/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz धनबाद में हो रहे कोयलाचोरी में अधिकारियों की मिली भगत की सीबीआई जाँच का कोर्ट के आदेश का सांसद ढुल्लु महतो ने किया स्वागत Jharkhand
धनबाद में हो रहे कोयलाचोरी में अधिकारियों की मिली भगत की सीबीआई जाँच का कोर्ट के आदेश का सांसद ढुल्लु महतो ने किया स्वागत


झा. डेस्क 

धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा कोयला के धंधे में धनबाद में पदस्थापित रहे पुलिस अधिकारियों की भूमिका की सीबीआई जांच का स्वागत किया है. साथ ही कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में ही होनी चाहिए.

 सांसद ढुल्लू महतो ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बीतचीत कर रहे थे. जहां उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला सत्य की जीत है. साथ ही उन्होंने दोषी अगर कोई पुलिस अधिकारी साबित होता है तो उसे कठोर सजा दी जाय.

सांसद ढुल्लू महतो अरबों रूपये की वसूली का आरोप लगाया

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि वे इसके लिए लगातार वे प्रयासरत थे. धनबाद के पूर्व पुलिस अधिकारी के कार्यकाल में अवैध खनन में अरबों रुपये की लूट और वसूली हुई. सैकड़ों लोगों की जान गयी. इसके लिए तत्कालीन अधिकारी जिम्मेदार हैं. 

उन्होंने कोर्ट से मांग किया है कि जिन लोगों के कारण इतनी मौत हुई उन्हें फांसी सजा दी जाए. उन्होंने बताया कि सरकार को इस मुद्दे पर दर्जनों बार पत्राचार किया गया. लेकिन, कार्रवाई के बजाय उस ऐसे लोगों को प्रोन्नति दी जाती रही. अब न्यायालय से ही उम्मीद है. 

इसके अलावे कई गंभीर आरोप भी लगाये. साथ ही कहा कि सत्ताधारी दल का एक नेता पूर्व पुलिस अधिकारी से सांठ-गांठ कर अपने यहां अवैध लोहा, कोयला गिरावा कर कारोबार करता रहा. ऐसे नेताओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

सीएम से कहा चाहे तो आप मेरा भी जाँच करा लें 

सांसद ने कहा कि झामुमो वाले कहते हैं कि हेमंत है तो हिम्मत है. उन्होंने बाघमारा विधायक रहते हुए कई बार सदन में कोयला चोरी, अवैध वसूली का मुद्दा उठाया. उन्होंने राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वो चाहे तो मेरे खिलाफ जांच करा लें. उनके खिलाफ कई झूठे मुकदमा हुए. लेकिन, आर्थिक अपराध का कोई मुकदमा नहीं हुआ है. प्रेस वार्ता में उनके साथ भाजपा नेता संजीव अग्रवाल, संजय झा, नितिन भट्ट, मिल्टन पार्तसारथी भी मौजूद थे.

चुनाव आयोग ने मंजूनाथ भजंत्री को रांची के डीसी के रूप में निर्वाचन पदाधिकारी बनाये जाने को हाईकोर्ट के फैसले का उल्लंघन बताया

झा. डेस्क 

रांची : चुनाव आयोग ने मंजूनाथ भजंत्री को रांची डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित करने के आदेश को हाईकोर्ट के फैसले का उल्लंघन बताया है. आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर छह दिसंबर, 2021 के आदेश का अनुपालन करने का कहा है. 

साथ ही 15 दिनों में कार्रवाई रिपोर्ट आयोग को भेजने का आदेश दिया. 

आयोग ने छह दिसंबर, 2021 को आदेश जारी कर देवघर के तत्कालीन उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को पद से हटाने, विभागीय कार्यवाही करने और आयोग की अनुमति के बिना चुनाव कार्य से जुड़े पद पर पदस्थापित नहीं करने का आदेश दिया था.

 पत्र में क्या है..?

चुनाव आयोग बनाम मंजूनाथ भजंत्री व अन्य के मामले में मुख्य सचिव को यह पत्र लिखा गया है. कहा गया है कि मधुपुर उप चुनाव में तत्कालीन उपायुक्त द्वारा आयोग के वोटर टर्न आउट एप और प्रेस कांफ्रेंस में अलग अलग आंकड़ा पेश किये जाने की वजह से उन्हें 26 अप्रैल 2021 को उपायुक्त के पद से हटा दिया गया था. 

चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद सरकार ने उन्हें फिर से देवघर उपायुक्त के पद पर पदस्थापित करने का आदेश दिया था. इसके करीब छह महीने बाद मुख्य निर्वाची अधिकारी (सीइओ) ने आयोग को रिपोर्ट भेज कर यह जानकारी दी कि उपायुक्त ने चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

आयोग ने उपायुक्त से मांगा था स्पष्टीकरण

चुनाव आयोग ने इस पर उपायुक्त से स्पष्टीकरण पूछा. जवाब संतोषप्रद नहीं होने की वजह से छह दिसंबर, 2021 को आयोग ने उपायुक्त को हटाने और भविष्य में आयोग की अनुमति के बिना चुनाव से जुड़े काम में पदस्थापित नहीं करने का आदेश दिया. पर सरकार ने उन्हें पद से नहीं हटाया. 23 दिसंबर, 2021 को कार्मिक विभाग की ओर से आयोग के एक पत्र लिख कर कहा गया कि आयोग अपना आदेश वापस ले, क्योंकि आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस तरह का आदेश देने का अधिकार आयोग को नहीं है. इस तरह के आदेश से राज्य की संप्रभुता प्रभावित होती है.

चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर मांगी थी राय

मुख्य सचिव के राज्य से बाहर होने के आधार पर कार्मिक ने यह पत्र लिखा था. आयोग ने 15 दिसंबर, 2022 को पत्र भेज कर इस मामले में मुख्य सचिव की राय मांगी, जो नहीं मिली. 26 दिसंबर को मंजूनाथ भजंत्री से जिला निर्वाचन पदाधिकारी का काम वापस लेते हुए डीडीसी को सौंप दिया गया. इस बीच मंजूनाथ भजंत्री ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर (5716/22) चुनाव आयोग के छह दिसंबर 2021 के आदेश को चुनौती दी. इसमें चुनाव आयोग के आदेश के नियम विरुद्ध बताया गया.

हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग के आदेश को बताया था सही

सिंगल बेंच ने सुनवाई के बाद भजंत्री की याचिका को स्वीकार कर लिया. इस फैसले के खिलाफ चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट में एलपीए (244/24) दायर की. हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद 30 सितंबर 2024 को अपना फैसला सुनाते हुए चुनाव आयोग के आदेश को सही करार दिया. न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि आयोग का निर्देश मानना राज्य के लिए बाध्यकारी है. आयोग का आदेश नहीं मानना संविधान के मूल ढांचे पर प्रहार करने जैसा है.

चुनाव आयोग ने मंजूनाथ भजंत्री को रांची के डीसी के रूप में निर्वाचन पदाधिकारी बनाये जाने को हाईकोर्ट के फैसले का उल्लंघन बताया


झा. डेस्क 

रांची : चुनाव आयोग ने मंजूनाथ भजंत्री को रांची डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित करने के आदेश को हाईकोर्ट के फैसले का उल्लंघन बताया है. आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर छह दिसंबर, 2021 के आदेश का अनुपालन करने का कहा है. 

साथ ही 15 दिनों में कार्रवाई रिपोर्ट आयोग को भेजने का आदेश दिया. 

आयोग ने छह दिसंबर, 2021 को आदेश जारी कर देवघर के तत्कालीन उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को पद से हटाने, विभागीय कार्यवाही करने और आयोग की अनुमति के बिना चुनाव कार्य से जुड़े पद पर पदस्थापित नहीं करने का आदेश दिया था.

 पत्र में क्या है..?

चुनाव आयोग बनाम मंजूनाथ भजंत्री व अन्य के मामले में मुख्य सचिव को यह पत्र लिखा गया है. कहा गया है कि मधुपुर उप चुनाव में तत्कालीन उपायुक्त द्वारा आयोग के वोटर टर्न आउट एप और प्रेस कांफ्रेंस में अलग अलग आंकड़ा पेश किये जाने की वजह से उन्हें 26 अप्रैल 2021 को उपायुक्त के पद से हटा दिया गया था. 

चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद सरकार ने उन्हें फिर से देवघर उपायुक्त के पद पर पदस्थापित करने का आदेश दिया था. इसके करीब छह महीने बाद मुख्य निर्वाची अधिकारी (सीइओ) ने आयोग को रिपोर्ट भेज कर यह जानकारी दी कि उपायुक्त ने चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

आयोग ने उपायुक्त से मांगा था स्पष्टीकरण

चुनाव आयोग ने इस पर उपायुक्त से स्पष्टीकरण पूछा. जवाब संतोषप्रद नहीं होने की वजह से छह दिसंबर, 2021 को आयोग ने उपायुक्त को हटाने और भविष्य में आयोग की अनुमति के बिना चुनाव से जुड़े काम में पदस्थापित नहीं करने का आदेश दिया. पर सरकार ने उन्हें पद से नहीं हटाया. 23 दिसंबर, 2021 को कार्मिक विभाग की ओर से आयोग के एक पत्र लिख कर कहा गया कि आयोग अपना आदेश वापस ले, क्योंकि आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस तरह का आदेश देने का अधिकार आयोग को नहीं है. इस तरह के आदेश से राज्य की संप्रभुता प्रभावित होती है.

चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर मांगी थी राय

मुख्य सचिव के राज्य से बाहर होने के आधार पर कार्मिक ने यह पत्र लिखा था. आयोग ने 15 दिसंबर, 2022 को पत्र भेज कर इस मामले में मुख्य सचिव की राय मांगी, जो नहीं मिली. 26 दिसंबर को मंजूनाथ भजंत्री से जिला निर्वाचन पदाधिकारी का काम वापस लेते हुए डीडीसी को सौंप दिया गया. इस बीच मंजूनाथ भजंत्री ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर (5716/22) चुनाव आयोग के छह दिसंबर 2021 के आदेश को चुनौती दी. इसमें चुनाव आयोग के आदेश के नियम विरुद्ध बताया गया.

हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग के आदेश को बताया था सही

सिंगल बेंच ने सुनवाई के बाद भजंत्री की याचिका को स्वीकार कर लिया. इस फैसले के खिलाफ चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट में एलपीए (244/24) दायर की. हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद 30 सितंबर 2024 को अपना फैसला सुनाते हुए चुनाव आयोग के आदेश को सही करार दिया. न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि आयोग का निर्देश मानना राज्य के लिए बाध्यकारी है. आयोग का आदेश नहीं मानना संविधान के मूल ढांचे पर प्रहार करने जैसा है.

झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता,17 पुलिसकर्मियों की मौत के गुनाहगार नक्सली को धर दबोचा, भारी मात्रा में हथियार बरामद


झारखंड डेस्क 

गुमला। झारखंड पुलिस को नक्सल आपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 17 पुलिसकर्मियों की मौत के गुनाहगार नक्सली को धर दबोचा है। खूंखार नक्सली का नाम रंथु उरांव उर्फ गुरुचरण है।

पकड़े गए नक्सली कोयल शंख जोन का सबजोनल कमांडर है, जिस पर पुलिस ने छह लाख रुपये का इनाम रखा है। रंथु उरांव उर्फ गुरुचरण के साथ पांच हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रंथु उरांव गुमला, लोहरदगा व लातेहार जिला में 77 नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है।

दरअसल गुमला के हरिनाखाड़ व आंजन के घने जंगलों के बीच भाकपा माओवादी के नक्सली घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई। क्यूआरटी टीम का गठन किया गया और आंजन जंगल में दो बाइक में तीन संदिग्धों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस को देखकर बाइक में बैठे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. 

पुलिस ने पीछा किया और जवाबी कार्रवाई की और नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को इन तीनों से पूछताछ के बाद हरिनाखाड़ में छिपाकर रखे हुए हथियार मिला. साथ ही दो और नक्सलियों को पकड़ा गया। नक्सलियों की निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार, गोली व आइइडी बम बरामद हुआ है। 

गिरफ्तार नक्सलियों में सबजोनल कमांडर कुल्ही गुमला निवासी रंथु उरांव उर्फ गुरुचरण, कतरी महुआटोली के जयशंकर महतो, भरनो थाना के खरका अमलिया के रोहित उरांव, कुटमा कुरूमगढ़ के राजू अहीर उर्फ राजू गोप, कुटमा कुरूमगढ़ के सुलेंद्र मुंडा है। वहीं पुलिस ने नक्सलियों की निशानदेही पर ही जंगल में चार आइइडी बम को निष्क्रिय कर दिया। वहीं एक कारबाईन, तीन रायफल, तीन देशी कटटा, 137 गोली, भाकपा माओवादी का पर्चा पांच मोबाइल दो बाइक बरामद किया है.

कांग्रेस नेता अशोक प्रकाश लाल एवं पूर्व मंत्री स्व. ओपी लाल की धर्म पत्नी का निधन, अंतयेष्टि आज


झा. डेस्क 

धनबाद : अविभाजीत बिहार सरकार में रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय ओपी लाल की धर्मपत्नी व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रकाश लाल की माता शोवा देवी (उम्र 85 वर्ष का) गुरुवार रात 9:00 बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया. पूर्व मंत्री की पत्नी शोवा देवी अपने पीछे चार पुत्र सुनील श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव पुत्री अनीता श्रीवास्तव सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गयीं. 

ओपी लाल की पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार दिन 12 बजे कतरास लिलौरी मंदिर श्मशान घाट मंदिर में किया जाएगा. 

उनके निधन पर पूर्व विधायक जलेश्वर महतो, वियाडा पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, कांग्रेसी नेता रणधीर ठाकुर, डॉ उमाशंकर सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है.

भाजपा में कंफ्यूजन नहीं है, झारखंड में रघुवर दास की वापसी की अटकलों पर बोले निशिकांत दुबे

झारखंड डेस्क 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल हैं। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता रघुवर दास की झारखंड की सियासत में वापसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।

दरअसल भाजपा झारखंड के चुनाव सह प्रभारी आसाम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की बीते शुक्रवार को भुवनेश्वर राजभवन में रघुवर दास से मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद रघुवर दास दिल्ली रवाना हो गए थे। दिल्ली में रघुवर दास की राष्ट्रीय नेताओं के साथ मेल-मुलाकात की चर्चाएं थीं।

कयास लगाए जाने लगे थे कि राज्यपाल पद से रघुवर दास का इस्तीफा लिया जा सकता है। इन अटकलों के बीच भाजपा के कद्दावर नेता सांसद निशिकांत दुबे का बयान सामने आया है। सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि भाजपा में कोई कन्फ्यूजन नहीं है। 

केंद्रीय नेतृत्व ने रघुवर दास को उड़ीसा का राज्यपाल बनाया है। पहली बार उड़ीसा में अपने दम पर हमारी सरकार बनी है।रघुवर दास को झारखंड सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष रहने के कारण बहुत अनुभवी हैं, इसलिए वह उड़ीसा में नई सरकार को मार्ग दर्शन देते रहेंगे। 

इस बीच हिमंता बिश्वा सरमा ने कहा कि यदि भाजपा झारखंड में सत्ता में आती है तो वह राज्य के कोल्हान और संथाल परगना प्रमंडलों में एनआरसी लागू करेगी।झारखंड में भाजपा की सरकार आने के बाद गरीबों के लिए 5 लाख मकान बनाए जाएंगे।

जयराम महतो ने विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट की जारी, जानने के लिए पढ़िए कौन होंगे कहा से उम्मीदवार*

झारखंड डेस्क रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का भले ही अभी ऐलान नहीं हुआ हो, लेकिन प्रत्याशियों के ऐलान का दौर शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जयराम महतो की पार्टी ने जारी की है। जेएलकेएम ने 6 विधानसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। दावा है कि जयराम महतो इस बार 60 से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकते हैं। र डुमरी से खुद जयराम महतो चुनाव लड़ेंगे। वहीं जमुआ से रोहित कुमार दास, राजमहल के मोतीलाल सरकार, तमाड़ से दयमंत्री मुंडा, सरायकेला से प्रेम मार्डी और छतरपुर से प्रीति राज को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जयराम महतो ने जहां से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, वहां झामुमो की बेबी देवी विधायक है। हेमंत कैबिनेट में मंत्री बेबी देवी के पति टाइगर जगरनाथ महतो की ये पारंपरिक सीट कही जाती है। जाहिर है जयराम महतो की दावेदारी से झामुमो की मुश्किलें बढ़ सकती है।
मौसम :कल से फिर बदलेंगी मौसम, तापमान में होगी गिरावट, कहीं कहीं बारिश की संभावना

रांची। झारखंड का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। कल यानी 4 अक्‍टूबर से तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। यह जानकारी  रांची मौसम केंद्र ने दी।

मौसम केंद्र के अनुसार राज्‍य में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले 3 दिन इसमें धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।

कल कहीं-कही बारिश

केंद्र के अनुसार 4 से 6 अक्‍टूबर, 2024 तक राज्‍य में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात होने की आशंका है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसे लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
लिन्डसे क्लब द्वारा महालया पर नृत्य नाटिका "माटीर दुर्गा" का मंचन

धनबाद : बुधवार की शाम महालय के अवसर पर लिन्डसे क्लब एव लाइब्रेरी द्वारा "माटीर दुर्गा" सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता उनकी पत्नी मिली दत्ता एव विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर टेक्निकल, बीसीसीएल एम के रमैया एवं उनकी पत्नी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

उद्घाटन समारोह में मंच पर लिन्डसे क्लब के अध्यक्ष अमलेन्दु सिन्हा, सचिव सलिल विश्वास, पूर्व सचिव डॉक्टर दीपक सेन , देवजानी विश्वास,शर्मिला सिन्हा, अरुण बनर्जी, विकास कांति खां व अन्य उपस्थित हैं।

माटिर दुर्गा गीतिनाट्य में दुर्गा पूजा की कहानी के साथ चंद बुरे लोगों के द्वारा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को दर्शाया गया है और समाज द्वारा इसका विरोध भी दर्शाया गया है जो कहीं ना कहीं वर्तमान स्थिति से मेल खाती है।

मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि सहित सभी अतिथियों एवं दर्शकों ने इस कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा किया गया।

नृत्य नाटिका में छोटे बड़े कलाकार मिलाकर लगभग पचहत्तर कलाकारों ने भाग लिया।

अपने भाषण में क्लब के अध्यक्ष इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समाज को आईना दिखाने की आवश्यकता पर जोर दिया, तथा सचिव ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कलाकारों के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

सांसद प्रतिनिधि की पहल से 5 वर्षों बाद नसीब हुआ पीने का पानी

धनबाद : नवरात्रि की पहली पूजा में जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान दिया गया। पिछले 5 सालों से कतरास सब्जी पट्टी रोड के लोगों को माडा द्वारा सप्लाई पीने का पानी नहीं मिल पा रही थी इसकी सूचना पिछले सप्ताह धनबाद के सांसद प्रतिनिधि  शत्रुघ्न महतो को दी गई।

सूचना मिलते ही उन्होंने वहां पहुंचकर स्थानीयों लोगों से मिलकर  वादा किया था कि दुर्गा पूजा से पहले आप लोगों को पानी मिलेगा आज वह वादा एक सप्ताह भी नहीं बीता की पूरा हो गया.

उसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने शरद दा को बुलाकर फूलों की माला एवं मिठाई खिलाकर उनका बहुत-बहुत धन्यवाद‌ दिया.

वहां मौजूद महिलाओं ने कहा कि हम लोगों के लिए देवदूत के रूप में हैं इस दुर्गा पूजा में अपने हम लोगों को पानी उपलब्ध करा कर  खुशी दी है.इसके लिए आभार प्रकट किया हैं‌।