प्रिया मौर्या के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अयोध्या में निकाला गया कैंडल मार्च
अयोध्या धाम । प्रिया मौर्या के दोषियों को सजा दिलाने के लिए अयोध्या में आज जनप्रतिनिधियों और मौर्य समाज के लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकालते हुए महामहिम राज्यपाल को संबोधित जिला मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन गया । बताते चले कि उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर के साहबपुर थाना किशनपुर की निवासी प्रिया मौर्या पुत्री राजू मौर्य जो सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज खरगपुर फतेहपुर में कक्षा 12 छात्रा थी । स्कूल बस से विद्यालय जाते समय स्कूल बस कंडक्टर के द्वारा छेड़खानी व उत्पीड़न किया जा रहा था ।
जिसकी शिकायत पिता के माध्यम से प्रधानाचार्य से की प्रधानाचार्य के द्वारा पिता के साथ भी गाली गलौज करते हुए अपमानित किया गया जिस पर प्रिया मौर्य ने प्रधानाचार्य से अपमानित करने का कारण पूछा तो प्रधानाचार्य ने प्रिया मौर्या को स्कूल प्रधानाचार्य व स्टाफ के द्वारा मारा पीटा गया। पिता को अपमानित देखकर प्रिया मौर्या ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद कर जान दे दी ।
इस पूरी घटना में विद्यालय प्रधानाचार्य और संपूर्ण प्रबंधतंत्र जिम्मेदार है और अभी तक प्रधानाचार्य व जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई । जिससे नाराज होकर मौर्य समाजऔर पीडीए के लोगों ने बिटिया को न्याय दिलाने के लिए गांधी पार्क से रिकाबगंज होते हुए गांधी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला । प्रदेश की महामाहिम राजपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या को सौंपते हुए मांग किया कि दिवंगत प्रिया मौर्या को न्याय दिलाया जाय।
इस कैंडल मार्च में बलराम मौर्य प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी ,अवधेश यादव पूर्व प्रत्याशी स्नातक खंड निर्वाचन गोरखपुर फैजाबाद समाजवादी पार्टी,रवि प्रकाश कुशवाहा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी झांसी बहुजन समाज पार्टी , विकास मौर्य जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी , डाक्टर बाबूराम मौर्य जिला सलाहकार जाप , गंगाराम मौर्य, तिलकराम प्रजापति , कमल मौर्य, चंदन गौतम , सुरेश मौर्य , लकी मौर्य मनोज मौर्य, सुरेश मौर्य , ओमप्रकाश सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
Oct 03 2024, 19:34