/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz गॉधी जी व शास्त्री जी के जीवन आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि: जिलाधिकारी Bahraich1
गॉधी जी व शास्त्री जी के जीवन आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि: जिलाधिकारी

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। गॉधी जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुई जिलाधिकारी मोनिका रानी ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती की शुभकामनाएं एवं बधाई देते कहा कि गॉधी जी व शास़्त्री जी के सत्य और अहिंसा पर आधारित विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाई-चारा तथा सर्वधर्म संभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा हमें महात्मा गॉधी जी से मिलती है। मोनिका रानी ने सभी का आहवान किया कि किसी दूसरे की आलोचना किये बिना हम जहॉ पर भी हैं, अपने कर्तव्यों का निर्वहन भली प्रकार से करें यही देश के शहीदों को सच्ची श्रृद्वांजलि होगी। डीएम ने कहा कि हमें गॉधी जी व शास्त्री जी के आदर्शों का संकल्प लेकर पूरी जिम्मेदारी के साथ देश की उन्नति के लिए कार्य करना होगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय शर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल, प्रशिक्षु पीसीएस अंजली यादव, ईदगाह के इमाम मौलाना वलीउल्लाह, फादर प्रकाश सौरंग, सेनानी परिषद के करमवीर सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। वक्तागण ने कहा कि हमें अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की प्रेरणा गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन से मिलती है। वक्ताओं ने कहा कि 02 अक्टूबर ऐसी तिथि है जिस दिन देश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व की दो महान विभूतियांे महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिवस है।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित व सेनानी वीरांगना श्रीमती कबूतरी देवी, चन्द्रकान्ती, कर्मवीर सिंह एडवोकेट, राजू मिश्रा, वेद प्रकाश सिंह, अजय कुमार सिंह, जमीला, मो. तारिक बेग, सरदार आंेकार सिंह, मनोज अग्रवाल, गिरीश चन्द्र, अशोक कुमार अग्रवाल, शिव शंकर व अमरनाथ अग्रवाल को पुष्पगुच्छ, मिष्ठान व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। अभियान अन्तर्गत गुड वर्क के लिए रवि चन्द्र शर्मा व अश्वनी कुमार को भी सम्मानित किया गया तथा क्षय रोग से ग्रसित 15 बच्चों को पोषण किट का वितरण भी किया गया। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु राज्य स्तरीय आनलाइन पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता 1.0 के विजेताओं मुकेश कुमार, प्रेम प्रकाश, मंसूर अहमद व सलमा बेगम को पेन ड्राईव, प्रभात कुमार श्रीवास्तव को स्मार्ट फोन व ओंकार नाथ पावर बैंक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

इसके अलावा क्षय रोग नियंत्रण अभियान अन्तर्गत टी.बी. मुक्त हुए जिले के 15 ग्रामों भैंसाही, भैसहा, गुन्दौरा, उमरी दहलो, खुजकीपुर, विश्वनाथ गांव, परिणामपुर, जलालपुर बसहिया, सुल्ताना माफी बनिहारी, भदवानी, बहोरवा, दूसरा पारा, करीडीहा व परसिया पण्डित के ग्राम प्रधानों कांस्य मोमेन्टों तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान कवियों एवं शायरों लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी ‘मृदुल,’ अल्लन बहराइची, नज़र बहराइची व रईस सिद्दीकी द्वारा काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गईं। जबकि भानू जायसवाल द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। डा. वेद मित्र शुक्ल ने बॉसुरी वादन कर गांधी जी के प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम’’ को प्रस्तुत किया। डीएम द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाली माण्टेसरी स्कूल की छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

इससे पूर्व जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया तदोपरान्त अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों व संभ्रान्तजन के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में गॉधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात डीएम ने अधिकारियों व अन्य के साथ त्रिमूर्ति स्थल पर जाकर माल्यार्पण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मी संदीप मिश्र ने किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह व कलेक्ट्रेट एवं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।

बहराइच सांसद और सदर विधायक ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का किया शुभारंभ

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा उद्घाटन समारोह इन्दिरा गांधी स्टेडियम बहराइच में मुख्य अतिथि डॉ आनन्द गौड़ सांसद बहराइच के द्वारा शुभारंभ किया गया व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री अनुपमा जयसवाल सदर विधायक बहराइच जिन्होंने आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी को माल्यार्पण कर कहा गांधी जी हमारे आदर्श हैं हमारे प्रेरणा है हम सभी को उनके आदर्शों पर चलना है, स्वच्छ भारत मीशन को लेकर चलना है।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का कार्यक्रम को संबोधित किया गया कार्यक्रम के संबोधित के तत्पश्चात सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को लेकर वहांन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और बहराइच में यातायात को लेकर लोगों को जागरूक किया गया जिससे दुर्घटना कम होने की संभावना हो सके। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जय प्रकाश अवस्थी व कार्यक्रम का आयोजन बाबू खान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक संभागीय अधिकारी ओपी सिंह, पीटीओ अवध राज गुप्ता, रीजनल आॅफिसर प्रदीप कुमार एवं आदि लोग मौजूद रहे।

चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों में आयोजित होंगी ग्राम चौपाल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सुखेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश के चकबन्दी आयुक्त भानुचन्द्र गोस्वामी एवं जिलाधिकारी मोनिका रानी के आदेश पर चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों में ग्राम वासियों की चकबन्दी सम्बन्धी समस्याओं की सुनवाई एवं निस्तारण हेतु माह अक्टूबर में निर्धारित रोस्टर के अनुसार ग्राम चौपाल का आयोजन होगा। श्री सिंह ने बताया कि मुख्य राजस्व अधिकारी/उपसंचालक चकबन्दी देवेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल में एस.ओ.सी. सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहकर ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान कराएंगे।

नन्हे मुन्ने हाथों ने दिखाया कमाल दो सगे भाइयों ने मिलकर बना डाली मां दुर्गा की प्रतिमा

महेश चंद्र गुप्ता

उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़खड़िया के अंतर्गत आने वाले मोहरवा गांव में दो सगे भाई राजेश उम्र 13 वर्ष और श्लोक उम्र 11 वर्ष पुत्र आसाराम ने अपने घर पर आगामी दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर मां दुर्गा व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा बनाई है जिसके सजावट व पेंटिंग का काम लगातार जारी है मां कन्यावती ने बताया बच्चे पिछले 4 वर्षों से प्रतिमा बनाते आ रहे हैं पहले ये खेल-खेल में छोटी प्रतिमा बनाते थे लेकिन इस बार इनके द्वारा काफी बड़ी प्रतिमा बनाई जा रही है।

जिसे यह स्थापित कर विधि विधान से विसर्जित करेंगे इस दौरान मां ने बताया की प्रतिमा बनाने में आने वाला खर्च इनके बड़े भाई राजकुमार देते हैं जो बाहर मजदूरी करता है कलाकारी का प्रदर्शन करने वाला राजेश ने बताया कि वह कक्षा 8 में पड़ता है जबकि उसका भाई श्लोक 7 कक्षा छात्र है ।

पिछले कई दिनों से स्कूल से आने के पश्चात वह प्रतिमा बनाने का कार्य करते हैं राजेश ने बताया कि 5 साल पहले जब उसके और उसके छोटे भाई ने छोटी प्रतिमा बनाना चालू किया था प्रतिभा और नन्हे मुन्ने बच्चों ने काफी कम कीमत में बनाई है जबकि मार्केट में काफी ज्यादा कीमत पर प्रतिमा मिलती है।

प्रतिमा बनाने में दोनों सगे भाइयों ने किसी प्रकार के सांचे का इस्तेमाल नहीं किया है वही दोनों भाइयों के इतनी कम उम्र कलाकारी से की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

गांधी जयंती के अवसर पर कारिकोट मेला प्रांगण में चलाया गया साफ सफाई अभियान

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत विकासखंड में पूर्व के ग्राम पंचायत कारीकोट में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मां काली मंदिर के मेला मैदान और मंदिर प्रांगण की साफ सफाई की गई जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रीय पुरुष महिलाएं एवं बच्चों ने भाग लिया

इस दौरान मां कारीकोट मंदिर एवं मेला प्रबंधन ट्रस्ट के जंग हिंदुस्तानी ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर मेला प्रांगण और मंदिर परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया गया है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी संजय कुमार रहे

इस दौरान मुख्य अतिथि व डॉ जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया है इस दौरान थाना प्रभारी हरीश सिंह ,ग्राम प्रधान पार्वती देवी ,समाजसेवी डा जंग हिंदुस्तानी, प्रधान प्रतिनिधि केशव राम चौहान ,कौशल किशोर ,अभयजीत ,गिरधारी ,राम अवतार, राम आशीष ,पप्पू ,परमहंस मौर्य ,अनुज सिंह ,सोनू ,सरवन मोर्य के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे

संचारी रोगों से बचाव के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी: सांसद आनंद गौड़

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जनपद के सीएमओ सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद आनंद गौड़ ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने संचारी रोगों से बचाव के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया। सांसद आनंद गौड़ ने बताया कि संचारी रोग, जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और जापानी इंसेफलाइटिस, से बचने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि घरों के आसपास पानी जमा न होने दें, कूलरों और पानी के बर्तन हर सप्ताह साफ करें और मच्छरदानी का उपयोग करें।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी समन्वय बनाकर जनजागरूकता को बढ़ावा दें, जिससे लोग इन बीमारियों से बचाव के उपायों को अपनाएं।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार के इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने सामाजिक सहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया ताकि संचारी रोगों से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शर्मा ने अभियान के दौरान किए जाने वाले प्रमुख कार्यों की जानकारी दी। इनमें नियमित फॉगिंग, लार्वा सर्वेक्षण, जागरूकता रैलियां, स्कूलों में बच्चों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करना, और साफ-सफाई अभियान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनसहभागिता को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता रैलियों और प्रचार कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। आईसीडीएस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का संकल्प लिया।

यूनिसेफ के मंडलीय प्रतिनिधि ने संचारी रोगों से निपटने के लिए अपने तकनीकी सहयोग और जागरूकता सामग्री के वितरण की योजना की जानकारी दी। इसके अलावा, नगरपालिका की ओर से शहर के प्रमुख स्थानों पर फॉगिंग और कचरे के उचित निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे संचारी रोगों से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा, ष्साफ-सफाई के प्रति जागरूक होना और अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। अपने घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बचने के उपायों को अपनाएं। जनसहभागिता के बिना इस अभियान को सफल बनाना संभव नहीं है। उन्होनें लोगों को सुझाव दिया कि संचारी रोगों से बचाव हेतु घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें, साफ-सफाई का ध्यान रखें, मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी और रिपेलेंट्स का इस्तेमाल करें, कोई भी बुखार होने पर स्वयं दवा न लें , नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से उपचार कराएं, अप्रशिक्षित व्यक्ति से सलाह या दवा न लें।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रेम प्रकाश, डीसीपीएम मो. राशिद, मो. हारून सहित शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, यूनिसेफ, नगरपालिका, सूचना विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

बच्चों की प्रभात फेरी से होगा गांधी जयन्ती के कार्यक्रमों का श्रीगणेश

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। 02 अक्टूबर को गॉधी जयन्ती समारोह का शुुभारम्भ प्रातः 06ः30 बजे बच्चों की प्रभातफेरी से होगा और इन्दिरा स्टेडियम बहराइच से क्रास कंट्री दौड़ आयोजित की जायेगी। प्रातः 09ः00 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तत्पश्चात सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं के किसी बड़े कक्ष/हाल में महात्मा गॉंधी जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जायेगा तथा गोष्ठी आयोजित कर गांधी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला जायेगा। प्रातः 09ः00 बजे ध्वजारोहण के पश्चात गांधीवादी जीवन दृष्टि का प्रचार तथा गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए जातिगत भेद-भाव से ऊपर उठकर समाज में समता और समरसता लाने पर बल दिया जाये। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, महिला हेल्प लाइन, निराश्रित महिला पेंशन, मिशन शक्ति, महिला समूहों, बीसी सखी व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आदि योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को लाभान्वित कर आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय।

गॉंधी जयन्ती के अवसर पर प्रातः 10ः00 बजे जनपद के शहरी क्षेत्रों, नगर पंचायतों एवं गॉवों में अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मलिन बस्ती में सफाई एवं स्वच्छता के कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। प्रातः 10ः00 बजे कुष्ठ आश्रम/जिला चिकित्सालय में कुष्ठ रोगियों की पहचान, चिकित्सा एवं कल्याण सम्बन्धी कार्यक्रम, शिक्षण संस्थाओं में महात्मा गॉधी जी के जीवन से सम्बन्धित चित्रकला एवं उनके विचारों की प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा सत्य एवं अहिंसा का महत्व विषयक निबन्ध तथा गॉधी जी के विचारों की प्रासंगिकता विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रातः 10ः00 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम कक्ष में महात्मा गॉंधी जी के विचारों एवं आदर्शों के सम्बन्ध में विचार गोष्ठी तथा पीपल चौराहा स्थित श्री गॉधी आश्रम में चरखा द्वारा सूत कातने की प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण तथा खादी एवं अन्य स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन एवं उनके प्रयोग तथा बिक्री को प्रोत्साहित करने हेतु गोष्ठी आयोजित की जायेगी। गॉंधी जयन्ती के अवसर पर जेल में भी प्रेरणादायक कार्यकमों का आयोजन किया जायेगा।

गॉंधी जयन्ती के पुनीत अवसर पर ग्राम पंचायतों में गोष्ठी आयोजित होंगी जिसमें महात्मा गॉंधी जी के विचारों एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला जायेगा तथा विकास सम्बन्धी शासन की प्राथमिकताओं से जन-सामान्य को अवगत कराते हुए उन्हें अपेक्षित सहयोग के लिए प्रेरित किया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि तहसील व विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत किसी एक गॉव मंे आयोजित गोष्ठी में उप जिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी भी सम्मिलित होंगे। सुविधा को देखते हुए स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को भी कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जायेगा।

55 व्यक्तियों के बैंक खातों में भेजी गई रू. 41.15 लाख की सहायता राशि

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि विभिन्न आपदाओं अन्तर्गत जिले के 55 व्यक्तियों के बैंक खातों में रू. 41 लाख 15 हज़ार की धनराशि सम्बन्धित के बैंक खातों में 01 अक्टूबर 2024 को हस्तान्तरित की गई है। तहसील कैसरगंज अन्तर्गत नदी की कटान से हुई क्षति के दृष्टिगत 12 व्यक्तियों के बैंक खातों में गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 96,000=00, तहसील नानपारा अन्तर्गत नदी की कटान से हुई क्षति के दृष्टिगत 17 व्यक्तियों के बैंक खातों में गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 13,68,000=00, तहसील महसी अन्तर्गत नदी की कटान से हुई क्षति के दृष्टिगत 07 व्यक्तियों के बैंक खातों में गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 8,40,000=00 तथा तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत नदी की कटान से हुई क्षति के दृष्टिगत 06 व्यक्तियों के बैंक खातों में गृह अनुदान सहायता/अहैतुक सहायता के रूप में रू. 39,000=00 की धनराशि हस्तान्तरित की गई है।

इसी प्रकार तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत अन्य आपदा के सम्बन्ध में हुई क्षति के दृष्टिगत 03 व्यक्तियों के बैंक खातों में अहैतुक सहायता के रूप में रू. 13,00,000=00, तहसील कैसरगंज अन्तर्गत अन्य आपदा के सम्बन्ध में हुई क्षति के दृष्टिगत 02 व्यक्तियों के बैंक खातों में अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 4,65,000=00, तहसील महसी अन्तर्गत अन्य आपदा के सम्बन्ध में हुई क्षति के दृष्टिगत 06 व्यक्तियों के बैंक खातों में पशु/गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 57,500=00, तहसील नानपारा अन्तर्गत अन्य आपदा के सम्बन्ध में हुई क्षति के दृष्टिगत 01 व्यक्ति के बैंक खाते में गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 4,000=00 तथा तहसील बहराइच अन्तर्गत अन्य आपदा के सम्बन्ध में हुई क्षति के दृष्टिगत 01 व्यक्ति के बैंक खाते में गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 4,000=00 इस प्रकार कुल 55 व्यक्तियों के बैंक खातों में रू. 41 लाख 15 हज़ार की धनराशि हस्तान्तरित की गई है।

बहराइच: पुलिस विभाग के अभिनव प्रयोग से मिलने लगी जाम से निजात

महेश चंद्र गुप्ता

एसपी सिटी ने शहर के लोगों को जाम से निजात के लिए सुझाव दिया। जिसे पुलिस विभाग ने एक अक्टूबर से लागू कर दिया है। इस अभिनव प्रयोग से लोगों को पहले दिन जाम से निजात मिली। अब इसके हमेशा लागू होने पर ही लोगों को लाभ हो सकता है।

शहर के घंटाघर, पीपल तिराहा, छावनी बाजार मार्ग, चांदपुरा मार्ग समेत अन्य स्थानों पर काफी मात्रा में ई रिक्शा और टेम्पो का संचालन होता है। जिससे शहर के विभिन्न मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम की समस्या से निजात के लिए पुलिस विभाग ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय से मिलकर नया नियम बनाया।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने शहर के विभिन्न मार्गों पर सभी ई रिक्शा और टेम्पो न चलने का नियम बनाया। साथ इन वाहनों को निर्धारित रूट से आते हुए दूसरे रूट से जाने का नियम बनाया। इस नियम को एक अक्टूबर से लागू कर दिया गया है। इसका जायजा लेने के लिए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने शहर के घंटाघर और पीपल तिराहा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पहले दिन ही एसपी सिटी का नियम कारगर साबित हुआ है।

उन्होंने बताया कि अब इसी तरह वाहन का संचालन होगा। साथ ही ई रिक्शा और टेम्पो अपने मार्ग पर ही चलेंगे। उन्होंने कहा कि यदि नाबालिक रिक्शा चलाते मिले तो अभिभावक पर केस दर्ज किया जायेगा। इस दौरान एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा, सीओ सिटी रमेश कुमार पांडेय, कोतवाल नगर मनोज कुमार पांडेय समेत भारी मात्रा में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

भूमि सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण के लिए ग्रामों में आयोजित होगी ग्राम चौपाल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। मुख्य राजस्व अधिकारी/उप संचालक चकबन्दी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि शासन व जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर भूमि से सम्बन्धित मामलों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से उप संचालक चकबन्दी की अध्यक्षता में जनपद में वर्ष 2023 के पूर्व के अधिसूचित प्रत्येक ग्राम माह अक्टूबर 2024 में ग्राम चौपाल का आयोजित होगा। निर्धारित रोस्टर की जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि 04 अक्टूबर को तहसील पयागपुर के ग्राम गांगूदेवर, 07 को उधरना ठकुराईन, 14 को लख्खारामपुर, 16 को मानिकपुर कलां, 23 को राजापुर गिरन्ट में 24 अक्टूबर 2024, तहसील महसी के ग्राम मैकूपुरवा में 09 व बभनौटी उर्फ शहर गोलागंज में 21 अक्टूबर, तहसील कैसरगंज के मंझारा तौकली में 10 अक्टूबर व मीरपुर कोनिया में 28 अक्टूबर तथा तहसील नानपारा के ग्राम बेलामकन में 18 अक्टूबर 2024 को ग्राम चौपाल आयोजित होगी।