प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्वच्छता अभियान का किया भव्य शुभारंभ
अयोध्या।अयोध्या जिला के प्रभारी मंत्री/ मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग, उ०प्र० सूर्य प्रताप शाही जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी जी की 155वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 120वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत अमानीगंज विकासखंड/नगर पंचायत बवा मे कुमारगंज चौराहे पर वृहद सफाई अभियान का कार्यक्रम चलाया गया, साथ ही 30 से अधिक स्वच्छता वाहनों एवं 200 से अधिक स्वच्छता दूतों को नगर पंचायत कुमारगंज में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति संदेश प्रसारित करने के हेतु ई रिक्शा, मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अयोध्या वासियों से अपील की कि आज के पावन अवसर पर अपने आस-पास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा बनकर 'स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत' के निर्माण में सहभागी बनें।
तत्पश्चात मंत्री श्री सिंह ने स्वच्छता दिवस के अवसर पर पंचायतीराज विभाग द्वारा अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में आयोजित जनपद स्तरीय कार्यकम में सम्मिलित हुए, जहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को सुना गया।
मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य, अहिंसा एवं शांति के प्रतीक महात्मा गांधी जी एवं जय जवान जय किसान के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज अपने प्रभार जनपद अयोध्या स्थित अवध विश्वविद्यालय में आयोजित ‘‘जनयोजना अभियान 2024’’ (अपने क्षेत्र के समेकित विकास के लिए जन सहभागी वार्षिक कार्य योजनाएं तैयार किए जाने की प्रक्रिया) के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा सफाई कर्मियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया तथा उपस्थित गणमान्यजनों को देश को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने हेतु शपथ ग्रहण करायी।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, उप निदेशक पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, मंडलीय समन्वयक, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला समन्वयक, सभी ग्राम पंचायत से आए हुए सम्मानित प्रधान गढ़, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), खंड प्रेरक, सभी स्वच्छता दूत, पंचायत सहायक आदि उपस्थित रहे।
Oct 02 2024, 18:51