सफाई कर छात्रों व शिक्षकों ने दिया स्वच्छता का संदेश
कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में ह्लस्वच्छता ही सेवाह्व अभियान अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में समस्त महाविद्यालयों, छात्रावासों एवं गोद लिए गांवों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने साफ-सफाई की। सफाई अभियान में एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।
कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में कृषि महाविद्यालय द्वारा गोद लिए लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों में रावे के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। गोकुला, डोभियारा, बवां, अकमा, बरई पारा, शिवनाथपुर, पिठला, जोरियम, हलियापुर आदि गांवों में घर-घर जाकर छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया। बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर लोगों को जागरूक किया वे अपने घरों एवं आस-पास के जगहों पर पानी एकत्रित न होने दें। इस दौरान छात्रों ने स्वच्छता के नारे भी लगाए और ग्रामीणों से एक जुट होकर साफ-सफाई एवं अपने चारों तरफ के वातावरण को स्वच्छ रखने की भी अपील की।
वहीं दूसरी तरफ विभिन्न महाविद्यालयों व छात्रावासों में भी सफाई अभियान चलाया गया। मंदाकिनी, राप्ती, गोमती एवं निरंजना महिला छात्रावासों में सफाई अभियान चला। छात्रवास अधीक्षक डा. साधना सिंह व डा. विभा परिहार के नेतृत्व में छात्राओं ने छात्रावासों में झाड़ू लगाए साथ ही बाहर में घासों की साफ-सफाई की। छात्राओं ने पेड़-पौधों की सुरक्षा के लिए थाले बनाए और पानी दिया। इस मौके पर डा. रमेश सिंह, डा. एस.सी विमल, डा. सीताराम मिश्रा, डा. आर.एन केवट, डा. नीरज यादव, डा. आर.के यादव, डा. दिवाकर सिंह, डा. पीयूषा सिंह, डा. एन. आर. मीना, डा. सुप्रिया, डा. राजबहादुर सहित एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Oct 01 2024, 19:01