मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना को लेकर बैठक हुई सम्पन्न, डीएम ने दिए निर्देश
पंकज कुमार श्रीवास्तव
कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत नगरीय निकायों में सेवाएं एवं अवस्थापना के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त ईओ से कहा कि वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत ऐसा खाका तैयार किया जाये, जिसमें जनता के लिये विकास और सुविधाओं की कसौटी में खरा बन सके।
इस योजना का विजन ही है कि किसी के घर में गंदा पानी न जाए, सीवर सिस्टम हो, प्रकाश की व्यवस्था, ग्रीन एरिया डेवलप, पार्कों की स्थापना, लोगों के टहलने एवं घूमने के लिये बेहतर स्थल आदि कार्यों को धरातल में उतारने हेतु ओपन माइंड के साथ कार्य करना होगा। उन्होनें नगर पालिका आफिस की नई बिल्डिंग बनाये जाने के संबंध में अधिशासी अधिकारी कन्नौज को निर्देश दिये कि जमीन का चिन्हांकन कर शीघ्र कार्ययोजना बनायी जाए। कहा कि मल्टी स्टोरी में भव्य/मॉर्डन आफिस बनायें, जिसमें बच्चों के खेलने की सुविधायें, बोर्ड मीटिंग हाल, स्टडी हॉल, आदि सभी सुविधायें उपलब्ध हो और आफिस के चारों ओर खुला स्पेस हो।
जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि जो भी कार्य किये जायें प्रशासनिक, सामाजिक और सांस्कृतिक तीनों ही स्वरूपों में निखार आ सके। कहा कि बारात घर बनाये जाने हेतु ऐसी जमीन चिन्हित करें, जहां लोग आसानी से आ जा सके और घनी आबादी से दूर हो। बारात घर को ओपेन स्पेश के साथ तैयार किया जाये। उन्होनें कहा कि डिजिटल लाईब्रेरी, कैफे, ओपन जिम, आडोटोरियम, मिनी स्टेडियम, महिला एवं वृद्वजनों के बैठने का स्थान, पार्क, आदि पब्लिक प्लेस के बेहतर कार्य की कार्ययोजना बनाकर कार्य शुरू किये जाएं। हमें जनपद को एडवांस लेवल पर ले जाना है, जिसमें सभी प्रकार की सुविधायें हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Oct 01 2024, 16:22