योग के प्रति जागरूक करने हेतु प्रातः काल प्रभात फेरी निकाली
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ/ मुजफ्फरनगर । भारतीय योग संस्थान नई दिल्ली की पंजीकृत शाखा की इकाई जानसठ भारतीय योग संस्थान के द्वारा लोगों को योग के प्रति जागरूक करने हेतु प्रातः काल प्रभात फेरी निकाली।
मंगलवार को कस्बे में भारतीय योग संस्थान के द्वारा योग के प्रति जागरूक किया तथा भारतीय योग संस्थान का बैनर तले प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी सुबह मौहल्ला हुसैनपुर स्थित नगर पंचायत धर्मशाला में चल रहे योग केंद्र से प्रारंभ होकर रैली जानसठ के मुख्य मार्ग झंडा चौक खंड विकास से होते योग के नारों के साथ निकली गई,करेंगे योग रहेंगे।
निरोग स्वास्थ्य के लिए योग है जरूरी तभी रहेगी काया निरोगी आदि लगाकर लोगों को जागरूक किया गया इस अवसर पर जिला प्रधान शीशपाल के द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया और कहा गया कि स्वस्थ जीवन अमूल्य है सुख आनंद की प्राप्ति के लिए निरोगी काया होना बहुत ही जरूरी है योग करने से सभी दुखों का निवारण होता है। इस दौरान राजस्व विभाग से सेवानिवृत सूरजभान अमीन ने जानकारी देते हुए बताया की कस्बे में स्थित धर्मशाला में प्रतिदिन प्रातः कालीन 5:15 से 6:15 तक योग साधना निशुल्क कराई जा रही है जहां योग साधक साधना कर स्वास्थ्य प्राप्त कर रहे हैं ।
लोगों को योगक प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से योग संस्थान की ओर से आज प्रभात फेरी निकाली गई है इस दौरान मुख्य रूप से प्रभात रैली में राजस्व विभाग से सेवानिवृत सूरजभान अमीन, राजीव वर्मा ,नेत्रपाल कश्यप, यशवंत एडवोकेट, तेजपाल सिंह, मामचंद ,वीरपाल, बबलू प्रजापति ,जगतपाल सैनी ,अमन वालिया, रमेश पेंटर ,धन प्रकाश, जय किरण ,डॉक्टर राजपाल, कृष्णपाल ,मुकेश, बिट्टू आदि साधक उपस्थित रहे।
Oct 01 2024, 16:07