आत्म निर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
![]()
अरविन्द सैनी
खतौली मुजफ्फरनगर। चौधरी हरबंश सिंह कन्या डिग्री कॉलेज आत्मनिर्भर भारत" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भरता के महत्व से अवगत कराना और देश के विकास में आत्मनिर्भरता की भूमिका को समझाना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजय जनमेजय, संपादक, अमीबा पत्रिका, ने शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने आत्मनिर्भरता की महत्वपूर्णता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह व्यक्तिगत और राष्ट्रीय विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वे आत्मनिर्भर बनने के लिए नए कौशल सीखें और खुद की क्षमताओं को पहचानें।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सारिका शर्मा ने भी आत्मनिर्भरता के महत्व पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, "आत्मनिर्भरता केवल एक विचार नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो हमारे देश को आत्म-सम्मान और सशक्तिकरण की ओर ले जाता है। हमें अपने जीवन के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए, चाहे वह शिक्षा हो, रोजगार हो, या आर्थिक स्वतंत्रता। आत्मनिर्भरता से ही हम समाज और राष्ट्र को सशक्त बना सकते हैं।"
प्राचार्या ने यह भी बताया कि महाविद्यालय छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों और कार्यशालाओं का आयोजन करता रहा है, जिससे छात्राएं न केवल अपने अकादमिक जीवन में, बल्कि भविष्य में भी आत्मनिर्भर बन सकें।
प्रतियोगिता में विभिन्न छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवक्ता श्री मति अनुराधा तंवर ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया । शिक्षकगण और अन्य अतिथिगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।





आशीष कुमार
अरविन्द सैनी






Oct 01 2024, 11:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k