कन्नौज नवाब सिंह यादव रेप मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव को लेकर डीएम से मिले वकील
![]()
पंकज कुमार श्रीवास्तव
कन्नौज जिले मे नाबालिक किशोरी दुष्कर्म कांड में आरोपी नबाब सिंह यादव, घटना के सह आरोपी नीलू यादव और पीड़ित किशोरी बुआ पर पुलिस गैंगस्टर की कार्यवाही कर चुकी है।विगत दिन गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद कन्नौज कांड सहित दो अन्य मुकदमों में नीलू यादव की न्यायालय से जमानत याचिका मंजूर हो चुकी है। इससे पहले कि कन्नौज कांड में सह आरोपी नीलू यादव पर गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद पुलिस अपनी रिमांड में लेती, उससे पहले ही नीलू न्यायालय से एक मुकदमें में जमानत के बाद जेल से बाहर आकर गायब हो गये, जबकि पुलिस को इसकी भनक नहीं लग सकी।आखिर पुलिस ने नीलू की तलाश के लिये एक बार फिर सघन तलाश शुरू कर दी। इस मामले में लापरवाही को लेकर कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद ने विगत दिन अनौगी जेल चौकी प्रभारी एवम जिला कोर्ट के अभियोजन कार्यालय में तैनात दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था।
बता दें इससे पहले भी बीती 3 सितंबर को नीलू पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में सरेंडर करने पहुंच गये थे। इस समय भी पुलिस को नीलू की तलाश कन्नौज कांड में थी। नीलू पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।लेकिन न्यायालय में सरेंडर करने के बाद पुलिस के हाथ नीलू नहीं लग पाये थे।एक बार फिर नीलू को जब गैंगस्टर के मामले में पुलिस रिमांड पर लेने के प्रयास में थी, उससे पहले ही नीलू एक बार फिर पुलिस के पहुंचने से पहले ही जेल से निकलने के बाद गायब हो गये। पुलिस ने जहां रेप कांड के सह आरोपी की तलाश के लिये ताबड़तोड़ दबिश देना शुरू कर दिया, वहीं कई लोगों को पूंछतांछ के लिये पुलिस ने अपनी कस्टडी में भी के रखा है।
उपरोक्त मामले में सोमवार को एक बार फिर माया मोड़ आ गया। जब कन्नौज बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ला से मिलने पहुंचा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देते हुये पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये। अधिवक्ताओं का कहना था, कि,नबाब सिंह यादव और नीलू यादव वकील भी हैं। नीलू यादव को न्यायालय से जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आ चुके हैं।इस बीच पुलिस ने नीलू पर गैंगस्टर की कार्यवाही की है, और उनकी तलाश के लिये दबिश भी दे रही है।अधिवक्ताओं का कहना था कि पुलिस अपना काम करे, लेकिन अनर्गल तरीके से नीलू और नबाब के परिजनों, नबाब सिंह के नाबालिक पुत्र, करीबियों को उठाना गलत है। पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है, उन लोगों को कहां रखा गया है, यह किसी को जानकारी नहीं है।
वकीलों का यह भी कहना था, कि नबाब के गांव अडंगापुर में पुलिस ने परिवार के सदस्यों के साथ भी मानवीय व्यवहार नहीं किया है।
पुलिस की कार्यशैली ठीक नहीं है, इस बात का मुद्दा उठाते हुये कन्नौज बार एसोसिएशन के सदस्यों ने ज्ञापन देते हुये डीएम से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के वकील राकेश तिवारी, शिवांक वाजपेयी , मोहित यादव, संजय दुबे, ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. इदरीश खान की अगुआई में डीएम से न्याय पूर्वक पुलिस अपना काम करे, किसी को परेशान ना करे, मांग की गई।






पंकज कुमार श्रीवास्तव







पंकज कुमार श्रीवास्तव
कन्नौज।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डा.प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफाक खां ने आगरा से लखनऊ की तरफ तिर्वा थाना क्षेत्र में स्पीड लेजर गन द्वारा ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई। जिसमें पांच डबल डेकर/स्लीपर बसों का ओवर स्पीडिंग में चालान किया गया। वहीं 20 ऐसे चार पहिया हल्के वाहनों के चालान किए गए। जिनकी 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से लेकर 150 किलोमीटर की रफ्तार देखने को मिली। ओवर स्पीडिंग से हादसे को सबसे अधिक खतरा प्रभारी द्वारा बताया गया कि ओवर स्पीडिंग के कारण सबसे अधिक और सबसे खतरनाक दुर्घटनाएं होती हैं।क्योंकि 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक गाड़ी को चलाने पर टनल विजन (संकीर्ण दृष्टि) की समस्या उत्पन्न होने लगती है। जिस कारण वाहन चालक की आंखें पूरी सड़क को समय से स्कैन नहीं कर पाती हैं।और अचानक कोई चीज सामने आने पर या सड़क के दाहिने बाएं से आने पर दुर्घटना को रोकना नामुमकिन हो जाता है।अत्यधिक स्पीड में वाहन चलाने पर अचानक कोई खतरा आने पर ब्रेकिंग डिस्टेंस कम पड़ जाता है। जिस कारण दुर्घटना रोकना संभव नहीं हो पाता है। सौ किलोमीटर के अंदर वाहन चलाने की जा रही अपील अत्यधिक स्पीड में वाहन के माइलेज में भी फर्क पड़ता है। यदि आप 100 किलोमीटर प्रति घंटा के अंदर अपने वाहन को चलाते हैं। तो आपको अच्छा माइलेज मिलता है। और ईंधन कम खर्च होता है। पैसा भी बचाया जा सकता है, जिंदगी भी बचाई जा सकती है। इसलिए यातायात पुलिस अपील करती है की गतिसीमा का उल्लंघन न करें। सुरक्षित चलें।
Sep 30 2024, 19:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k