मां शांति सेवा फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट कार्य हेतु शिक्षकों को शिक्षा रत्न
अयोध्या धाम । मां शांति सेवा फाउंडेशन बेनीगंज का स्थापना दिवस समारोह गेस्ट हाउस में हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजेश कुमार नायक इतिहास विभाग जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार एवं भारतीय बॉक्सिंग टीम चयनकर्ता को संस्था संस्थापक बसंत राम कार्यक्रम संयोजक विनय प्रकाश मौर्य ने माल्यार्पण एवं बैज लगाकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती उदिता पांडेय जिला पंचायत अधिकारी संत कबीर नगर जी को संस्था अध्यक्ष नेहा कुमारी एवम कार्यक्रम संयोजक प्रज्ञा श्रीवास्तव एकता रस्तोगी जी ने बुके देकर एवं बैज लगाकर स्वागत किया साथ ही मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डी एन सिंह साकेत महाविद्यालय, प्राचार्य मंजूषा मिश्रा राजा मोहन पीजी कॉलेज अयोध्या प्राचार्य शुचिता पांडे बी एन के बी पीजी कॉलेज अंबेडकर नगर को संस्था सदस्य रेनू जायसवाल एकता रस्तोगी प्रज्ञा श्रीवास्तव ने माल्यार्पण एवं बैज लगाकर स्वागत किया मंच के सभी अतिथियों को संयोजक प्रज्ञा श्रीवास्तव ने रोली चंदन अक्षत लगाकर अभिनंदन किया साथ ही सभा में उपस्थित अतिथियों को साधना गुप्ता सुषमा गौतम रोली श्रीवास्तव ने रोली चंदन लगाकर अभिनंदन किया ।
मुख्य अतिथि प्रो राजेश कुमार नायक ने अपने उद्बोधन में अयोध्या की प्रशंसा करते हुए प्रभु राम को नमन किया और कहा समाज में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिकता की अत्यंत आवश्यकता है समाज सेवा के द्वारा लोगों की सेवा कर जागरूकता उत्पन्न किया जा सकता है हर मानव के अंदर पशु पक्षी निर्धन असहाय व्यक्तियों के प्रति मानवता होनी चाहिए मानवता और शिक्षा से ही समाज का उत्थान होगा संरक्षक बसंत राम ने बताया कि संस्था प्रेरणा स्रोत के पुण्यतिथि पर संस्था को स्थापित किया गया है उनकी याद में प्रत्येक वर्ष संस्था का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाता है उनकी स्मृति में अपने कर्तव्यों के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं समाजसेवी गण को प्रोत्साहन हेतु सम्मानित किया जाता है समारोह में 22 शिक्षक को शिक्षा रत्न एवं 17 समाजसेवी को अवध रत्न 2024 सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया तथा निर्धन असहाय वृद्ध पुरुष महिलाओं को वस्त्र एवं भोजन कराकर आशीर्वाद भी लिया ।
इस कार्यक्रम में कवि रामानंद सागर, जे पी आनंद, याकूब अज्म गोंडवी, अभिषेक श्रीवास्तव ने गीत गजल से सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम में डॉ दिनेश कुमार, डॉ अतुल पांडे, डॉ पवन कुमार डॉक्टर अंशु त्रिपाठी, अध्यापिका सुषमा श्रीवास्तव, अध्यापिका सुषमा गुप्ता, अध्यापिका तंद्रा चौधरी, अध्यापक एवं राज्य पुरस्कृत सुनील आनंद, श्री प्रकाश पाठक, डॉक्टर अनिल कुमार चौरसिया अध्यापक मनोज कुमार, अध्यापक संतोष कुमार, प्रशासनिक अधिकारी श्री राम चिकित्सालय यश प्रकाश सिंह पत्रकार प्रशांत कुमार शुक्ला समाजसेवी संजय अग्रवाल उमर मुस्तफा संदीप मध्यान सहित सुमन गुप्ता,शोभाराम, चंद्रिता, राजकमल राजा, गया प्रसाद, वैज्ञानिक शिव कुमार, लक्ष्मी मिश्रा, रामकिशन, अर्चना गोस्वामी, मनोरमा साहू, संतोष दुबे, चंद्र रीता, अखिलेश कुमार, मोहम्मद अहद उप निरीक्षक, रंजीत यादव उप निरीक्षक, संजय कुमार बौद्ध, अस्मिता सिंह, अयोध्या मीडिया सेंटर के निदेशक आचार्य स्कंद दास ब्यूरो चीफ सुबोध श्रीवास्तव पत्रकार, आकाश सोनी पत्रकार, अयोध्या मीडिया सेंटर के प्रबंध निदेशकरूबी सोनी वरिष्ठ पत्रकार, राम शंकर कोरी, नीता शर्मा, डॉक्टर पीयूष कुमार, डॉक्टर कनक बिहारी पाठक, डॉ अशोक सम्राट, अनुराधा गुप्ता, नारी शक्ति सेना की अध्यक्षा गुड़िया त्रिपाठीअमन त्रिपाठी, दीपचंद राही, विंध्यवासिनी, राजबहादुर, सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।
Sep 30 2024, 19:29