टाटा की नई कार की हुई लॉन्चिंग, पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध
अयोध्या। टाटा की नई कार की हुई लॉन्चिंग, सहादतगंज स्थित श्रीदेव व्हील्स टाटा शोरूम में रविवार को नई फीचर्स के साथ 'टाटा कर्व' यसयूवी की हुई लॉन्चिंग । , इस अवसर पर शोरूम में आए मुख्य अतिथि महर्षि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार व विशिष्ट अतिथि राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. ज्ञानेंद्र कुमार के द्वारा नई एसयूवी की लांचिंग की गई ।
इस दौरान शोरूम के प्रोपराइटर गौरव सिंह ने बताया कि आज हमारे शोरूम में टाटा की नई फीचर्स में 'कर्व कार' की लांचिंग हुई है, यह 1500 सीसी की गाड़ी है, यह पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है, गाड़ी की शोरूम कीमत 10 लाख से शुरू है, बाजार में मांग को देखते हुए कंपनी ने नई गाड़ी की लांचिंग की है । उन्होने बताया कि कंपनी ने आम लोगों के बजट के हिसाब से भी गाड़ी का प्राइज रखा है, इस गाड़ी में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है अगर कच्ची रोड हो या टूटी-फूटी सड़क उस पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।
एक बार शोरूम पर आकर गाड़ी को जरूर देखें, टेस्ट ड्राइव करें और गाड़ी की विशेषताएं जाने। हमारे शोरूम में 5% डाउन पेमेंट पर भी गाड़ी फाइनेंस हो जाएगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह, अमृत बाटलर्स (कोका-कोला) कंपनी के महाप्रबंधक (प्रशासन) अर्जुन दास, मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डा. प्रतिभा गुप्ता, प्रोफेसर डा. अरविंद कुमार, सूर्यभान सिंह, अम्बरीष सिंह, भानु प्रताप सिंह, मदन बिहारी सिंह, राघवन प्रताप सिंह, अनिल सिंह, अंशुमान सिंह, हरिओम सिंह, आरडी सिंह, शुभम सिंह सूर्यवंशी, रविंद्र सिंह, कमलेश्वर पांडे, विपिन सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, परमजीत सिंह गांधी, गगन सिंह गांधी, दुर्गा प्रसाद तिवारी संजू पांडे, बृजेश यादव, सिद्धार्थ सिंह, सौरभ सिंह सहित कंपनी के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Sep 30 2024, 19:08