पूरे पैकेज का निर्वहन करता है शिक्षक, साई कॉलेज के आरम्भ कार्यक्रम में शिक्षकों को किया प्रेरित
अम्बिकापुर- शिक्षक, प्राध्यापक बनना बहुत कठिन है। यह एक पूरा पैकेज है जो शिक्षक को निर्वहन करना होता है। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लाइफ साईंस के आरम्भ कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कही। स्नातकोत्तर प्र्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए कॅरिअर चुनने के लिए अपार संभावनाओं के साथ विकल्प मिलते हैं। उस दिन की तैयारी कीजिये जब स्नातकोत्तर के चार सेमेस्टर के बाद उपाधि आपके हाथ में होगी। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि यदि आप पूरी तरह से पठन-पाठन को कॅरिअर बनाना चाहते हैं तो आपके महाविद्यालय में १२ विषयों में शोध केन्द्र है जो आपको बेहतरीन अवसर देगा। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।
प्राध्यापकों को स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. आर.एन. शर्मा ने कहा कि आप शैक्षिक परिवेश में कॅरिअर बनाये, महाविद्यालय परिवार आपके साथ है। लाईफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी ने कहा कि आप पठनीयता के धर्म का निर्वहन कीजिये शिक्षक श्रेष्ठ अभिभावक के रूप में आपके साथ है।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम से सभी को विभोर कर दिया।
इस दौरान कम्प्यूटर साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के अध्यक्ष राकेश सेन, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष शैलेष देवांगन, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य, एलपी गुप्ता, अभिषेक भगत, कमलेश साहू, अमित सोनी, देवेन्द्र दास सोनवानी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Sep 30 2024, 17:32