मसौधा चीनी मिल ने की गन्ना किसानों को दिया सुझाव,गिरे/झुके गन्ने की बंधाई अवश्य करें
![]()
मसौधा अयोध्या।मसौधा चीनी मिल की तरफ से मसौधा सोहावल छेत्र समेत इस चीनी मिल के सभी किसानों को जानकारी दी गई । इस अवसर पर लहरापुर निवासी प्रगतिशील किसान और मसौधा चीनी मिल से जुड़े संजय चौबे ने मसौधा चीनी मिल की तरफ से सभी गन्ना किसान भाइयों को सुझाव दिया है। उन्होंने सभी किसानों से कहा कि कृषक भाइयों यदि आप में से किसी भाई का गन्ना गिर गया हो तो उस गन्ने को गिरने के दो दिन के अंदर अवश्य बंधवा दें अन्यथा आपका भारी नुकसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गन्ना गिरने से नुकसान होने की बात कही गई । बताया गया कि गन्ना गिरने से गन्ने की आंखे जम जाती हैं तथा गन्ना बीज योग्य नहीं रह जाता है।गन्ने की पैदावार 20 से 25% तक कम हो जाती है।गिरे गन्ने की पेड़ी अच्छी नहीं होती है।गिरे गन्ने में चूहे तथा सियार ज्यादा नुकसान करते हैं।गिरे गन्ने की कटाई तथा छिलाई का लेबर अधिक पैसा लेती है।आप सभी से अनुरोध है कि यदि आप में से किसी भाई का गन्ना गिर गया हो तो अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को बचाने के लिए दो दिन के अंदर गिरा/झुका गन्ना अवश्य बंधाई करवा दें।




अयोध्या। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इन प्रयासों के तहत अब अयोध्या में रामलला पार्क के निर्माण का प्रस्ताव सामने आया है। इस पार्क के लिए प्रस्तावित स्थल को पहले से ही वेटलैंड (आर्द्रभूमि) में बदल दिया गया है।

Sep 29 2024, 18:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k