रौनाही पुलिस को बड़ी सफलता बेश कीमती अष्टधातु की हनुमान मूर्ति के साथ तस्कर गिरफ्तार
सोहावल अयोध्या ।रौनाही पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पचास लाख रुपए की चोरी की अष्टधात से निर्मित हनुमान जी की मूर्ति के साथ अंतर्जनपदीय मूर्ति तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।अंतर्जनपदीय मूर्ति तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान की कड़ी में मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर लखनऊ- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लखौरी तिराहा के पास चैकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई। तो उनके कब्जे से नीले रंग के पिट्ठू बैग में एक पीले धातु की हनुमान जी की मूर्ति बरामद हुई। इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कुमार पुत्र सियाराम निवासी चांदपुर हरबंस थाना पूराकलंदर व आदर्श उपाध्याय पुत्र चंद्रजीत उपाध्याय जेरुआ थाना बीकापुर व मनीष कुमार पुत्र विजयपाल कोरी निवासी बेलघरा गदोरहवा थाना तारून सहित तीनों से कड़ाई से पूछताछ की गई। तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह बरामद मूर्ति हमारे गैंग सरगना गोलू पांडेय ने दिया है। तथा कहा है कि यह मूर्ति लखनऊ लेकर आओ हम वहीं मिलेंगे। जबकि बरामद मूर्ति का एक हिस्सा नमूने के रूप में गोलू पांडेय द्वारा लखनऊ भेजा जा चुका है। जिससे ज्ञात हुआ कि बरामद हनुमान जी की मूर्ति अष्टधातु की है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की है। पकड़े गए मूर्ति तस्कर सरगना गोलू पांडेय द्वारा बुलाए जाने पर यह तीनों अभियुक्त लखनऊ जा रहे थे।पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मूर्ति चोर सरगना फरार गोलू पांडेय की तेजी से तलाश की जा रही है।
Sep 29 2024, 18:46