*“मुस्कान” के मूक बधिर बच्चों द्वारा बनाये सामानों को मंत्री ने सराहा*
अयोध्या- दिव्यांग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने “मुस्कान” पुनर्वास केंद्र के बच्चों द्वारा बनाए गए सामानों में नारियल के गणेश जी, न्यूज़पेपर का पेन स्टैंड, खाली बोतल के लैंप स्टैंड, रद्दी के कागज की टोकरी, कपड़े के बैग,आर्टिफिशियल ज्वेलरी, वॉल हैंगिंग आदि को देखकर बहुत खुश हुए तथा बच्चों एवं शिक्षकों की मेहनत की सराहना की तथा बच्चों को बहुत ही प्यार एवं आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर उपनिदेशक दिव्यांग कल्याण अनुपमा मौर्या मौर्य,दिव्यांग कल्याण अधिकारी चंद्रेश तिवारी, पिछड़ा वर्ग अधिकारी जयप्रकाश गुप्ता मुस्कान पुनर्वास केंद्र की निदेशक डॉ रानी अवस्थी , प्रबंधक राघवेंद्र अवस्थी शिक्षक पूजा निषाद, संदीप यादव तथा मूक बधिर बच्चे रजनीश, दीपेश अभिषेक मिश्रा, आदित्य, सौरव गौड़, माही, परी ,आयुष आदि उपस्थित थे।
निदेशक डॉ रानी अवस्थी ने मंत्री नरेंद्र कश्यप को गणेश जी देकर सम्मानित किया तथा प्रबंधक राघवेंद्र अवस्थी ने जय श्री राम का पटका उढ़ाकर कहा कि इसके बिना अयोध्या आगमन अधूरा रह जाएगा। माननीय मंत्री जी बच्चों के बीच बहुत ही खुश थे। इस प्रकार दिव्यांगों का अंतराष्ट्रीय मूक दिवस सप्ताह के कार्यक्रम का समापन हुआ।
Sep 29 2024, 18:43