*ब्लॉक मिहींपुरवा में 02 अक्टूबर को आयोजित होगा वृहद संतृप्तिकरण शिविर*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गांधी जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2024 को जनजातीय समुदायों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सुधार लाये जाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का शुभारम्भ किया जाना है।
बता दें कि अभियान के अन्तर्गत जनपद के विकास खण्ड मिहींपुरवा के जनजातीय बाहुल्य 03 ग्रामों बर्दिया, फकीरपुरी व बिशुनापुर को भी चयनित किया गया है। अभियान अन्तर्गत चयनित ग्रामों में निवासरत् थारु समुदाय के विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए अभियान में चिन्हित समूहों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त बस्तियों में बसाया जायेगा और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरुक किये जाने के साथ ही इन्फॉस्ट्रक्चर में हाइब्रिड मोड के माध्यम से बिजली, पानी, चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों से आच्छादित किया जायेगा।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि अभियान के शुभारम्भ अवसर पर 02 अक्टूबर को ब्लाक मुख्यालय मिहींपुरवा में मेगा इवेन्ट के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा लक्षित समूह को विभागीय योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के शिविर पर स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड बनाना, गर्भवती तथा बच्चों का पंजीकरण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, चश्मा वितरण, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम से लाभान्वित किया जाएगा। खाद्य एवं रसद विभाग अवशेष पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड व उज्जवला योजना से आच्छादित करेगा। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा आधार कार्ड बनाने, श्रम रोज़गार विभाग अवशेष व्यक्तियों को जाबकार्ड जारी करेगा। बैंकों द्वारा लक्षित समूह के अवशेष लोगों के अकाउंट खुलवाने एवं विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ऋण के लिए आवेदन व योजनाओं के अन्तर्गत पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
ग्राम्य विकास विभाग द्वारा अवशेष पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से आच्छादित करने, पर्यटन विभाग ट्राइवल मल्टी पर्पज मार्केटिंग सेन्टर के निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि का चिन्हांकन, आईसीडीएस द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के का पंजीकरण, स्वास्थ्य जांच तथा नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र व पोषण वाटिका की स्थापना के सम्बन्ध में कार्यवाही करेगा। समाज कल्याण, प्रोबेशन, दिव्यांगजन, पिछड़ा वर्ग व विकास खण्ड मिहींपुरवा द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र, आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, पारिवारिक लाम योजना, अनु.जाति उत्पीड़न, छात्रवृत्ति, अभ्युदय कोचिंग, आश्रम पद्धति विद्यालय एवं छात्रावासों में प्रवेश, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना तथा विभिन्न प्रकार की पेंशन के लिए पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
उद्योग, खादी, कौशल विकास द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद अन्तर्गत आवेदन कराना, स्वीकृति पत्र वितरण एवं लम्बित ऋण आवेदनों की स्वीकृति, दिव्यांग विभाग द्वारा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी हेतु पंजीकरण, पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का टीकाकरण, निराश्रित गोवंशों को गो-आश्रय स्थल भेजना व निराश्रित गोवंशों को सहभागिता योजनान्तर्गत अन्य ग्रामवासियों को सौंपने एवं पशुधनपालन आधारित व्यवसायों से ग्रामवासियों को आच्छादित करने की कार्यवाही की जाएगी। पंचायत राज विभाग अवशेष पात्र लोगों को शौचालय से लाभान्वित करने के साथ-साथ रोस्टर बनाकर ग्रामों की सफाई एवं कूड़ा उठान, विद्युत विभाग इच्छुक व्यक्तियों को विद्युत कनेक्शन निर्गत करने तथा जल निगम हर घर जल स्वच्छ पेयजल योजना के सर्टीफिकेशन का कार्य करेगा।
तहसील द्वारा अवशेष पात्र लोगों को आय, जाति निवास प्रमाण-पत्र, धारा-24, 67, 122बी कुर्रे, धारा-8० इत्यादि के अनुपालन का स्थलीय सत्यापन, निर्विवाद उत्तराधिकार के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण के साथ-साथ रियल टाइम खतौनी, अंश निर्धारण एवं घरौनी कार्य, बीएलओ द्वारा फार्म 6, 7, 8 को भरने की कार्यवाही की जाएगी। कृषि, लघु सिंचाई, मत्स्य व नलकूप विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि, निःशुल्क बोरिंग, पीएम फसल बीमा योजना, मत्स्यपालन हेतु अनुदान तथा नलकूपों की स्थापना के लिए पंजीकरण तथा खराब पड़े नलकूपों को दुरूस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। उपायुक्त स्वतः रोज़गार द्वारा महिलाओं को समूह से जोड़ने एवं विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पंजीकरण, लोक निर्माण व ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा चयनित ग्रामों में उपयुक्त सड़कों के निर्माण हेतु सत्यापन का कार्य किया जायेगा। जबकि चयनित ग्रामों को सौर ऊर्जा से आच्छादित करने की जिम्मेदारी नेडा की होगी।
Sep 28 2024, 19:37