सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पर्यावरण समिति की बैठक
बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक के दौरान जिला गंगा संरक्षण समिति हेतु निर्धारित बिन्दुओ नदी संरक्षण से संबंधित जन जारुकता कार्यक्रम, ठोस अपशिष्ट को रोकना, नदी के घाटो का विकास, वनीकरण, सीवरेज उपचार, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के निकलने वाले अपशिष्ट पर विभागवार समीक्षा की गयी।
इसके अलावा जिला वृक्षारोपण समिति के माध्यम से अन्य विभागों द्वारा वर्ष 2024 में किये गए वृक्षारोपण में सिंचाई, निराई-गुड़ाई एवं सुरक्षा से संबंधित विषयों पर व्यापक चर्चा भी की गयी। इसी क्रम में बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी, बहराइच द्वारा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होनें समस्त विभागों द्वारा कराए गए वृक्षारोपण 2024 से संबंधित जीवितता प्रतिशत रिपोर्ट एवं बैठक की अनुपालन आख्या प्रभागीय वनधिकारी बहराइच को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह द्वारा जिला पर्यावरण समिति के बिन्दुओ ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेसन वेस्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई-वेस्ट प्रबंधन पर व्यापक चर्चा की गयी। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Sep 28 2024, 19:28