केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक
अयोध्या- प्रभु श्री राम की पावन धरती अयोध्या में कैसे भव्यतम तरीके से रामलीला पर्व का आयोजन हो और उस आयोजन के माध्यम से कैसे अयोध्या का सांस्कृतिक उत्थान हो इस बात पर मंथन के लिए धारा रोड स्थित पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यालय पर एसपी सिटी श्री मधुवन कुमार सिंह तथा केंद्रीय दुर्गा पूजा रामलीला समन्वय समिति अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रमुख संरक्षक विजय कुमार गुप्ता, रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय के साथ केंद्रीय समिति के अन्य पदाधिकारी तथा सभी रामलीला समितियो के पदाधिकारियो ने मंथन किया।
केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि रामलीला का पर्व मुख्य रूप से 2 अक्टूबर को आरंभ हो जाएगा जिसमें 2 अक्टूबर को फतेहगंज के रामलीला की नावनेवारिया शोभायात्रा निकलेगी। 3 अक्तूबर को हैदरगंज, 4 और 5 अक्टूबर को साहबगंज तथा 6 अक्तूबर को चौक की नावनेवारिया यात्रा निकलेगी। सभी रामलीला स्थल पर मंचन का कार्यक्रम 3 अक्तूबर को आरंभ हो जायेगा। रामबरात शोभायात्रा 13 अक्तूबर को चौक और शंकरगढ़ तथा 14 अक्तूबर को फतेहगंज,कोठापार्चा, हैदरगंज, वजीरगंज जपती तथा साहबगंज की निकलेगी। भव्य राजगद्दी 14 अक्तूबर को चौक और शंकरगढ़ की तथा 15 अक्तूबर को कोठपार्चा, साहबगंज, वजीरगंज जप्ती तथा 16 अक्तूबर हैदरगंज तथा फतेहगंज की होगी।
बैठक में प्रमुख रूप से सुरक्षा व्यवस्था के साथ महोत्सव को भव्य रूप देने पर चर्चा हुई। प्रमुख संरक्षक विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक रामलीला में एक विशेष आकर्षण स्थापित करने की आवश्यकता है जिससे आम जन का जुड़ाव बढ़ सके। इस बार रामलीला की शोभायात्रा थोड़ा जल्द निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों ने प्रत्येक रामलीला के कार्यक्रम के विषय में जानकारी लिया और रामलीला स्थल से संबंधित समस्याओं के समय से निस्तारण का आश्वासन भी दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय समिति के रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय, सहसंयोजक गगन जायसवाल,पुलिस विभाग के समन्वयक जे एन चतुर्वेदी,विद्युत विभाग के समन्वयक सुप्रीत कपूर, केशव बिगुलर,अतुल सिंह,बजरंगी साहू, अखिलेश पाठक,चंदन गुप्ता के साथ रामलीला चौक के कन्हैया अग्रवाल,घनश्याम अग्रवाल कोठापारचा के सिद्धार्थ महान ,आशीष महेंद्रा हैदरगंज के सौरभ श्रीवास्तव, भगवती प्रसाद गुप्ता, सहाबगंज के नीरज पाठक,प्रमोद गौड़, वजीरगंज जप्ती के पीयूष मौर्य लकी, प्रियांशु अग्रवाल, करम अली पुरवा के संतोष सिंह पार्षद, शंकरगढ़ के हनुमान प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
Sep 28 2024, 19:10