*उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव पहुंची अयोध्या, प्राण प्रतिष्ठा पर राहुल गांधी के बयान पर दी प्रतिक्रिया*
अयोध्या- मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रवधू और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव का अयोध्या में आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात किया और कार सेवक पुरम में राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा अशोक सिंघल के स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान अयोध्या पहुंची अपर्णा यादव ने कहा कि अयोध्या है पावन धरती यहां आकर बहुत ही अच्छा लगता है। उन्होने कहा कि राम भारत के आदर्श है राम बसे हैं सबके मन में,500 वर्षों के संघर्ष का विराम प्रधानमंत्री के करकमलों से हुआ। उन्होंने कहा कि कार सेवकों को भी धन्यवाद है जिन्होंने इस लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्हीं की प्रेरणा से रामलला भव्य मंदिर में स्थापित है।
राहुल गांधी के द्वारा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर दिए गए विवादित बयान पर भड़की अपर्णा यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अच्छे से नहीं देखा। उन्होंने कहा कि उद्योगपति क्या देश का हिस्सा नहीं है , प्रधानमंत्री ने मंदिर निर्माण करने वाले लोगों पर फूलों की वर्षा किया था । उन्होने कहा कि पहली बार इतिहास में ऐसा हुआ है । उन्होने कहा कि राहुल गांधी के घर में तीन-तीन प्रधानमंत्री थे , कोई एक व्यक्ति बता दें जिन्होंने सेवकों के पाव धुले हो और पुष्प वर्षा किया हो । उन्होंने कहा कि लोगों के स्वागत और अभ्यागत में अयोध्या की जनता भी इंवॉल्व थी । उन्होने कहा कि राहुल गांधी चीन के प्रधानमंत्री से मिलने चले गए थे । कहीं का प्रधानमंत्री आता है तो उसका एक प्रोटोकॉल होता है । राहुल गांधी देश को भड़काने वाला भाषण देकर कुछ भी नही कर पाएंगे और राहुल गांधी अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रधानमंत्री और रामलला पर बोले तो गिरेंगे गर्त के गड्ढे में, कोई उभार नही पाएगा।
समाजवादी सांसद अफजाल अंसारी के द्वारा साधु संतों पर दिए गए विवादित बयान पर भी अपर्णा यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की गलत बयान बाजी करके अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं । इस तरह की बयान बाजी से साधु समाज पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा। अखिलेश यादव के मठाधीश माफिया के बयान पर भी अपर्णा यादव ने नसीहत दिया और कहा कि ये उनके अपने विचार हैं उनके अपने हैं बयान, हर व्यक्ति को अपने अभिव्यक्त की आजादी है । उन्होने कहा कि अगर आप किसी अच्छे पद पर है और सदन में है तो अच्छी तरह मर्यादित रह कर इस तरह के बयान देना चाहिए। वे भाषण देकर विपक्षियों पर टिप्पणी कर के अपनी राजनीति ना चमकाएं, इस तरह की नहीं करनी चाहिए बात।
महिला आरक्षण पर अपर्णा यादव ने कहा कि 33% का जो आरक्षण प्रधानमंत्री ने किया है ना पहले कभी हुआ था ना होगा 2027 में हो जाएगा लागू । उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा काम किया है ।तिरुपति बालाजी में चर्बी युक्त प्रसाद को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दिया कि भगवान के प्रसाद में मिलावट करना बहुत गलत बात है इसकी सही तरह से जांच करके दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
उपचुनाव को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि उपचुनाव देखने वाला होगा । इसके लिए हम सभी उप चुनाव के लिए मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मूल मंत्र सबका साथ सबके विकास पर जीतेंगे प्रदेश के उप चुनाव।
Sep 28 2024, 18:14