नवरात्रि पर्व पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ जाने वाले भक्तों के लिए हर वर्ष रेलवे एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की सुविधा उपलब्ध कराता है. डोंगरगढ़ में लगने वाले मेले और मां के दर्शन हेतु जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए लंबी दूरी की 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का डोंगरगढ़ में 3 से 12 अक्टूबर तक अस्थायी ठहराव दिया गया है. इसके अलावा रद्द की हुई तीन मेमू ट्रेनों को भी नवरात्रि तक के लिए अस्थायी तौर पर रिस्टोर किया गया है.
देखें सूची-
08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तार किया जा रहा है.
दिनांक 03 से 12 अक्टूबर, 2024 तक डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहराव की समय सारणी इस प्रकार है:
02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक 3 मेमू स्पेशल ट्रेनों को अस्थायी रिस्टोर किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है
- गाड़ी संख्या 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी.
- गाड़ी संख्या 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी.
- गाड़ी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी.
अलग-अलग ट्रेनों में 1 तृतीय श्रेणी के अस्थायी कोच लगाए जाएंगे, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:
- गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में दिनांक 02 से 12 अक्टूबर तक.
- गाड़ी संख्या 12240 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस में दिनांक 02 से 12 अक्टूबर तक.
- गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में दिनांक 03 से 13 अक्टूबर तक.
- गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में दिनांक 04 से 14 अक्टूबर तक.

रायपुर- विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में विभिन्न आयोजन किए गए। इसमें निशुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर, वॉक फॉर हार्ट वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस कड़ी में विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक हॉस्पिटल के चिकित्सक 51 घंटे लगातार हृदय रोग विशेषज्ञ परामर्श के लिए रेडिओ के माध्यम से उपलब्ध रहेंगे।

बिलासपुर- रायपुर राजस्व विभाग में तहसीलदार के पद पर पदस्थ प्रेरणा सिंह के स्थगन आदेश पर हाई कोर्ट ने स्थगन दिया है. महिला तहसीलदार की ओर से छह माह से गर्भवती होने के साथ चार वर्ष की पुत्री की जिम्मेदारी होने का तर्क दिया गया था.
कोंडागांव- पुलिस को चकमा देकर फरार कैदी मामले में अनुशासनहीनता पाए जाने पर कोंडागांव एसपी ने तीन आरक्षकों को सस्पेंड किया है. बता दें कि लापरवाही गांजा तस्करी के ओरापी सूरजा भतरा को जवान केशकाल से जगदलपुर केंद्रीय जेल ले जाए रहे थे. इस दौरान पुलिस को चकमा देकर आरोपी भाग निकला. एसपी वाय अक्षय कुमार ने अनुशासनहीनता पाए जाने पर आरक्षक बुधराम नेताम, आरक्षक विजय नेताम एवं आरक्षक हरेंद्र शोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर पोषण अभियान के तहत प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिसके तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब 95 लाख 36 हजार 267 गतिविधियों का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें सर्वाधिक 6 लाख 70 हज़ार से अधिक गतिविधियों का संचालन जशपुर जिले में किया जा चुका है।


अम्बिकापुर- बालिका का रूदन, कि शोरियों का क्रंदन, मां की कोख से अपने को बचाने की आवाज शनिवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पोस्टर प्रतियोगिता में परिलक्षित हुई। वूमेन वेलफेयर एंड एंटी सेक्सुअल हैरसमेंट सेल के तत्वावधान में आयोजित अंतरविभागीय पोस्टर प्रतियोगिता में 74 प्रतियोगियों ने भाग लिया।



रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने आज राजनांदगांव जिले के अमलीडीह गांव के ग्रामीण औद्योगिक पार्क में महिला समूहों द्वारा संचालित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का मुआयना किया। उन्होंने प्लास्टिक कचरे की रिसाइक्लिंग करके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे महिला समूहों के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गांधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


रायपुर- छत्तीसगढ़ में कारोबारियों से अवैध वसूली की शिकायत पर सेंट्रल जीएसटी ने दो सुप्रिटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के बाद अब सेंट्रल जीएसटी ने छत्तीसगढ़ में पदस्थ अफसरों पर निगरानी बढ़ा दी है।
रायपुर- नवरात्रि पर्व पर डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज डोंगरगढ़ में दिया गया है। रद्द तीन मेमू ट्रेनों को रिस्टोर किया गया है. वही चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.
कांकेर- छत्तीसगढ़ में नक्सल मामलों को लेकर लगातार एनआईए की छापेमारी जारी है. आज फिर NIA की टीम ने कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा में स्थानीय पत्रकार के निवास समेत चार जगहों पर छापा मारा है. जिले की पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल छापेमारी की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.
Sep 28 2024, 18:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k