राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का अपर जिला जज ने लिया जायजा
अयोध्या। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के निर्देशन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या/सदस्य अनुश्रवण समिति अनिल कुमार वर्मा, अपर जनपद न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट-द्वितीय/अध्यक्ष अनुश्रवण समिति श्रीमती नूरी अंसार एवं प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड/सदस्य अनुश्रवण समिति अमित कुमार यादव- तृतीय द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) अयोध्या का निरीक्षण किया गया। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) अयोध्या में निरुद्ध किशोर अपचारियों से उनके स्वास्थ्य एवं भोजन के बारे में जानकारी ली गयी। अपचारियों द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य की जांच के लिए समय-समय पर चिकित्सक आते रहते हैं एवं भोजन मीनू के अनुसार दिया जाता है। सहायक अधीक्षक राजकीय संप्रेक्षण गृह(किशोर) अयोध्या को समुचित साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।
अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, अनिल कुमार वर्मा द्वारा किशोर अपचारियों को नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गयी और बताया गया कि यदि किसी किशोर अपचारी को विधिक सहायता चाहिए तो कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के अन्तर्गत एल0ए0डी0सी0एस0 के माध्यम से नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) में संधारित होने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की भी जांच की गयी। किशोर अपचारियों से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि आज नाश्ते में पराठा, चाय, पपीता तथा दोपहर के भोजन में दाल, चावल, सब्जी, रोटी, सलाद दिया गया। सहायक अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे इस बात का ध्यान रखें कि किसी किशोर अपचारी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये।
Sep 27 2024, 19:30