गरीबों की मदद , पौधरोपण करके और रक्तदान करके डा अजीत यादव मनाते हैं अपना जन्मदिन
बड़ागांव अयोध्या। अगर कार्य का जज्बा , गरीबों मजलूमों और जरूरतमंदों की मदद करने की ललक तथा पर्यावरण के प्रति प्रेम करके पौधरोपण करने का संकल्प लेना हो और किसी के जीवन को बचाने के लिए अगर सदैव तत्पर रहने की बहुत ही सकारात्मक सोच की तम्मन्ना हो तो बड़ागांव में चिकित्सा द्वारा कई वर्षो से सेवा करते आ रहे डा अजीत यादव से सीख लेनी चाहिए।
समाजसेवी चिकित्सक डा अजीत यादव का घर सोहावल तहसील के मसौधा ब्लॉक अंतर्गत बेतौली पोरा दसौली के निवासी है । लेकिन वे बड़ागांव में गत कई वर्षो से अनवरत इसी तरह की बहुत ही अच्छी सोच रखने वाले व्यक्ति है । शुक्रवार को डा अजीत यादव जी का जन्मदिन था । एक तरफ जब लोग अपना अपना जन्मदिन रेस्टोरेंट होटलों में लग्जरी माहौल में बड़ो बड़ों के साथ मनाकर अपने आप को बहुत धन्य समझते है वही दूसरी तरफ डा अजीत यादव जी अपना जन्मदिन गरीब बच्चो के बीच जाकर फल वितरित करके और गरीब बच्चो के साथ फल खाकर अपने आप को धन्य समझते है ।
यही नहीं डा अजीत यादव जरूरतमंदों की जिंदगी बच जाए इसके लिए अपने जन्मदिन पर रक्तदान करके और पर्यावरण की शुद्धता बढ़ाने और पौधरोपण के प्रति सभी लोगो में जागरूकता लाने के लिए अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करके अपने आप को बहुत धन्य समझते हैं। डा अजीत यादव की इस बहुत ही सराहनीय सोच की सराहना डा अजीत यादव के परिजन उनके गांव के लोग उनके मित्र और हर वह व्यक्ति जरूर करता है जो डा अजीत यादव के जानने वाला है । यही नहीं डा अजीत यादव की चिकित्सा की दुकान पर भी जो लोग स्वास्थ्य संबंधी सुझाव और परामर्श लेने आता है तो ऐसे लोगो को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव और परामर्श देने के साथ ही साथ बढ़ चढ़ कर पौधरोपण करने और लोगो की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान करने की भी अपील और प्रेरणा देने का कार्य बहुत सुंदर तरीके से करके मौजूद सभी लोगो का दिल जीतने का कार्य अनवरत काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं। इससे हम सभी लोगो को भी सीख लेनी चाहिए।
Sep 27 2024, 18:22