नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली प्रिया और शेलेश को संस्था ने किया सम्मानित
![]()
सोहावल अयोध्या । दि आयुष्मान फाउंडेशन ने सोहावल ब्लाक के अंगेथुवा गांव की प्रिया कनोजिया पुत्री बैजनाथ कनोजिया व शुभम आर्य पुत्र पूर्व प्रधान श्रीमती उत्तम कोरी को नीट की परीक्षा पास करने पर उनके घर पहुँच कर बधाई दी । संस्था की तरफ से पहुचें अंकित तिवारी व स्निग्ध सुमन ने प्रशस्ति पत्र देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी तो गांधी पांडेय ने लड्डू खिला कर बधाई दी ।
प्रियांशु कसौधन ने माला व अंग वस्त्र पहना कर बधाई दी ! प्रिया व शेलेश के लिया संस्था संस्थापक पवन पटेल ने दोनों युवाओं को एक अच्छा डॉक्टर बनने के लिए शुभकमाना दी और कहा की आप एमबीबीएस करके किसी अच्छे विभाग से विशेषज्ञ की डिग्री प्राप्त कर लोगो की सेवा करें । दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, मित्रो व गुरुजनों को दिया । इस मौके पर सुरेंद्र कोरी, अमर चौधरी अरविंद रावत मौजूद रहे ।






Sep 27 2024, 18:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k