पुलिस लाइन सभागार में ओरिएंटेशन ऑफ़ लॉ इनफोर्सर्स कार्यशाला का हुआ आयोजन
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस लाइन सभागार में ओरिएंटेशन ऑफ़ लॉ इनफोर्सर्स कार्यशाला/ उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी बृजेश सिंह ने किया। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत ओरिएंटेशन ऑफ़ लॉ इनफोर्सर्स कार्यशाला/ उन्मुखीकरण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के मार्ग दर्शन में क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन राहुल पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह समेत पुलिस लाइन के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में तम्बाकू से हो रहे रोगों, उच्च रक्तचाप, अनिद्रा, कैंसर आदि के बारे मे मौजूद लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई।
मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ० विजित जायसवाल ने कार्यशाला में कहा कि समाज में विशेषकर युवा समुदाय जानकारी के अभाव में तंबाकू उत्पाद को अपनाकर बीमारी से ग्रसित हो रहे है। लोगों को तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना एवं इससे बचना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होने कहा कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन से उच्च रक्तचाप की समस्या अधिक उत्पन्न हो रही है। तम्बाकू मुख के कैंसर का कारण बन रहा है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू उत्पादों को छोड़ने के लिए टोल फ्रीनंबर 1800112356 पर बात कर काउंसलिंग कर सकते है। तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है। धारा 6 के अन्तर्गत सभी शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में नाबालिगों द्वारा तम्बाकू के क्रय तथा विक्रय पर प्रतिबंध है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि जिले में विशेष रूप से दो माह तक तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 24 सितंबर से 23 नवंबर तक चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू की लत व्यक्ति के साथ साथ उसके पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है। तम्बाकू के सेवन से कई तरह की बीमारियां फैलती है जो स्वास्थ्य एवं जीवन के दोनों के लिए घातक है। तम्बाकू जहर से भी ज्यादा घातक है। भारत सरकार ने तंबाकू नियंत्रण कानून के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु वर्ष 2007 में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य तंबाकू नियंत्रण कानून और तंबाकू के उपयोग द्वारा होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में अधिक-से-अधिक जागरूकता प्रसारित करना है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने मौजूद पुलिस लाइन अधिकारियो एवं कर्मचारियों को यह शपथ भी दिलाई कि हम धूम्रपान एवं तम्बाकू उत्पाद का सेवन नहीं करेंगे। हम अपने बच्चों एवं समाज को तम्बाकू से दूर रखेंगे एवं समाज को होने वाली क्षति से बचाएंगे। हम तम्बाकू कंपनियों से किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं लेंगे, न ही उन्हें सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक आनंद सिंह, राजीव कुमार सिंह, सुभाष कुमार मिश्रा, चन्द्रभूषण शुक्ल, हेड कांस्टेबल अजय कुमार यादव, धर्मदेव, आरक्षी प्रदीप पटेल, जितेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, एनसीडी सेल से लॉजिस्टिक ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव, डीईओ मोहम्मद हारून, एनसीडी क्लीनिक के फिजियोथैरेपिस्ट डॉ० रियाजुल हक, जिला सलाहकार पुनीत शर्मा, लैब टेक्नीशियन संतोष सिंह, नर्सिंग ऑफिसर बृज प्रकाश, स्वाति श्रीवास्तव, एनटीपीसी डीईओ शरद श्रीवास्तव, मेंटल हेल्थ कार्यक्रम से राज कुमार महतो, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।
Sep 27 2024, 17:43