‘‘एक परिवार-एक पहचान योजना’’ प्रत्येक परिवार की होगी फैमली आई.डी.
बहराइच। उत्तर प्रदेश में अध्यासित परिवारों के लिये ‘‘फैमिली आई.डी.’’ योजना लागू की गई है। ‘‘एक परिवार एक पहचान योजना’’ अन्तर्गत वर्तमान समय में प्रदेश में अध्यासित लगभग 3.59 करोड़ परिवार एवं 14.92 करोड़ व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आई.डी. है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशनकार्ड के पात्र नहीं हैं, उन्हें फैमिली आई.डी. पोर्टल ‘‘फैमलीआईडी डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन के माध्यम से फैमिली आईडी उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की गयी है। भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु फैमिली आई.डी. लोगों के लिए सहायक होगी। प्रदेश में अध्यासित ऐसे परिवार जो सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं वे भी स्वेच्छा से फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि फैमली आईडी बनवाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान है। इच्छुक व्यक्ति घर बैठे फैमली आईडी बनवा सकते हैं। फैमिली आईडी आवेदन करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को फैमिली आई.डी. पोर्टल ‘‘फैमलीआईडी डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन क्लिक करना होगा। क्लिक करने के पश्चात सामने खुलने वाले पेज पर नाम, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, निवास व अन्य व्यक्तिगत जानकारी भरकर सबमिट करने पर मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी सबमिट करते ही सम्बन्धित परिवार का पोर्टल पर पंजीकरण हो जाएगा।
शासन द्वारा दी गई व्यवस्था के अनुसार शहरी क्षेत्र हेतु किए गए आनलाइन आवेदन सम्बन्धित एसडीएम और ग्रामीण क्षेत्र हेतु किए गए आवेदन सम्बन्धित बीडीओ के पास जांच हेतु पहुॅचेंगे। जांच अधिकारी प्राप्त हुए आवेदनों की जांच संबंधित लेखपाल और ग्राम पंचायत सचिव से सत्यापन कराएंगे। इसका संदेश आवेदक के मोबाइल पर आएगा कि अपना फैमिली आईडी कार्ड कंप्यूटर से प्रिंट या डाउनलोड किया जा सकता है।
Sep 27 2024, 17:40