कौशल सुधार प्रशिक्षण योजनांतर्गत आयोजित किया गया कार्यक्रम
अयोध्या। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की कौशल सुधार प्रशिक्षण योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग के 25 लाभार्थियों (दर्जी हेतु 25 अभ्यर्थी) तथा अनुसूचित जाति के 100 लाभार्थियों (ब्यूटी पार्लर हेतु 25 अभ्यर्थी दर्जी हेतु 50 अभ्यर्थी एवं फल प्रशोधन हेतु 25 अभ्यर्थी) को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु विभाग के वेबसाईट ६६६.४स्रह्य५्रु.ॅङ्म५.्रल्ल पर जाकर प्रशिक्षण के निर्धारित पोर्टल पर इच्छुक अभ्यर्थी के द्वारा आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों में स्कोर कार्ड के अनुसार प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी का चयन जनपद स्तर पर गठित चयन कमेटी द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र बहराइच द्वारा कराया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण अवधि 15 दिन हेतु प्रत्येक दिन रू. 250/-की दर से मानदेय उपलब्ध कराने का प्राविधान है।
ग्रामीण क्षेत्र/नगर पंचायत (जिनकी जनसंख्या 20,000 से अधिक न हो) के आवेदक ही प्रशिक्षण हेतु पात्र होंगे तथा सम्बन्धित अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष के मध्य हो। उपरोक्त पोर्टल पर निम्नलिखित अभिलेखों के साथ (नवीनतम फोटो 02, आधार कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व बैंक पासबुक) दिनांक 10 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाइन के उपरान्त सम्पूर्ण साक्ष्य सहित अपना आवेदन कार्यालय में जमा कर दें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर इच्छुक अभ्यर्थी अपने अभिलेखों के साथ किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय निकट देवकाली मंदिर अयोध्या में सम्पर्क कर कर सकते हैं।
Sep 27 2024, 17:33