मिल्कीपुर उप चुनाव समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जिला में हो रहे उप चुनाव में बसपा ने झोकीं ताकत
अयोध्या।बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के निर्देश पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने अयोध्या जिला की मिल्कीपुर विधान सभा के उप चुनाव और अंबेडकरनगर जिला में कटेहरी विधान सभा के उप चुनाव समेत प्रदेश की अन्य जिला में होने वाले उप चुनाव में बसपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दिया है।
इसी कड़ी में बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने इन विधान सभाओं में ताबड़तोड़ जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं का सिलसिला तेज कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में बहुजन समाज पार्टी मुखिया और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए बहुजन समाज पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को इस उप चुनाव में घर घर जाकर एक एक बूथ पर शत प्रतिशत मत बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को मिले इसके लिए पूरी ताकत के साथ अभी से लग जाने को कहा ।
उन्होंने इस अवसर पर मिल्कीपुर समेत अन्य सभी विधान सभाओं में जहां जहां उप चुनाव हो रहा है वहां वहां जाकर बसपा के प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दिया है। कार्यक्रम शुरू होने के पहले संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर जी और बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण करके बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन और नुक्कड़ सभाओं का शुभारंभ किया । इस दौरान काफी संख्या में मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार की जम कर आलोचना करते हुए भाजपा हुकूमत को हर मोर्चे पर विफल बताया ।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के गुंडाराज और भाजपा सरकार के बुलडोजर राज की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की हुकूमत बनने जा रही है क्योंकि भाजपा और सपा से जनता का मोह भंग हो गया है ।
मिल्कीपुर में बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि जो लोग संविधान बचाने को बात करते है वही लोग सबसे ज्यादा संविधान को नुकसान पहुंचाने की बात करते है । उन्होंने कहा कि एससी एसटी ओबीसी के आरक्षण को अगर किसी ने सबसे ज्यादा नुकसान किया है तो सपा और कांग्रेस पार्टी ही है । उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस आरक्षण बचाने की बात करते है लेकिन जब बहन जी की सरकार इन कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ तो उनका डिमोशन करके सपा ने संविधान का उल्लंघन किया है । उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर जी को संविधान सभा में जाने से रोकने के लिए हथकंडे अपनाए थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कारागार मंत्री धर्मवीर सिंह अशोक ने किया । सम्मेलन का संचालन महेंद्र प्रताप आनंद ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम को प्रमुख रूप से पूर्व राज्यसभा सांसद सलीम अंसारी , अयोध्या लखनऊ मंडल के प्रभारी शमशुद्दीन राईन , मिल्कीपुर बसपा प्रत्याशी राम गोपाल कोरी , रोशन लाल त्यागी ,महेंद्र प्रताप आनंद, अनुराधा कोरी , बसपा मिल्कीपुर विधान सभा अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा आदि समेत अन्य कई लोगो ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Sep 27 2024, 17:32