/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz टीबी मुक्त हुईं 10 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को डीएम करेंगे सम्मानित सीतापुर
टीबी मुक्त हुईं 10 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को डीएम करेंगे सम्मानित

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। बधाई हो, जिले की 10 ग्राम पंचायतों में टीबी का एक भी मरीज न होने से इन्हें टीबी मुक्त घोषित कर दिया गया है। इन सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों को जिलाधिकारी द्वारा आगामी गांधी जयंती (दो अक्टूबर) के मौके पर गांधी जी की कास्य रंग की प्रतिमा एवं प्रमाण-पत्र जारी कर बाकायदा टीबी मुक्त होने की विधिवत घोषणा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2025 तक देश को टीबी (क्षय) रोग से मुक्त करने के संकल्प को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाया गया, जिसके तहत इन ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है।

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि पंचायतों की टीबी मुक्ति की घोषणा से पहले कई मानकों की जांच की गई। इस क्रम में प्रति हजार आबादी पर 30 संम्भावित टीबी मरीजों की जांच, प्रति एक हजार की आबादी पर एक टीबी मरीज का पंजीकरण होने पर, कम से कम 60 फीसद मरीजों की ड्रग सेंस्टिवटी की जांच हो चुकी हो, पिछले वर्ष पंजीकृत कुल टीबी मरीजों में से 85 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हों, जैसे मानकों की जांच की गई।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मनोज देशमणि ने बताया कि जिले में कुल 1601 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से 10 को टीबी मुक्त कर लिया गया है। हमारा प्रयास होगा कि हम इसी साल बाकी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त कर दें जो कि प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है। प्रधानमंत्री ने पिछले साल विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की शुरूआत की थी। उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के प्रथम चरण में जिले की 13 ग्राम पंचायतें चयनित हुई थीं। इन सभी का एक जिला स्तरीय तीन सदस्यीय वेलीडेशन कमेटी ने भौतिक सत्यापन किया। जिसके बाद 10 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त होने की सहमति कमेटी द्वारा की गई। इस कमेटी में सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी मानवेंद्र यादव, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मनोज देशमणि और राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला समन्वयक आशीष दीक्षित शामिल रहे।

यह ग्राम सभाएं हुईं टीबी मुक्त

टीबी मुक्त होने वाली ग्राम पंचायतों में हरगांव की पीतपुर, कसमंडा की चौरिया, महमूदाबाद की नबीगंज, परसेंडी की उमरिया खानपुर, रामपुर मथुरा की सरैया मसूदपुर, सकरन की पचदेवरा, खैराबाद की सिपाह और परसेहरा कला तथा पहला ब्लॉक की दिल्ली-आगरा और कंडारी शामिल हैं।

यह हैं टीबी के लक्षण

दो हफ्ते या उससे अधिक समय से लगातार खांसी का आना, खांसी के साथ बलगम और बलगम के साथ खून आना, वजन का घटना एवं भूख कम लगना, लगातार बुखार रहना, रात में पसीना आना, सीने में दर्द होना टीबी के लक्षण हैं। यह लक्षण होने पर मरीज को क्षय रोग केंद्र पर टीबी की जांच करानी चाहिए।

टीबी से बचने को करें मास्क का प्रयोग

टीबी की बीमारी जीवाणु से होती है। यह अधिकतर फेफड़ों को प्रभावित करती है। हालांकि टीबी शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है। फेफड़ों की टीबी संक्रामक होती है। यह हवा के जरिए एक से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। इसलिए यदि टीबी रोगी के संपर्क में कोई व्यक्ति आए तो वह मास्क का प्रयोग करे। एक क्षय रोगी यदि मास्क का प्रयोग करता है तो वह 10 से 12 लोगों को संक्रमण से बचा सकता है।

सामुदायिक शौचालय में लगा ताला बाहर शौच जा रही महिलाएं

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सामुदायिक शौचालय में ताला लगा होने के चलते महिलाएं बाहर खेतों को शौच जाने पर मजबूर हैं ग्रामीणों ने शौचालय का ताला खोलवाए जाने की मांग की है |विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत मुर्थना के मजरा देवमन बेलवा में स्वच्छ भारत मिशन द्वारा वर्ष 2020/21 में ग्राम पंचायत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था जिससे ग्राम पंचायत के महिला पुरूष बाहर खेतों में खुले में शौच न जाकर शौचालय का प्रयोग कर सकें ग्रामीणों का आरोप है कि सामुदायिक शौचालय के महिला शौचालय में विगत एक वर्ष से गांव निवासी महेश्वरी देवी ने अपना ताला लगा रखा है।

शौचालय में ताला लगा होने के चलते गांव की महिलाएं मजबूरन बाहर खेतों को खुले में शौच जाती है ग्रामीणों के अनुशार महेश्वरी देवी का कहना है कि शौचालय उनकी निजी जमीन पर बना है इस लिए उसने ताला लगा रखा है उधर शौचालय की देख रेख के लिए लगायी गयी केयर टेकर बसन्ती देवी भी शौचालय की साफ सफाई करने नही आती है ग्रामीण टेकराम,रामपाल,जाबिर अली,यूसुफ,रमेश आदि ने बंद पडे शौचालय को खोलवाए जाने की मांग की है ।मामले को लेकर जब ग्राम प्रधान गोल्डी देवी वर्मा से बात की गई तो उन्होने बताया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा ताला लगा दिया गया है उसे खोलवा दिया जाएगा |

पात्र परिवारों को दिया जाएगा प्रधान मंत्री आवास का लाभ

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) प्रधान मंत्री आवास को लेकर पंचायत भवन में एक बैठक का आयोन किया गया जिसमें ब्लाक कर्मियों के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे । विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरन के पंचायत भवन में पंचायत सचिव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास आवंटन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए पंचायत सचिव अजीत कुमार यादव ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुशार लक्ष्य 2024 में ग्राम पंचायत के पात्र ब्यक्तियों को प्रधान मंत्री आवास का आवंटन किया जाएगा ।

पंचायत सचिव ने बताया कि पात्रता का मानक होगा कि ग्रामीण परिवार के सभी आवास विहीन परिवार एवं सून्य एक या दो कमरों में कच्ची दीवार व कच्ची छत युक्त मकानों में रहने वाले परिवार को सामिल किया जाएगा असहाय विहीन परिवार बेसहारा व भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले हाथ से मैला ढोने वाले जनजातीय समूह वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरो को आवास दिए जाएगें इस मौके पर पंचायत सचिव अजीत कुमार यादव,प्रधान प्रतिनिधि सन्तोष कुमार यादव सदस्य जिला पंचायत हरगोविंद यादव पंचायत मित्र अनिल जायसवाल के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे |

नोड्यूज प्रमाण पत्र न मिलने के चलते सैकड़ों लोग नामांकन नहीं कर सके

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। सरकारी गन्ना विकास समिति बिसवां के सामान्य निकाय चुनाव के लिए डेलीगेट नामांकन में नोड्यूज प्रमाण पत्र न मिलने के चलते सैकड़ो लोग नामांकन नही कर सके ।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तथा प्रशासन के अधिकारियों के बीच अफरा तफरी माहौल में नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई थी।सत्ता पक्ष के दबाव के चलते अन्य दलों के प्रतिनिधि नामांकन लिए टहलते रहे।गन्ना समिति में सत्ता पक्ष के लोगो का जमावड़ा लगा रहा।

नामांकन पत्र फाडे जाने की भी घटनाएं हुई।बिसवां सहकारी गन्ना समिति ने लगभग 15 हजार गन्ना किसानों को 776 डेलीगेट चुनने है।डेलीगेट चुनने के बाद ये डेलीगेट 9 संचालको को चुनेगे जो समिति के अध्यक्ष का चुनाव करेगा।डेलीगेट के लिए रसूलपुर पट्टी से नामांकन करने जा रहे भगवंत सिंह का पर्चा फाडे जाने की शिकायत उन्होंने की है।

उनका आरोप है कि स्थानीय अधिकारियों ने इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की।भारतीय जनता पार्टी द्वारा गन्ना समिति अध्यक्ष के लिए सुधाकर शुक्ला के नाम की घोषणा की है जबकि 9संचालकों की सूची नही जारी हुई है परंतु जिन नामो की चर्चा है उनमें पार्टी के कई पुराने कार्यकर्ता तथा संघ और गन्ना समिति के राजनीति करने वाले वरिष्ठ लोगो को छोड़ दिया गया है जिसके चलते यदि समझौता नही हुआ तो।

भाजपा की गुटीय राजनीति में कई संचालकों पर चुनाव होने की संभावना बन रही है ।चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न करा रहे उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि उनके पास अगर किसी प्रकार की शिकायत आएगी तो उसका निराकरण कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास की पात्रता की शर्ते समझाने के लिए किया आयोजन

रमन वर्मा

महोली (सीतापुर )विकासखंड क्षेत्र पिसावा के ग्राम जहाँ सापुर व मोहरनिया गांव में प्रधानमंत्री आवास की पात्रता शर्तें समझाने के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया। जहाँसापुर प्रधान सुनीता शर्मा व मोहरनिया प्रधान मुन्नी दे वी ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्लस की पात्रता शर्तों के बारे में बताया।

ग्राम पंचायत सचिव ओम प्रकाश ने ग्रामीणों को पात्रता के मानक समझाए। उन्होंने बताया कि आवास विहीन परिवार, एक या दो कमरों में कच्ची दीवार या छतविहीन मकान में रहने वाले परिवार, कच्चे आवास में निवास करने वाले परिवार आवास के लिए पात्र होंगे। कच्ची छत से आशय है कि छत का निर्माण घास, प्लास्टिक, पॉलिथीन, खपरैल और कच्ची दीवार से आशय दीवार के निर्माण से है।

वहीं, बेसहारा और भीख मांग कर जीवनयापन करने वाले, हाथ से मैला धोने वाले, जनजाति या जनजातीय समूह व बंधुआ मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर राममूर्ति शर्मा, जमुना प्रसाद, प्रधान नेरी नूर हसन शाह, शिव कुमार शुक्ला, शिवराम, अवनीश कुमार,मुन्ना लाल,गुड्डू पाण्डेय, रामनाथ मिश्रा, इन्द्र पाल मिश्रा, अवधेश बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे.

शिक्षक के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) ह्रदय गति रूक जाने से शिक्षक का निधन हो गया उनके निधन पर क्षेत्र में शोक ब्याप्त है |कस्बा सकरन स्थिति शम्भू दयाल विद्यालय समिति के प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा (52) बुधवार की रात खाना खाकर सो गए थे रात करीब 11 बजे परिजनों ने देखा तो उनकी सांसे नही चल रही थी रात में ही परिजन उन्हे लेकर लहरपुर स्थिति एक प्राइवेट अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया डॉक्टरों के अनुशार उनकी मौत हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है शिक्षक के निधन पर क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल बंद रहे तथा स्कूली छात्र छात्राओं अभिभावकों व अध्यापकों ने गहरा दु:ख प्रकट किया है तथा क्षेत्र में शोक की लहर है |

स्वास्थ्य विभाग नें कैंप लगाकर किया दवाओं का वितरण

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) समाचार पत्रों में खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आए स्वास्थ महकमें ने कस्बे में कैंप लगाकर दवाइयों का बितरण किया |कस्बा सकरन में मंगलवार को बुखार से सुन्दर लाल कश्यप (55) दूबरि श्रीवास्तव (50) की मौत हो गयी थी तथा इस बीमारी से 50 से ऊपर लोग पीडित है जिनका इलाज क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों के यहां चल रहा है विभिन्न समाचार पत्रों ने प्रमुखता के साथ खबर का प्रकाशन किया था।

खबर प्रकाशित होने के बाद सीएचसी अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार सचान के निर्देश पर कस्बें में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विभाग द्वारा मृतकों के परिजनों की जांच कर उन्हे दवाइयां दी गयी तथा कस्बे के 150 लोगों को दवाइयों का बितरण किया गया इस मौके पर आयुष चिकित्सक डीके भंडेल एलटी अशोक कुमार के अलावा क्षेत्रीय आशा बहू मौजूद थी सीएचसी अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार सचान ने बताया कि लगातार बुखार आने पर सीएचसी पर जांच करा कर नियमित दवाइयां ले बगैर चिकित्सक की सलाह दवा का सेवन न करें |

पढ़ाने और सिखाने की नवीन तकनीकी बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने बच्चों को सरल व रोचक ढंग से पढ़ाने और सिखाने की नवीन तकनीकी बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

जोकि छात्रों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने में मददगार सिद्ध होगी।

के आर पी अनवर अली ने प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, कक्षा शिक्षण में बच्चों के पूर्व ज्ञान और रूचियां को ध्यान में रखकर शिक्षण नीतियों एवं संदर्शिकाओं के प्रयोग से बच्चों को सीखने में आसानी होती है उन्होंने कहा कि मौखिक भाषा विकास में पोस्टर, चार्ट, कविता और कहानी, जबकि गणित विषय में गणित किट बहुत ही प्रभावी साधन है, इन सामग्रियों का सदैव बेहतर तरीके से प्रयोग किया जाना चाहिए। ए आर पी सुरेश कुमार ने भाषा शिक्षण और गणित विषय के शिक्षण सूत्रों को विस्तार से बताया।

प्रशिक्षक संदीप कुमार एवं पुष्पेन्द्र मौर्य ने साप्ताहिक और मासिक आकलन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उसके अभिलेखीकरण के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर पवन मित्तल तथा ध्रुव कुमार बाजपेई ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया। प्रशिक्षण में शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, महफूज़ खां, रूक्मणी देवी , सोनाली महरोत्रा, रीमा श्रीवास्तव, संजय वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

मूक बधिर बालक को समाजसेवी किसान नेता ने पुलिस की सहायता से परिजनों से मिलाया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के बिसवा तिराहा गेट पर एक मूक बधिर बालक को समाजसेवी किसान नेता ने पुलिस की सहायता से परिजनों से मिलाया, परिजनों मे हर्ष कि लहर। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात नगर के लहरपुर गेट के निकट एक परेशान रोते हुए बालक को देखकर मौके पर मौजूद किसान नेता अजीत वर्मा ने जब उससे रोने का कारण जानने कि कोशिश की, तो बालक ने अपने हाथ को आगे करते हुए इशारे से बताया, अजीत वर्मा ने बालक के हाथ पर रंजीत पुत्र अशरफी बेहटा लिखा देखकर उन्होंने उसकी आव भगत कर कोतवाली पुलिस को मुक बधिर बालक के बारे में सूचना दी।

मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व पुलिस टीम ने हाथ पर लिखे गए नाम को लेकर तंबौर थाने से संपर्क किया तो पता चला कि उक्त बालक मंगलवार से लापता है, पते की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर बालक के लहरपुर में मिलने की सूचना दी, मौके पर पहुंचे बालक के पिता अशर्फीलाल को उक्त लापता मूक बधिर बालक को पुलिस ने सुपुर्द कर दिया, अपने पुत्र को पाकर पिता अशर्फीलाल ने समाजसेवी किसान नेता अजीत वर्मा व कोतवाली पुलिस का आभार व्यक्त किया।

टीकाकरण कार्ड पर फर्जी प्रविष्टि करने वाली आशा व एएनएम के विरुद्ध दर्ज होगी एफआईआर : डीएम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्रों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि अपंजीकृत चिकित्सालयों एवं झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।

बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण हेतु ड्यू लिस्ट समय से अपडेट कराई जाए तथा सभी सत्रों का नियमित रूप से आयोजन एवं सुपरवीजन सुनिश्चित किया जाये। रेउसा, बिसवां एवं महमूदाबाद के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कोल्ड चेन प्रबंधन में सुधार के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीन को सत्र पर भेजते समय उसकी जांच अवश्य की जाये। टीकाकरण कार्ड पर फर्जी प्रविष्टि करने के लिए जिम्मेदार आशा एवं एएनएम को चिन्हित करते हुए आशा की सेवा समाप्त करने तथा एएनएम की वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही करने वाली एवं फर्जी प्रविष्टि करने वाली आशा एवं एएनएम के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही के साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने डिप्थीरिया टीकाकरण अभियान व्यापक रूप से चलाए जाने के निर्देश भी दिए। टीकाकरण हेतु छूटे बच्चों को चिन्हित करते हुए विशेष सत्र आयोजित कराकर टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित कराएं एवं आशा का नियमित भ्रमण भी सुनिश्चित किया जाये। बेहटा, हरगांव, महोली, पहला, परसेंडी एवं पिसावां के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए सबसेंटरों पर भी संस्थागत प्रसव हेतु सुविधा प्रारंभ कराई जाय। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जेएसवाई डिलीवरी को मंत्रा पोर्टल दर्ज कराते हुए आधार प्रमाणीकरण भी कराया जाये। गर्भवती महिलाओं को ई-रूपी वाउचर के माध्यम से निशुल्क अल्ट्रासाउंड हेतु जनपद के शेष अल्ट्रासाउंड केंद्रों को इंपैनल्ड कराने तथा गर्भवती महिलाओं को वैधता संबंधी पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मातृ मृत्यु की शत प्रतिशत समीक्षा एवं रिपोर्टिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने एवं एनआरसी में भर्ती कराते हुए पोषण स्तर में सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। फेमिली प्लानिंग में निर्धारित लक्ष्य समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप विजिट बढ़ाये जाए।

आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गोल्डेन कार्ड एवं आभा आईडी जारी करने की प्रगति में सुधार किया जाये। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक जांच कराए जाने एवं चिन्हित मरीजों का समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। टीबी नोटिफिकेशन में सुधार के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत देय न्यूट्रिशियन सपोर्ट की राशि समय से डीबीटी के माध्यम से अंतरित करायी जाये। चिन्हित एवं उपचारित क्षय रोगियों की जियो टैगिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। ई-संजीवनी एप के माध्यम से संचालित टेली कंसल्टेशन सेवा में सुधार के निर्देश दिए। एनसीडी स्क्रीनिंग में सुधार हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि सभी वीएचएनडी सत्रों में आंगनवाड़ी, आशा एवं एएनएम निर्धारित उपकरणों एवं दवाओं के साथ उपस्थित हो।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।