सहायक उपकरण वितरण पूर्व दिव्यांग बच्चों का मापन कैंप संपन्न
अयोध्या ।प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप व जनपद के जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह के निर्देशन एवम बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार राय के मार्गदर्शन में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 06 से 14 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों को आवश्यक उपकरण व उपस्कर उपलब्ध कराने से पूर्व मापन कैंप का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र मिल्कीपुर एवम मवई में किया गया।
कैंप के शुभारंभ में जिला समन्यवक समेकित शिक्षा शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि कैंप में अस्थिबाधित, मूकबधिर,मानसिक मंदित,सेरेब्रल पाल्सी,मस्कुलर डिस्ट्रोफी,दृष्टिबाधिता से ग्रसित दिव्यांग बच्चों का परीक्षण करने के बाद उनको आवश्यक उपकरणों हेतु चिन्हित किया जायेगा।
एलिम्को कानपुर से आए ऑडियोलॉजिस्ट अशोक प्रताप सिंह,आर्थोथिस्ट एवम प्रोस्थोथिस्ट हंजिला इरशाद एवम अवनीश कुमार यादव एवम डाटामैन आर्यन द्वारा मिल्कीपुर ब्लॉक में विकास खंड मिल्कीपुर, मसौधा,बीकापुर,तारुन,नगर क्षेत्र,अमानीगंज ब्लॉक से आए 222 बच्चो का चिन्हांकन किया, जिसमे से कुल 144 बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया।इसी क्रम में मवई ब्लॉक में मवई,रुदौली,सोहावल, के 184 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसके सापेक्ष 153 बच्चों को उपकरणों हेतु चिन्हित किया गया।उक्त कैंप को संपन्न कराने में गणेश प्रताप सिंह,फिजियोथेरेपिस्ट डॉ विवेक श्रीवास्तव,अजीत सिंह,प्रदीप गुप्ता,अमरेश मिश्रा, कृष्ण चंद्र वर्मा,रामसजन वर्मा,दिनेश यादव,रामकुमार मिश्र,प्रदीप त्रिपाठी,सुनील बौद्ध,सुनील कुमार,आनंद कुमार,संत बहादुर,देवकांत मिश्र,अजयशंकर,सत्यप्रकाश,
वीरेंद्र,विनोद,अंकिता,रेखा,मधुरिमा पाण्डेय,पूनम,बीना वर्मा एवम कार्यालय के समस्त स्टाफ का अभूतपूर्व योगदान रहा।
मिल्कीपुर ब्लॉक कैंप के बच्चो को दिनांक 10 दिसंबर 24 को व मवई ब्लॉक कैंप के बच्चो को 11 दिसंबर 24 को उपकरणों का वितरण किया जायेगा।
Sep 26 2024, 21:13