/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव की बढ़ी सरगर्मी Ayodhya
सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव की बढ़ी सरगर्मी

अयोध्या।जिले में आज से तेज हुई सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव की सरगर्मी।पहले दिन समर्थकों के भारी लाव लश्कर के साथ सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय में गन्ना समिति डेलीगेट का नामांकन करने पहुंचे गन्ना समिति चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ने मडना के लिए किया नामांकन।

सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया।नामांकन के दौरान दीपेंद्र सिंह के साथ ब्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह,महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, ने प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय,पूर्व अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल व करुणाकर पांडेय खुन्नू सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

सहायक उपकरण वितरण पूर्व दिव्यांग बच्चों का मापन कैंप संपन्न

अयोध्या ।प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप व जनपद के जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह के निर्देशन एवम बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार राय के मार्गदर्शन में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 06 से 14 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों को आवश्यक उपकरण व उपस्कर उपलब्ध कराने से पूर्व मापन कैंप का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र मिल्कीपुर एवम मवई में किया गया।

कैंप के शुभारंभ में जिला समन्यवक समेकित शिक्षा शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि कैंप में अस्थिबाधित, मूकबधिर,मानसिक मंदित,सेरेब्रल पाल्सी,मस्कुलर डिस्ट्रोफी,दृष्टिबाधिता से ग्रसित दिव्यांग बच्चों का परीक्षण करने के बाद उनको आवश्यक उपकरणों हेतु चिन्हित किया जायेगा।

एलिम्को कानपुर से आए ऑडियोलॉजिस्ट अशोक प्रताप सिंह,आर्थोथिस्ट एवम प्रोस्थोथिस्ट हंजिला इरशाद एवम अवनीश कुमार यादव एवम डाटामैन आर्यन द्वारा मिल्कीपुर ब्लॉक में विकास खंड मिल्कीपुर, मसौधा,बीकापुर,तारुन,नगर क्षेत्र,अमानीगंज ब्लॉक से आए 222 बच्चो का चिन्हांकन किया, जिसमे से कुल 144 बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया।इसी क्रम में मवई ब्लॉक में मवई,रुदौली,सोहावल, के 184 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसके सापेक्ष 153 बच्चों को उपकरणों हेतु चिन्हित किया गया।उक्त कैंप को संपन्न कराने में गणेश प्रताप सिंह,फिजियोथेरेपिस्ट डॉ विवेक श्रीवास्तव,अजीत सिंह,प्रदीप गुप्ता,अमरेश मिश्रा, कृष्ण चंद्र वर्मा,रामसजन वर्मा,दिनेश यादव,रामकुमार मिश्र,प्रदीप त्रिपाठी,सुनील बौद्ध,सुनील कुमार,आनंद कुमार,संत बहादुर,देवकांत मिश्र,अजयशंकर,सत्यप्रकाश,

वीरेंद्र,विनोद,अंकिता,रेखा,मधुरिमा पाण्डेय,पूनम,बीना वर्मा एवम कार्यालय के समस्त स्टाफ का अभूतपूर्व योगदान रहा।

मिल्कीपुर ब्लॉक कैंप के बच्चो को दिनांक 10 दिसंबर 24 को व मवई ब्लॉक कैंप के बच्चो को 11 दिसंबर 24 को उपकरणों का वितरण किया जायेगा।

श्री अयोध्या न्यास द्वारा रोपित किए गए 70 पौधे, पौधों की सुरक्षा के लिए सभी में लगाए गए हैं ट्री गार्ड

अयोध्या।पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास द्वारा जुलाई माह से लगातार जिले के विभिन्न विद्यालयों तथा अन्य क्षेत्रा में पौधरोपण किया जा रहा है।

पौधरोपण अभियान में विद्यालय के छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोगों द्वारा पौधे रोपित किए जाते है जिससे उनके मन में पर्यावरण संरक्षण का भाव जाग्रत हो। गुरूवार को मिल्कीपुर क्षेत्र के मीठे गांव हाईवे के किनारे पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 70 पौधे रोपित किए गए। रोपित किए गये पौधों में नीम, पीपल, बरगद समेत अन्य पौधे सम्मलित है।

पौधों की सुरक्षा के लिए सभी रोपित पौधों में ट्री गार्ड लगाए गए हैं।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मनुष्य तथा प्रकृति के समन्वय व संतुलन से ही प्रकृति का सौर्न्दय है। वृक्ष सम्पदा इस सौर्न्दय का आधार है। पृथ्वी पर जीवन की आधारशिला पर्यावरणीय संतुलन है। जिसे बनाए रखने के लिए हम सभी को सतत् प्रयत्नशील रहना चाहिए। धरती पर वृक्ष न केवल पर्यावरण का संतुलन बनाए रखते है बल्कि हमें प्रदूषण रहित स्वच्छ वातावरण भी उपलब्ध कराते हैं। पर्यावरण तथा जीवन का अटूट संबंध है।

उन्होंने कहा कि पौधरोपण तथा उनका संरक्षण करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। आने वाली पीढ़ीयों के प्रति हमारा यह दायित्व है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करें साथ ही लगाए गए पौधे को संरक्षित करने का संकल्प लें।

इस अवसर पर राधेश्याम त्यागी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज मिश्र, अर्जुन सिंह, अजय तिवारी, दीपक पाठक, महेन्द्र चौरसिया, जर्नादन मौर्य, अमरनाथ बंसल, सत्य प्रकाश शुक्ला, सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, एमकेडी पब्लिक स्कूल सुरवारा, सीबीजी इण्टर कालेज सेवरा मोड़, डीडी पब्लिक स्कूल टकसरा के छात्र, शिक्षक व स्थानीय लोंगों की मौजूदगी रही।

बीकापुर में प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

अयोध्या।बीकापुर के भारती इंटर कालेज में आयोजित दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लल्लू सिंह रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा झंडा रोहण कर दूसरे दिन की प्रतियोगिता की शुरूआत की गई।

उन्होंने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इससे पूर्व आयोजन स्थल पर पहुंचने पर पूर्व सांसद का आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा मार्ल्यापर्ण व अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया।

दो दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी की 35, वॉलीबाल की 39 तथा रस्साकसी की 18 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें वॉलीबॉल में चौरे बाजार विजेता, उप विजेता रुकुनपुर बना।

कबड्डी में विजेता किंग ऑफ बीकापुर, उप विजेता मजरुद्दीनपुर तथा रस्साकसी में विजेता पातुपर योद्धा उप विजेता अयोध्या राउडी बीकापुर बना। प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता में लोक सभा के सभी ब्लाकों में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ब्लाक स्तर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों के बीच में लोकसभा स्तर पर फाइनल खेला जाएगा।

पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा खेलों को दिए जा रहे प्रोत्साहन के कारण युवा खेलों को कैरियर के रूप में ले रहे है। इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच मिलता है।

इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अमर नाथ पांडेय, ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडेय राना, बीकापुर ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा, रमाकांत दुबे, विजय बहादुर तिवारी, भोला शंकर शुक्ला, राम सहाय निषाद, लल्लन भारती, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील मिश्र, भरत जी श्रीवास्तव, हरि प्रसाद निषाद, राम पाल वर्मा, मनीष सिंह अशोक कसौधन, अनिल उपाध्याय, विनय पांडेय, मुकुल आनंद, गौतम चौरसिया, अजीत शर्मा, जय नरायन कोरी सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

दो अनाथ की नहीं कोई सुनवाई इसका जिम्मेदार कौन

सोहावल अयोध्या।रौनाही थाना सोहावल तहसील क्षेत्र लखौरी गांव के दो नाबालिग किशोर 20 दिन की मजदूरी के सहारे शिक्षा ग्रहण करने वाले सातवी कक्षा के छात्र 16 वर्षीय बृजेश पांडेय ,14 वर्षीय विमल पांडेय कर रहे थे। इसी बीच भाईयो के बीच महज दो वीघा जमीन पर इन्ही के तीसरे बडे भाई से 39 येरी जमीन दबंगो द्वारा बैनामा करवा लिया।

खारिज दाखिल होते ही बैनामे से अधिक मनमर्जी कीमती खेत की जमीन पर कब्जा कर लिया। न्याय के लिएअधिकारियो के दरवाजे पर दर दर भटक रहे है।

राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण कोई सुनवाई नही हो रही! 20 दिन मजदूरी कर सातवी और 9वी कक्षा मे बमुश्किल गुजारा कर रहे दोनो भाई न्याय नही मिलने से बेबस हैं। पीडित किशोर का आरोप है कि सात साल पहले पिता अनिल पांडेय की मौत बीमारी के दौरान हो गयी। जिसमे तीन भाईयो के साथ मां के नाम अलग अलग वरासत दर्ज हुई।पैसे की आवक नही होने के कारण कर्ज मे डूबी मां अनामिका ने पहले अपने हिस्से की जमीन बेंच दी।

बडे भाई 19 वर्षीय सुधीर पांडेय को बरगलाकर फैजाबाद निवासी मो कलीम ने पैसे की लालच देकर उसके हिस्से की 39 येरी का बैनामा,करवा लिया।पैसा नही मिलने से आहत भाई गायब हो गया।उसके बाद दर्ज बैनामे की जमीन से अधिक लगभग 109 येरी पर कब्जा मनमानी तौर पर अगले हिस्से पर जमीनी बटवारा से पहले कब्जा कर लिया।मामले की शिकायत एसडीएम सोहावल, जिलाधिकारी आयोध्या से लेकर मुख्यमंत्री तक की।राजनैतिक पैठ होने अधिकारियो से कोई सुनवाई नही हो रहीहैं।

जिसके कारण जीविका के साथ शिक्षा और भविष्य प्रभावित तथा दबंगो के कारण जान से मारने की धमकी बडे भाई को लापता होने से जान माल के लिए खतरा होने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से करने के बाद भी आरोपित के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही हो सकी।डर वश छोटे भाई को मौसी के घर भेजने पर विवश होना पडा।इस बाबत मे एसडीएम सोहावल ने मामले की जानकारी होने से इंकार करते हुए बताया मामला संज्ञान मे आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

डाभासेमर में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

अयोध्या।एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत क्षेत्रीय खेल कार्यालय, डाभासेमर अयोघ्या के तत्वावधान में जूनियर बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 25 सितम्बर-2024 से 27 सितम्बर 2024 तक डा0 भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर, अयोध्या में आयोजित किया जा रहा है। जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता दिनांक 25 सितम्बर, 2024 को जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच डाभासेमर फुटबाल क्लब एवं अयोध्या कैन्ट फुटबाल टीम के मध्य खेला गया जिसमें डाभासेमर फुटबाल क्लब ने कैन्ट टीम को 3-0 से पराजित किया, कैन्ट टीम उपविजेता रही। जूनियर बालक वालीबाल प्रतियोगिता दिनांक 25 सितम्बर, 2024 को जिला स्तरीय जूनियर बालक वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच जी0आई0सी0 अयोध्या एवं राजा माधव श्री इण्टर कालेज अयोध्या के मध्य खेला गया जिसमें 25-19, 25-14, 25-10, से जी0आई0सी0 अयोध्या विजेता एवं राजा माधव श्री इण्टर कालेज अयोध्या उपविजेता रही। जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक 25 सितम्बर, 2024 को जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच पानी संस्थान तारुन एवं पानी संस्थान जाना बाजार के मध्य खेला गया जिसमें पानी संस्थान तारुन विजेता एवं पानी संस्थान जाना बाजार उपविजेता रही। जूनियर बालक भारोत्तोलन प्रतियोगिता दिनांक 25 सितम्बर, 2024 को जिला स्तरीय जूनियर बालक भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उक्त प्रतियोगिता में कुल 10 भार वर्ग में कुल 55 बालक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें विजेता खिलाड़ियों में 55 किग्रा0 में सचिन चैरसिया प्रथम, 61 किग्रा0 में आसू मौर्या प्रथम, 67 किग्रा0 में शिवम मौर्या प्रथम, 73 किग्रा0 में आजाद प्रथम, 81 किग्रा0 में विशाल यादव प्रथम, 89 किग्रा0 में अंकित विश्वकर्मा प्रथम, 96 किग्रा0 में सौरभ प्रथम, 102 किग्रा0 में विकास कुमार प्रथम, 109 किग्रा0 में अंकित तिवारी प्रथम, प्लस 109 किग्रा0 में निरज शर्मा प्रथम, रहे। जूनियर बालक/बालिका बैडमिण्टन प्रतियोगिताः-दिनांक 25 सितम्बर, 2024 को जिला स्तरीय जूनियर बालकध्बालिका बैडमिण्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उक्त प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कुल 80 खिलाड़ियों ने तथा बालिका वर्ग में 52 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया/प्रतियोगिता के एकल एवं युगल वर्गों का परिणाम निम्नवत् हैः-(एकल बालक वर्ग) 17 वर्ष से कम-विजेता-सिद्धार्थ सिंह उपविजेता अविरल यादव। (युगल बालक वर्ग) 17 वर्ष से कम विजेता-शिवांस जायसवाल एवं सिद्धार्थ सिंह उपविजेता विकास एवं अग्रिम (एकल बालिका वर्ग) 17 वर्ष से कम-विजेता-निष्ठा वर्मा उपविजेता- श्रेया पाल। (युगल बालिका वर्ग) 17 वर्ष से कम विजेता-श्रेया पाल एवं निष्ठा वर्मा उपविजेता दिव्या एवं उज्ज्वला पाल। (एकल बालक वर्ग) 19 वर्ष से कम-विजेता-सूर्यांशु त्रिपाठी उपविजेता आशुतोष मिश्रा। (युगल बालक वर्ग) 19 वर्ष से कम विजेता-आशुतोष मिश्रा एवं आयुष मिश्रा उपविजेता शौर्य सिंह एवं ओम अग्रहरि। (एकल बालिका वर्ग) 19 वर्ष से कम-विजेता-अंशिका सिंह उपविजेता-काजल राज। (युगल बालिका वर्ग) 19 वर्ष से कम विजेता-लक्ष्मी एवं अंशिका सिंह उपविजेता काजल राज एवं श्रेया सिंह। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण जे0 पी0 पाण्डेय, अपर आयुक्त नगर, अयोध्या के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत शकील अहमद अंसारी द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर सभी उपक्रीड़ाधिकारी, समस्त अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक/प्रशिक्षिका एवं निर्णायक गण आदि उपस्थित रहें।

एस के सिंह हुए सोहावल के तहसीलदार,विनोद चौधरी हुए सदर तहसीलदार

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसीलदार विनोद चौधरी का सोहावल से स्थानांतरण हो गया । श्री चौधरी को तहसीलदार सदर बनाया गया है । सोहावल का तहसीलदार एस के सिंह को बनाया गया है ।

उन्नीस वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


अयोध्या।जनपद की मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के थाना खंडासा अंतर्गत ग्राम अटेसर निवासी आकाश सिंह उर्फ शिवम सिंह पुत्र स्वर्गीय आलोक सिंह उर्फ दुल्लूर बीती रात लगभग 8:30 बजे अटेसर चौराहे से रेवली गांव जा रहे थे । चौराहे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हुआ सड़क हादसा हो गया ।

बताते हैं कि मृतक आकाश सिंह परिवार के चाचा अमित सिंह के मेडिकल स्टोर पर काम कर रहा था 2 महीने से । पहले लखनऊ में करता था नौकरी । इससे वह अपने परिवार का संचालन कर रहा था । परिवार का पूरा भार इसी के सर पर था । बगल के रहने वाले दोनो एक साथ काम करते थे और रेवली गांव निवासी सत्यम शुक्ला पुत्र अरविंद शुक्ला भी काम कर रहा था ।

मृतक आकाश सिंह मेडिकल स्टोर को बंद कर के सत्यम शुक्ला को उसके घर छोड़ने जा रहा था ।

बताया जाता है कि रास्ते में अचानक छुट्टा जानवर के आ जाने व बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 3 फीट गहरे खेत में जाकर गिरी । खेत में लगे ब्लेड तार से आकाश सिंह को गंभीर चोट लगी शरीर से ज्यादा ब्लड निकल जाने से मौके पर मौत हो गई, वहीं मृतक आकाश सिंह के साथी सत्यम शुक्ला के हाथ, पैर व सर पर चोट लगी ।सत्यम शुक्ला ने तत्काल अपने चाचा के पास फोन करके घटना के बारे में बताया । अचानक घटनास्थल पर अटेसर गांव के निवासी निमरी यादव भी पहुंच गये थे । निमरी यादव ने ग्रामीणों व परिवार वालों को सूचना दी। परिजनों के साथ अटेसर व रेवली गांव के निवासी घटनास्थल पर पहुंच गए ।

आनन - फानन में स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया ।चिकित्सालय के चिकित्सक ने आकाश सिंह को मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना पर पहुंची खण्डासा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । घटना की सूचना पर स्थानीय भाजपा नेता चन्द्रकेश रावत ने पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । इस दौरान सियाराम रावत चंद्रभान पासवान विनय रावत और प्रत्याशियों का लगा रहा ताता दाह संस्कार तक लगा रहा । ग्रामीणों के अनुसार छुटटा पशु के अचानक सामने आने से बचाने के चक्कर में घटना हुई है जबकि पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार कारवाई की जायेगी और पोस्टमार्टम आने के बाद सत्यता का पता चलेगा

लिटिल मास्टर ने किया राम लला का दर्शन पूजन

अयोध्या।पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर पहुंचे अयोध्या,हनुमानगढ़ी और राम लला का किया दर्शन पूजन,अयोध्या पहुंचे सुनील गावस्कर ने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से की मुलाकात, मंदिर निर्माण के बारे में ली जानकारी।

अयोध्या पहुंचे सुनील गावस्कर का गोपनीय रहा अयोध्या यात्रा , गुपचुप तौर पर किया रामलला का दर्शन, एक निजी चैनल के संपादक के साथ अयोध्या पहुंचे थे सुनील गावस्कर।

स्वच्छता हम सभी का नैतिक दायित्व-कमिश्नर गौरव दयाल

अयोध्या। स्वच्छता ही सेवा‘‘ के अन्तर्गत सिविललाइन स्थित आयुक्त कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।मंडलायुक्त द्वारा उपस्थित आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलायी गयी |उल्लेखनीय है कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ इस विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17 सितम्बर 2024 से अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके अन्तर्गत श्रमदान, कुण्डों एवं तालाबों की सफाई, प्राचीन धरोहरों एवं विरासतों, बाजारों एवं व्यवसायिक क्षेत्रों, ढाबो राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों आदि क्षेत्रों में वृहद स्तर पर साफ सफाई, मलिन बस्तियों में साफ सफाई एवं दिनांक 26 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक 24*7 निरन्तर 155 घंटे की साफ-सफाई का कार्यक्रम नियत है, जो नियमित रूप से चलाया जा रहा है। आयुक्त कार्यालय में स्वच्छ्ता शपथ के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन श्री अजय कांत सैनी, नगर आयुक्त/ सी0ई0ओ0 अयोध्या जी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद श्री संतोष कुमार शर्मा, अपर आयुक्त न्यायिक श्री राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी,संयुक्त विकास आयुक्त श्री विजय कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री शशि भूषण राय सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।