दो अनाथ की नहीं कोई सुनवाई इसका जिम्मेदार कौन
सोहावल अयोध्या।रौनाही थाना सोहावल तहसील क्षेत्र लखौरी गांव के दो नाबालिग किशोर 20 दिन की मजदूरी के सहारे शिक्षा ग्रहण करने वाले सातवी कक्षा के छात्र 16 वर्षीय बृजेश पांडेय ,14 वर्षीय विमल पांडेय कर रहे थे। इसी बीच भाईयो के बीच महज दो वीघा जमीन पर इन्ही के तीसरे बडे भाई से 39 येरी जमीन दबंगो द्वारा बैनामा करवा लिया।
खारिज दाखिल होते ही बैनामे से अधिक मनमर्जी कीमती खेत की जमीन पर कब्जा कर लिया। न्याय के लिएअधिकारियो के दरवाजे पर दर दर भटक रहे है।
राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण कोई सुनवाई नही हो रही! 20 दिन मजदूरी कर सातवी और 9वी कक्षा मे बमुश्किल गुजारा कर रहे दोनो भाई न्याय नही मिलने से बेबस हैं। पीडित किशोर का आरोप है कि सात साल पहले पिता अनिल पांडेय की मौत बीमारी के दौरान हो गयी। जिसमे तीन भाईयो के साथ मां के नाम अलग अलग वरासत दर्ज हुई।पैसे की आवक नही होने के कारण कर्ज मे डूबी मां अनामिका ने पहले अपने हिस्से की जमीन बेंच दी।
बडे भाई 19 वर्षीय सुधीर पांडेय को बरगलाकर फैजाबाद निवासी मो कलीम ने पैसे की लालच देकर उसके हिस्से की 39 येरी का बैनामा,करवा लिया।पैसा नही मिलने से आहत भाई गायब हो गया।उसके बाद दर्ज बैनामे की जमीन से अधिक लगभग 109 येरी पर कब्जा मनमानी तौर पर अगले हिस्से पर जमीनी बटवारा से पहले कब्जा कर लिया।मामले की शिकायत एसडीएम सोहावल, जिलाधिकारी आयोध्या से लेकर मुख्यमंत्री तक की।राजनैतिक पैठ होने अधिकारियो से कोई सुनवाई नही हो रहीहैं।
जिसके कारण जीविका के साथ शिक्षा और भविष्य प्रभावित तथा दबंगो के कारण जान से मारने की धमकी बडे भाई को लापता होने से जान माल के लिए खतरा होने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से करने के बाद भी आरोपित के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही हो सकी।डर वश छोटे भाई को मौसी के घर भेजने पर विवश होना पडा।इस बाबत मे एसडीएम सोहावल ने मामले की जानकारी होने से इंकार करते हुए बताया मामला संज्ञान मे आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Sep 26 2024, 18:57