श्री रामलीला के भव्य मंचन के लिए पलिका अध्यक्ष ने लीला स्थल का किया निरीक्षण
लहरपुर सीतापुर आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित होने वाली श्री रामलीला को लेकर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और आदर्श रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के भव्य मंचन को लेकर बिंदुवार चर्चा की। ज्ञातव्य है कि श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आगामी 7 अक्टूबर से 16 अक्तटूबर तक श्री रामलीला का मंचन किया जाएगा जिसको लेकर मंगलवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ,प्रमोद कुमार टंडन, महामंत्री अखिलेंद्र यादव ने टीम के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और श्री रामलीला मैदान की सफाई व्यवस्था, तीर्थ स्थल की सफाई, मार्गो पर प्रकाश व्यवस्था, तीर्थ स्थल पर सेतु लीला, तीर्थ के चारों तरफ प्रकाश व्यवस्था, तीर्थ स्थल के चारों तरफ लाल पीली झालरों से सजावट सहित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने कमेटी के द्वारा रखे गए सभी प्रस्तावों को स्वीकार करते हुए कमेटी के सभी पदाधिकारी को आश्वासन दिया कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई कमी होने नहीं दी जाएगी। उन्होंने इस मौके पर सफाई व बिजली व्यवस्था के लिए कर्मचारियों को निर्देशित भी किया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने ,कमेटी के महामंत्री अखिलेश यादव के आवास पर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार टंडन, महामंत्री अखिलेंद्र यादव, पंकज यादव, रिंकू यादव ,उमेश मेहरोत्रा, निखिल मेहरोत्रा, रामानंद अवस्थी ,अतुल शुक्ला, बलराम लोधी ,कृष्णकांत मिश्रा, प्रेम प्रकाश पांडे, बलराम लोधी सहित कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।
Sep 26 2024, 13:55