स्काउट गाइड को महापुरुषों के विचारों और आदर्शो पर चलना ही होगी सच्ची सेवा : परशुराम ओझा
अयोध्या । उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र गोल मार्केट महानगर लखनऊ के निर्देशन में सदर तहसील अयोध्या के अंतर्गत श्री राम लाल संतराम इंटर कालेज दिलासीगंज में तृतीय सोपान जांच शिविर के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूम धाम से समापन हुआ।
आज स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे गोशाईगंज थाना प्रभारी परशुराम ओझा जी ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की । तत्पश्चात मुख्य अतिथि के साथ इंटर कॉलेज में आये हुए सभी आगंतुकों को स्काउट स्कार्फ और बैज के साथ माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया । स्वागत सम्मान के उपरांत स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त करने आये विभिन्न स्काउट टोलियों, गाइड टोलियों के द्वारा बनाये गये कैम्प का निरीक्षण गोशाईगंज थाना प्रभारी परशुराम ओझा जी द्वारा किया गया और बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए सराहना की गई ।
अतिथि के रुप में गोशाईगंज के थाना प्रभारी परशुराम ओझा ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक आप सभी द्वारा जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह आपके जीवन में हमेशा काम आयेगा । अपने माता पिता गुरुजनों की सेवा करना हमेशा सत्मार्ग पर चलना , देश के महापुरुषो के द्वारा बताये गए रास्ते और विचारों पर चलकर ही हम सही में देश सेवा कर सकते । स्काउट गाइड द्वारा देश भक्ति गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थाना प्रभारी गोशाइगंज परशुराम ओझा , डॉ रमेश कुमार जिला स्काउट कमिशनर सुभाष इंटर कॉलेज सरैया, देवब्रत सिंह, श्री राम लाल संतराम इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य त्रिलोकी सिंह, वर्तमान प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह, जय किसान इंटर कॉलेज अरवत स्काउट मास्टर कमलेंद्र तिवारी, रणबीर सिंह, राकेश विश्वकर्मा, भूपेंद्र त्रिपाठी, स्काउट मास्टर रामबिलास गुप्ता, बंदना पांडेय, मुकेश साहू, तहसील सचिव अखिलेश मौर्य , तहसील प्रभारी ट्रेनर कॉउंसलर जितेंद्र कुमार यादव,भूपेंद्र त्रिपाठी, विनोद तिवारी, जितेन्द्र , देवमती यादव , कमलनयन विश्वकर्मा , मुन्ना चौहान,प्रशिक्षकों में राम विलास गुप्ता, वन्दना पाण्डेय, बृजेन्द्र दूबे , रामबाबू गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव ,सिपाही कमलेश यादव, सिपाही जगत यादव के साथ कई लोग मौजूद रहे । स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में सलोनी , शिखा, दिव्या, गुड़िया, लता, खुशी, क्वीन मैरी, प्रतिमा, लक्ष्मी, गुंजन, अनामिका, श्रेया, पिंस, दीपक , अंश, नितिन,देवेश,शुभम, आदि सैकड़ो स्काउट गाइड मौजूद रहे ।
Sep 25 2024, 19:41