क्विज में पार्थ व अमित ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान
कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पार्थ और अमित ने प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। सोसाइटी आॅफ एनिमल फिजियोलॉजिस्ट आॅफ इंडिया द्वारा हरियाणा के रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता में दोनों छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने दोनों छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डा. पंकज मौर्या के नेतृत्व में कृषि विश्वविद्यालय के द्वीतीय वर्ष के छात्र पार्थ त्रिपाठी और तृतीय वर्ष के छात्र अमित वर्मा क्विज प्रतियोगिता प्रतिभाग करने के लिए हरियाणा के रोहतक गए थे। जहां पार्थ और अमित वर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के दम पर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में पहला स्थान आई.आई.वी.आर रोहतक व दूसरा स्थान मथुरा विश्वविद्यालय के छात्रों ने हासिल किया। इस प्रतियोगिता में उत्तरी जोन की पंतनगर कृषि विवि, बीएचयू, मथुरा, मेरठ, हिसार एवं अयोध्या कृषि विवि सहित कुल 10 विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।
यह प्रतियोगिता इंटरनेशनल इंस्टीट्?यूट आॅफ वेटरनरी एजुकेशन एंड रिसर्च, रोहतक हरियाणा में आयोजित की गई। सफलता हासिल कर लौटने के बाद पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. पीएस प्रमाणिक, डा. एस.के मौर्य, डा. पंकज मौर्य, डा. वी. के. सिंह, डा. रवींद्र वर्मा, डा. सत्यव्रत सिंह, डा. के.के. त्रिपाठी, डा. ऋषिकांत, डा. धर्मेश तिवारी, डा. प्रमोद कुमार, डा. रमाकांत सहित अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों को बधाई एवं उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Sep 25 2024, 19:08