रायपुर से गुजरने वाली 9 ट्रेन रद्द, रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग का किया जा रहा काम…
रायपुर- रायपुर से गुजरने वाली 9 ट्रेन को रद्द किया गया है. भाटापारा–हथबंध सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के रिलीविंग के लिए काम किया जा रहा है, जिसकी वजह से 26, 27 एवं 29 सितंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा.
रद्द होने वाली गाड़ियां :-
- 26 को गाड़ी संख्या 08727 – बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
- 26 एवं 29 को गाड़ी संख्या 08719 – बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 को गाड़ी संख्या 08261 – बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 को गाड़ी संख्या 08275 – रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 28 को गाड़ी संख्या 08276 – जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 28 को गाड़ी संख्या 08280 – रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 29 को गाड़ी संख्या 08728 – रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी.
- 29 को गाड़ी संख्या 08734 – बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल रद्द रहेगी.
- 29 को गाड़ी संख्या 08733 – गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी.
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां –
- 26 सितंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस को 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी.
- 26 सितंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस को 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी.
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ियां –
- 29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.

रायपुर- रायपुर से गुजरने वाली 9 ट्रेन को रद्द किया गया है. भाटापारा–हथबंध सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के रिलीविंग के लिए काम किया जा रहा है, जिसकी वजह से 26, 27 एवं 29 सितंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा.
बलौदाबाजार- बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के हथबंद थाना क्षेत्र के ग्राम रिंगनी में स्थित एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ है. इस घटना में एक मजदूर रविन्दर यादव की लोहे के वजनी पाइप के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई है. यह घटना बीते शाम की है, घटना के बाद कंपनी के लोग आनन-फानन में मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा ले गए, लेकिन मजदूर की पहले ही मौत हो चुकी थी.
गरियाबंद- धमतरी से उत्पादित नियो राइस ब्रान तेल जांच में अमानक पाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने 16 लाख का जुर्माना ठोका है. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जप्त सामग्री के खिलाफ यह अब तक की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ में रिजल्ट और नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे एसआई अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट की डबल बेंच ने प्री वालों की याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने इससे पहले भी सैकड़ों याचिकाओं को खारिज किया था. अब भर्ती प्रक्रिया में रिजल्ट और नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है.
रायपुर- जिला पंचायत की सामान्य सभा 27 सिंतबर को होने जा रही है। बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक आंरग गुरु खुशवंत साहेब, विधायक रायपुर ग्रामीण मोती लाल साहू, विधायक अभनपुर इंद्र कुमार साहू और विधायक धरसींवा अनुज शर्मा शामिल होंगे।
रायपुर- राजधानी में भारतीय सेना की ओर से 5 और 6 अक्टूबर को नो योर आर्मी मेला का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और सेना के अधिकारियों ने साइंस कॉलेज मैदान का मुआयना किया और चर्चा की. कलेक्टर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग सभी तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करें और नगर निगम साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आयोग के कार्यालय में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की. इसमें गणेश समिति के सदस्यों ने चंदा नहीं देने पर महिला के घरवालों से मारपीट मामले में सुनवाई हुई.
रायपुर- जिला को टीबी मुक्त बनाए जाने की लिए अभियान चलाया जा रहा है। अब ए-आई तकनीक से टीबी की पहचान और जांच की सुविधा जिलावासियों को मिलेगी और रिपोर्ट भी तत्काल मिल जाएगी। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जिले में टीबी की पहचान और जांच के लिए वैन की शुरूआत की। इसी कड़ी में कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने ए-आई तकनीक से टीबी के पहचान के लिए जांच कराई। तत्काल एआई तकनीक से कम्प्यूटर पर रिपोर्ट भी आ गई और उस जांच में कलेक्टर सामान्य पाए गए।
Sep 25 2024, 15:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k