वाह बहुत खूब : अमृत वाटिका देख प्रसन्न हुई सीडीओ, प्रधान की जमकर की तारीफ
सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने मंगलवार को विकास खंड ऐलिया के कस्तूरबा गांधी विद्यालय, निमार्णाधीन भवन तथा ग्राम पंचायत नरहबनपुर की गौशाला व पार्क का निरीक्षण किया। भवन निर्माण में खामियां मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार करने के निर्देश दिए। वहीं नरबाहनपुर की गौशाला के रखरखाव व अमृत वाटिका देखकर खुशी जाहिर करते हुए प्रधान की जमकर तारीफ की।
मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल विकास खंड ऐलिया के कचनार में संचालित कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंची बच्चों ने टीका लगाकर व स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय में किचेन, क्लास रूम व साफ सफाई व्यवस्था देखी। विद्यालय की वार्डेन कीर्ति श्रीवास्तव से विद्यालय की अन्य जानकारी ली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कचनार के रंग रोगन पर खर्च किये गये बजट की जानकारी ली।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निमार्णाधीन भवन का निरीक्षण किया। जहां कार्य योजना व लागत का बोर्ड नजर नहीं आया। प्रयोग की जा रही सीमेंट व इंटों की गुणवत्ता पर सवाल उठाये। निमार्णाधीन भवन में कोई नियुक्त कर्मी नजर नहीं आया। छात्राओं के लिये आये लोहे के फर्नीचर में कमियां नजर आयीं। जिससे छात्राओं को चोट लगने की आशंका जतायी। इसे तत्काल दुरूस्त कराने का निर्देश बेसिक शिक्षाधिकारी अखिलेश सिंह को दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बदरूद्दीन व पंचायत सचिव जितेन्द्र पाल व बीईओ ऐलिया मौजूद रहे। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी
बीडीओ ऐलिया शैलेन्द्र कुमार सिंह के साथ ग्राम पंचायत नरबहनपुर स्थित गौशाला पहुंची। पंचायत सचिव प्रेयष गोहाई व प्रधान प्रतिनिधि कृत वर्मा से गोशाला की जानकारी ली।
नंदीशाला, बीमार पशुओं के लिये बना ओपीडी केन्द्र का निरीक्षण किया। जानकारी करने पर मालूम हुआ कि गोशाला में 799 गोवंश हैं। गोबर से बनी खाद का अवलोकन किया। गोवंशों के चारे व पेयजल की व्यवस्था देखी। केयर टेकर द्वारा बनाये गये गोबर हटाने वाले यंत्र जो कि बैलों द्वारा संचालित किया जा रहा था उसकी तारीफ की। विद्युत व्यवस्था न होने पर विद्युत की व्यवस्था जल्द से जल्द दिलवाने का भरोसा दिया। नरहबनपुर में बनी अमृतवाटिका पहुंची जहां का नजारा देख प्रधान की जमकर तारीफ की।
Sep 25 2024, 14:41