स्काउट गाइड का प्रशिक्षण देशप्रेम, सेवाभाव और कर्तव्य परायण का बोध कराता - गीता मौर्या
अयोध्या। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र गोल मार्केट महानगर लखनऊ के निर्देशन में सदर तहसील अयोध्या के अंतर्गत श्री राम लाल संतराम इंटर कालेज दिलासीगंज में तृतीय सोपान जांच शिविर के उद्घाटन समारोह की शुरूआत किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशुतोष सिंह , अखिलेश मौर्य , विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र त्रिपाठी, विनोद तिवारी, जितेन्द्र , देवमती यादव , कमलनयन विश्वकर्मा , मुन्ना चौहान, प्रशिक्षकों में राम विलास गुप्ता, वन्दना पाण्डेय, बृजेन्द्र दूबे , रामबाबू गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव आदि ने स्काउट गाइड को झंडा गीत,गांठ बांधना ,सीटी संकेत, गुप्त चर संकेत, के माध्यम से प्रशिक्षण दिया ।
आज द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण पहुँची मुख्य अतिथि गीता मौर्या प्रधानाचार्या माधुरी इंटर कालेज अमसिन ने सम्पूर्ण शिविर का निरीक्षण किया । प्रधानाचार्या अतिथि गीता मौर्या ने कहा कि स्काउट गाइड का जो प्रशिक्षण आप ले रहे है वह आपको जीवन में कहीं न कहीं उपयोगी और सार्थक साबित होंगे ।
यह प्रशिक्षण आप सभी के लिए हमेशा देश प्रेम, सेवाभाव और कर्तव्य परायण का बोध कराता रहेगा ह्ण स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में सलोनी , शिखा, दिव्या, गुड़िया, लता, खुशी, क्वीन मैरी, प्रतिमा, लक्ष्मी, गुंजन, अनामिका, श्रेया, पिंस, दीपक , अंश, नितिन,देवेश,शुभम, आदि दर्जनों स्काउट गाइड मौजूद रहे ।
Sep 24 2024, 19:31