दस्तक अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को अधिकारियों के साथ द्वितीय अन्तर्विभागीय बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज व सहयोग प्राथमिकताओं में से एक है। एक से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाना है। साथ ही 11 अक्टूबर से दस्तक अभियान की शुरूआत होगी, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए विशेष साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया जाएगा।
संचारी रोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से घर-घर भ्रमण कर क्षय रोग, दिमागी बुखार, खांसी, जुखाम तथा विभिन्न संचारी रोगों से बचाव के लिए सर्वें किया जाये। साथ ही इसके उपचार के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा तथा आवश्यक जानकारी देते हुए जन जागरूकता फैलाने का कार्य भी कराया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि संचारी रोग अभियान में भाग लेने वाले सभी विभाग अपनी रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराएंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षकों, जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विशेष ध्यान दिया जाये।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि आबादी के बीच में बने सुअर बाड़े को विस्थापित कर आबादी से दूर रख-रखाव की व्यवस्था करें व समय-समय पर बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक उपाय किये जाएं। जिला पंचायत राज अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, सेनीटाइजेशन, फॉगिंग, जलभराव, उथले हैंडपंपों का चिन्हीकरण कराकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये।
इसके अलावा खुली नालियों को ढकनें की व्यवस्था व नालियों की साफ-सफाई जल भराव वाले स्थानों पर चूना का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, समस्त एमओआईसी एवं संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Sep 24 2024, 19:24