/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: क्या गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर प्रदीप यादव का किला इस बार ध्वस्त होगा...? Jharkhand
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: क्या गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर प्रदीप यादव का किला इस बार ध्वस्त होगा...?

आइये अवलोकन करते हैं इस सीट का इतिहास और प्राप्त मतदान के आकड़ों का...!

झारखंड डेस्क 

चुनाव आयोग टीम की झारखंड दौरा और सभी राजनितिक दलों के प्रतिनिधि से मुलाक़ात के बाद विधानसभा चुनाव की आहट शुरू हो गयी है.इस बीच सभी सीटों पर राजनितिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशी उतारने और जीत सुनिश्चित करने के लिए दाव-पेंच भी शुरू हो गया है.झारखंड में 81 विधान सभा सीट है जिसमे 80 सीटों पर चुनाव के जरिये विधायकों का चुनाव होता है और एक सीट पर मनोनयन के द्वारा.

हर सीट का अपना अपना गणित है.परिरस्थिति भी है.

आइये आज हम झारखंड के गोड्डा जिले का पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र की बात करते हैं 

यह सीट राज्य के हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार है. इस क्षेत्र से प्रदीप यादव पार्टी बदल बदल कर लगातार पांच बार से विधायक निर्वाचित होते रहे हैं. इस बार गोड्डा से वे लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन निशिकांत ने उन्हें मात दे दिया. अब उनका इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.

वे वर्ष 2000 से इस सीट पर पहले भाजपा, फिर जेवीएम और अब कांग्रेस से चुनाव लड़ते रहे हैं.और जीतते रहे हैं.

इनका झामुमो, भाजपा और अन्य के बीच मुकाबला होता रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इस क्षेत्र में कांग्रेस से बढ़त लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र के वर्तमान विधायक प्रदीप यादव के गढ़ को ध्वस्त करने का संकेत दिया है.

पोड़ैयाहाट विधानसभा में है 40 प्रतिशत आदिवासी-मुस्लिम वोटर

पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट, दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड के साथ गोड्डा प्रखंड के कुछ पंचायतों तक फैला है। पूर्व के एक आंकड़ों के मुताबिक इस क्षेत्र में आदिवासी मतदाताओं की आबादी 30 प्रतिशत, मुस्लिम 10, यादव 25, दलित 15, ब्राह्मण 5, और अन्य पिछड़ी जातियों की आबादी लगभग 14 प्रतिशत है।

प्रदीप यादव ने यहां से 5 बार विधायक चुने गए

अगर बात करें पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट की to वर्ष 2000 से 2019 तक प्रदीप यादव पार्टी बदल बदल कर लगातार पांच बार इस क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद बटोरते रहे हैं. 2024 के जून में सम्पन्न गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से जुड़े पोड़ैयाहाट क्षेत्र में भी भाजपा के निशिकांत दूबे कांग्रेस प्रत्याशी और इस क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव से मात्र लगभग 9,540 अधिक वोट हासिल करने में सफल हुए और चौथी बार गोड्डा से सांसद चुने गए. इससे भाजपा ने पिछले पांच चुनावों से लगतार इस सीट पर जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव की चैन उड़ा दी है. ऐसे भी गोड्डा के भाजपा सांसद डा. निशिकांत दुबे और पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव के बीच अडानी पावर प्लांट, गोड्डा में रेल सेवा शुरू करने सहित कई मुद्दों को लेकर तल्ख बयानबाजी होते रहे हैं. इसलिए लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा का चुनाव हर चुनाव में पोड़ैयाहाट सुर्खियों में रहा है.

खरगे से नजदीकियां बढ़ने से टिकट मिलना तय है

लोकसभा चुनाव में भाजपा से गहरी शिकस्त खाने के बावजूद हाल के वर्षों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से नजदीकियां बढ़ने की वजह से प्रदीप यादव को इस बार भी यहां से कांग्रेस का टिकट मिलना तय माना जा रहा है.कांग्रेस इंडिया गठबंधन में शामिल हैं और राज्य में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के अति करीबी होने की वजह से संभव है कि इस बार इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए झामुमो, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में इस सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारे.जिससे भाजपा के बढ़ते कद को रोका जा सके. कांग्रेस के प्रदीप यादव के पक्ष में बने माहौल के बावजूद कांग्रेस के कुछ पुराने कार्यकर्ता भी पार्टी का टिकट हासिल करने के लिए रांची और दिल्ली की दौड़ लगा रहे और कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की परिक्रमा कर रहे हैं. वहीं राजद की ओर से भी इस सीट पर दावा ठोकने की चर्चा है.जबकि भाजपा में टिकट के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है. पार्टी प्रत्याशी चयन को लेकर विभिन्न स्तरों पर बैठकों का सिलसिला जारी है.

यहां बीजेपी के आधा दर्जन से अधिक हैं दावेदार

पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर चर्चा है कि भाजपा कार्यकताओं से रायशुमारी के क्रम में आये पांच सम्भावित प्रत्याशियों की सूची तैयार कर प्रदेश और केन्द्रीय नेतृत्व को भेजा दिया गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को मिली बढ़त के आधार पर भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदारों में गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के करीबी समाजसेवी सीताराम पाठक, विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव, जिला परिषद के सदस्य रवीन्द्र कुमार सिंह, पूर्व विधायक प्रशांत कुमार की पत्नी ममता देवी, उनके पुत्र, पूर्व प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह सरीखे कई अन्य नामों की चर्चा है. लेकिन राज्य में चुनिंदा हाईप्रोफाइल हॉट सीटों में शुमार गोड्डा जिले के इस सामान्य सीट पर भाजपा किसे अपना प्रत्याशी बनाती है यह तो आने वाला समय तय करेगा. इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. लेकिन इतना तो तय है कि इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होगा.

इस सीट से जीत कर प्रदीप यादव बाबूलाल की सरकार में बने थे मंत्री

ज़ब बिहार से अलग होकर 15 नवम्बर 2000 को झारखंड राज्य बना और बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सरकार बनी तो पहली बार इस क्षेत्र से विधायक चुने गये प्रदीप यादव को मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

वर्ष 2005 में भी भाजपा के टिकट पर प्रदीप यादव लगातार दूसरी बार यहां जीत दर्ज की. 2006 में भाजपा में अंदरुनी विवाद बढ़ जाने की बजह से बाबूलाल मरांडी ने भाजपा और कोडरमा के सांसद से इस्तीफा दे दिया. झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के नाम से नया दल बनाया. इसी क्रम में प्रदीप यादव सरीखे कई दिग्गज विधायकों ने भाजपा से किनारा कर लिया और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम में शामिल हो गये. इसके बाद प्रदीप यादव 2009, 2014 और 2019 तक पार्टी बदल-बदल कर चुनाव मैदान में उतरकर लगातार पांच बार इस क्षेत्र से विधायक चुने गये. 2019 के चुनाव में जेवीएम के टिकट पर पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु टिर्की समेत तीन विधायक निर्वाचित हुए. राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार गठन के बाद 2020 में बाबूलाल मरांडी ने भाजपा में जेवीएम का विलय कर दिया. जबकि प्रदीप यादव और बंधु तिर्की कांग्रेस में शामिल हो गए. बाद में प्रदीप यादव इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी ने 2024 में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में गोड्डा से अपना प्रत्याशी बनाया. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के निशिकांत दुबे ने पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से 9 हजार से अधिक वोट लाकर कांग्रेस के सम्भावित उम्मीदवार प्रदीप यादव के समक्ष बड़ी चुनौती पेश कर दी है.

इस बार जयराम महतो की पार्टी की उपस्थिति से बिगाड़ेगी यहां खेल

हालांकि अभी तक विधानसभा चुनाव के तिथि की घोषणा नहीं हुई है.बहरहाल चुनाव की घोषणा के बाद पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के उतरने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगा. इस बीच हाल के दिनों में झारखंड में खतियान के आधार पर सरकारी रिक्त पदों पर नियुक्ति और स्थानीय युवाओं को सभी क्षेत्र में प्राथमिकता देने की व्यवस्था को लागू करने आदि मुद्दों को लेकर संघर्ष करने वाले जयराम महतो की पार्टी की सक्रियता इस क्षेत्र में भी बढ़ी है.ऐसे में जयराम महतो की पार्टी जेकेबीकेस ने भूईंया, घटवाल,खैतौरी और कुड़मी समुदाय से इस क्षेत्र में अपना उम्मीदवार उतार दिया तो कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के समक्ष मुसीबत खड़ा कर दे तो कोई आश्चर्य नहीं होगा. फिलहाल लोग चुनाव के तिथि के साथ एनडीए में शामिल भाजपा और इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. इन दलों से कौन प्रत्याशी मैदान में आता है यह देखना दिलचस्प होगा.

2024 के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से जुड़े पोड़ैयाहाट विधानसभा की वोट की स्थिति 

प्रत्याशी  -पार्टी   - प्राप्त मत

निशिकांत दुबे - भाजपा- 1,07,082

प्रदीप यादव- कांग्रेस- 93,136

वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव परिणाम

प्रत्याशी-  पार्टी-    प्राप्त मत

प्रदीप यादव- जेवीएम -77,358

गजाधर सिंह- बीजेपी- 63,761

अशोक कुमार- जेएमएम- 34,745

वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव परिणाम

प्रत्याशी-  पार्टी-    प्राप्त मत

प्रदीप यादव- जेवीएम -77,358

गजाधर सिंह- बीजेपी- 63,761

अशोक कुमार- जेएमएम- 34,745

वर्ष 2014 में विधानसभा चुनाव परिणाम

प्रत्याशी - पार्टी   - प्राप्त मत

प्रदीप यादव- जेवीएम -64,036

देवेन्द्र सिंह -बीजेपी -52,878

अशोक कुमार-जेएमएम- 44,737

 पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक इतिहास 

पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक इतिहास पर गौर करें तो 1952 में बिहार विधानसभा के प्रथम चुनाव में पोड़ैयाहाट-सह-जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के नाम से था.जहां से दो सदस्यों के चुनाव का प्रावधान किया गया था. इस चुनाव में दो सदस्यीय इस सीट पर सामान्य जाति से कांग्रेस के जगदीश नारायण मंडल और अजजा से झारखंड पार्टी के चुनका हेम्ब्रम विधायक चुने गए. वहीं 1957 में पोड़ैयाहाट को गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से जोड़ दिया गया.इस चुनाव में भी दो सदस्यों के चुनाव का प्रावधान किया गया. जिसमें सामान्य सीट से झारखंड पार्टी के टिकट पर मणिलाल यादव और अजजा से निर्दलीय चुनका हेम्ब्रम विधायक चुने गए. 1962 में अजजा के लिए सुरक्षित एक सदस्यीय पोड़ैयाहाट अलग विधानसभा क्षेत्र के रूप में अस्तित्व में आया और 1972 तक अजजा के एक सदस्य के लिए सुरक्षित रहा.

1977 में इस सीट को अनारक्षित कर दिया गया. इसके बाद इस क्षेत्र में दो उपचुनाव सहित विधानसभा के लिये 16 चुनाव हुए.इसमें जेएमएम 6,जेवीएम 3, कांग्रेस 2 बार, जनसंघ, जनता पार्टी और प्रजातांत्रिक हुल झारखंड पार्टी के प्रत्याशियों ने एक एक बार इस सीट पर जीत दर्ज की.कांग्रेस से कभी दिग्विजय नेता रहे बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति पृथ्वी चन्द्र किस्कू के साथ जननायक कर्पूरी ठाकुर के अति करीबी और उनके मंत्रिमंडल में संसदीय सचिव के रूप में शामिल संताल परगना में 1974 छात्र आंदोलन की अलख जगाने वाले कमला कांत प्रसाद सिन्हा उर्फ लालू दा भी 1977 में इसी सीट से जनता पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे.

 इसके बाद इस क्षेत्र का राजनीतिक समीकरण बदल गया. शिबू सोरेन के नेतृत्व में संताल परगना में झारखंड अलग राज्य का आंदोलन परवान चढ़ा.झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के कभी दाहिना हाथ कहलाने तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के मुख्यमंत्रित्व काल में सेडो छाया मुख्यमंत्री समझा जाने वाले सूरज मंडल ने 1980 में इस क्षेत्र पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली.

 1980, 1985, 1990 में झामुमो के टिकट पर सूरज मंडल इस क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गये. 1991 में सूरज मंडल गोड्डा लोकसभा सीट से झामुमो के टिकट पर सांसद चुने गये.इसके बाद 1992 में इस सीट पर उपचुनाव कराया गया। जिसमें सूरज मंडल को अपना राजनीतिक गुरु समझने वाले प्रशांत कुमार झामुमो के टिकट पर पहली बार इस क्षेत्र से विधायक चुने गए.

1995 में भी झामुमो के टिकट पर प्रशांत कुमार ही विधायक निर्वाचित हुए.लेकिन 2000 में पासा पलटा और कभी बाबूलाल मरांडी के किचन कैबिनेट में शामिल रहे प्रदीप यादव ने दूसरे प्रयास में झामुमो को इस क्षेत्र में गहरी शिकस्त दी और भाजपा के टिकट पर पोड़ैयाहाट में पहली बार कमल खिलाने में सफल हुए.

1952-2019 के बीच पोड़ैयाहाट के निर्वाचित विधायकों की सूची

वर्ष-     प्रत्याशी-    पार्टी

1952- चुनका हेम्ब्रम (अजजा.) -झापा

1952 जगदीश ना. मंडल(सामा.) कांग्रेस

1957 चुनका हेम्ब्रम (अजजा) निर्दलीय

1957 मणिलाल यादव (सामा.) झापा

1962 यदुनंदन मुर्मू कांग्रेस

1967 एम मुर्मू जनसंघ

1969 एडवर्ड मरांडी पीएचजे

1972 पृथ्वी चंद्र किस्कू कांग्रेस

1977 कमला कांत सिन्हा ज.पा.

1980 सूरज मंडल जेएमएम

1985 सूरज मंडल जेएमएम

1990 सूरज मंडल जेएमएम

1992 प्रशांत कुमार जेएमएम

1995 प्रशांत कुमार जेएमएम

2000 प्रदीप यादव बीजेपी

2003 प्रशांत कुमार जेएमएम

2005 प्रदीप यादव बीजेपी

2009 प्रदीप यादव जेवीएम

2014 प्रदीप यादव जेवीएम

2019 प्रदीप यादव जेवीएम

अपने द्वारा पिछले 25 वर्षों में किये गए विकास कार्यों पर प्रदीप यादव को है भरोसा

प्रदीप यादव वर्ष 2000 से पहले भाजपा, फिर जेवीएम के टिकट पर विधानसभा में लगातार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वर्तमान विधायक प्रदीप यादव और उनकी पार्टी के समर्थकों का दावा है कि इस क्षेत्र में वर्तमान विधायक ने अपने 25 वर्ष के कार्यकाल में सड़क और पुल पुलिया का जाल बिछाकर लगभग सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा है.

जिससे लोगों के लिए आवागमन सुगम हो गया है. वहीं इस क्षेत्र के अधिकांश गांवों में पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था की गयी है. राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानों के बकाया 50 हजार रुपए के कृषि ऋण माफी योजना के माध्यम से इस क्षेत्र के अनेकों किसानों को ऋण से मुक्ति मिली है. इसके साथ ही हाल में राज्य सरकार ने आम लोगों के दो लाख तक के बैंक ऋण माफी की घोषणा की है.

 इस घोषणा से बैंक ऋण की समस्या से परेशान किसान और हजारों गरीब निर्धन परिवारों को ऋण से निजात मिलने की उम्मीद है.

जबकि राज्य सरकार ने 18 से 50 वर्ष तक की बहू बेटियों के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को चालू करने का ऐतिहासिक साहसिक फैसला लिया है जिससे इस क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर बेसहारा हजारों माता-बहनें लाभान्वित हुई हैं.

 जबकि सरकार ने राज्य में सर्वजन पेंशन नामक महत्वाकांक्षी योजना शुरू कर 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बेसहारा व वृद्धों को सहारा दिया है. जिससे लाखों बेसहारा लोगों को नयी ज़िन्दगी मिली है.

बीजेपी भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को बनायेगी मुद्दा

सिंचाई योजनाओं के कार्यान्वयन में शिथिलता बरतने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के बदले बढ़ावा देने का भी आरोप लगाते रहे हैं. जिससे क्षेत्र का विकास अवरूद्ध हो गया है. इस वजह से इस बार इस क्षेत्र की जनता इंडिया गठबंधन के वर्तमान विधायक कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को सबक सिखाने के लिए तैयार है. हाल में सम्पन्न लोकसभा के चुनाव में इस क्षेत्र की जनता ने विधानसभा चुनाव के पहले ही अपना फैसला दे दिया है. स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले 25 वर्षों में इस क्षेत्र के किसान की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है.फलस्वरूप एक फसला धान की खेती पर निर्भर यहां के किसान पूरी तरह बरसा के भरोसे खेती करने को विवश हैं। इस क्षेत्र में न कोई फैक्ट्री है और न ही कोई उद्योग है.इस वजह से इस क्षेत्र के हजारों लोग रोजी- रोजगार के सिलसिले में मजदूरी करने दिल्ली, मुम्बई और अन्य दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं.आजादी के 75 साल बाद भी इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए कोई बेहतर शिक्षण संस्थान स्थापित नहीं किया जा सका है. इस कारण यहां के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए हर दिन देवघर, गोड्डा और दुमका तक का सफर करने को विवश हैं. जबकि लोकसभा हो या विधानसभा प्रत्येक चुनाव में कांग्रेस, भाजपा, झामुमो और अन्य दलों के प्रत्याशी इस क्षेत्र में सिंचाई, शिक्षा स्वास्थ्य,शुद्ध पेयजल आदि सुविधा को बेहतर बनाने के वायदे पर जनता का आशीर्वाद मांगते रहे हैं. लेकिन इस क्षेत्र में न तो कोई उद्योग लगा,न ही अच्छे शिक्षण संस्थान खोले गए.

बीसीसीएल की लापरवाही के कारण बीसीसीएल कर्मी के पत्नी को नही मिल बेनोबेलन फंड की राशि,अधिकारी ने कहा जल्द भुगतान किया जाएगा

झारखंड डेस्क

धनबाद : बीसीसीएल (BCCL) प्रबंधन की उदासीनता के कारण बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र की सुदामडीह एएसपी कोलियरी में कार्यरत दिवंगत कर्मी दिनेश भुइयां के परिजनों को मृत्यु के डेढ़ साल बाद भी बेनोबेलन फंड की राशि नहीं मिल पायी है,

 जबकि यह राशि श्राद्ध कर्म के लिए तत्काल दी जाती है. 

दिनेश के परिजन राशि के लिए कोलियरी व क्षेत्रीय कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

क्या है मामला :

एएसपी कोलियरी में कार्यरत दिनेश भुइयां की बीमारी के कारण आठ मई 2023 को मृत्यु हो गयी थी. उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने बेनोबेलन फंड की राशि का भुगतान के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है. प्रबंधन का कहना है कि दिनेश भुइयां के सेवा अभिलेख में उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी का नाम नहीं है.

मृतक पति के पत्नी के दस्तावेजों की जांच के लिए बनी थी कमेटी

जबकि लक्ष्मी देवी ने मृतक की पत्नी होने का दावा करते हुए दस्तावेज के रूप में प्रखंड कार्यालय से निर्गत पारिवारिक सूची, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड व कंपनी में कार्यरत दो कर्मियों को गवाह के रूप में प्रस्तुत करते हुए कार्यालय में आवेदन जमा किया है. 

प्रबंधन द्वारा दिये गये दस्तावेज व अतिरिक्त बिंदुओं की जांच के लिए छह माह पूर्व एक टीम बनायी गयी थी. लेकिन टीम जांच तक करने नहीं पहुंची. इस दौरान टीम में शामिल एक सदस्य का स्थानांतरण भी हो गया. इससे जांच अधर में लटक गयी.

प्रबंधन अविलंब राशि का भुगतान करे : मौसम महांति

इस संबंध में स्थानीय मजदूर नेता व समाजसेवी मौसम महांति ने इजे एरिया के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर अविलंब दिनेश भुइयां की पत्नी को बेनोबेलन फंड की राशि भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह कोई एकलौता मामला नहीं है. एएसपी कोलियरी के ही कर्मी समीर सेन की आठ माह पहले मृत्यु हुई थी. लेकिन आज उनके परिवार को राशि का भुगतान नहीं किया गया है.

क्या कहा बीसीसीएल अधिकारी

जल्द आश्रित को राशि का किया जायेगा भुगतान : पीओ

मामला संज्ञान में आया है. मृत कर्मी दिनेश भुइयां की संचिका मंंगायी गयी है. किस कारण से अब तक बेनोबेलन फंड की राशि का भुगतान नहीं किया गया है, उसकी जांच की जायेगी. मामले की जांच कर जल्द आश्रित को राशि भुगतान का भुगतान किया जायेगा.

अनिल कुमार, पीओ, एएसपी कोलियरी, सुदामडीह.

मधुमक्खी की डंक से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत,मृतकों में एक महिला, उसकी दो बेटियां और महिला का चचेरा भाई शामिल


झारखंड डेस्क

तुपुदाना: झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 20 किलोमीटर दूर तुपुदाना ओपी क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला, उसकी दो बेटियां और महिला का चचेरा भाई शामिल है।

बताया जाता है कि महिला गांव के ही समीप स्थित खेत में बने गड्ढे में अपनी बेटियों और भाई के साथ स्नान करने गई थी, इसी दौरान पास ही झाड़ी में मौजूद मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने सभी को डंक मारा, इससे घबराकर महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ गड्ढे में कूद गई।

उसका घायल भाई किसी तरह भागकर गांव पहुंचा और लोगों को घटना की जानकारी दी। इस सूचना पर स्वजन ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और तीनों को बाहर निकाला, परंतु तबतक सभी की जान जा चुकी थी। इधर, घायल बच्चे को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

परिवर्तन रथ यात्रा में पूर्व विधायक लोबीन हेमब्रम ने हेमंत सोरेन पर झारखंड की जनता को ठगने का आरोप लगाया


भोगनाडीह से आरंभ हुए भाजपा का परिवर्तन रथ यात्रा शनिवार की शाम को बोआरीजोर बाजार पहुंची।

इस दौरान पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार पर तीखे हमले किए।

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि चुनावों से पहले हेमंत सोरेन ने जनता को कई प्रलोभन दिए थे, जैसे कि पांच लाख नौकरियां, बेरोजगारी भत्ता और 25 लाख रुपये तक के ठेके।

लेकिन, सत्ता में आने के बाद इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने जेएमएम से अलग होकर भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि जेएमएम अब वैसी पार्टी नहीं रही, जैसी यह शिबू सोरेन के समय थी।

यह यात्रा पूरे झारखंड में परिवर्तन का आह्वान करेगी

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार उन लोगों के हाथों में है, जो झारखंड के हितैषी नहीं हैं। हेम्ब्रम ने आरोप लगाया कि छात्र, व्यापारी और युवा वर्ग ठगा महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने सीता सोरेन और चंपई सोरेन जैसे नेताओं की दूरी को भी JMM की आंतरिक टूट का प्रतीक बताया और कहा, “जो लोग अपने ही नेताओं के नहीं हुए, वे राज्य की जनता के कैसे होंगे?”

गोड्डा विधायक अमित मंडल ने भी इस मौके पर जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा, उपाध्यक्ष अजय साह, जिला महामंत्री मुरारी चौबे, युवा मोर्चा के नितेश ओझा, प्रखंड अध्यक्ष बमभोली पांडे और युवा अध्यक्ष दीनबंधु मंडल सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।

झारखंड सीजीएल परीक्षा : नथुनी नहीं खुली तो नाक पर चिपकाया गया टेप


अभ्यर्थियों के गहने उतारने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.

धनबाद :अभ्यर्थियों के गहने उतारने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. हीरापुर स्थित अभय सुंदरी स्कूल में एक महिला अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए पहुंची. निजी एजेंसी के सुरक्षा गार्ड ने उससे जेवरात उतारने को कहा. उसने हाथ, गले व कान में पहने सारे जेवरात उतार कर अपने परिजन को सौंप दिया. नाक की नथुनी फंस जाने के कारण वह नहीं खुली. इस पर परीक्षार्थी को प्रवेश से रोक दिया गया. बाद में महिला परीक्षार्थी के नाक पर टेप चिपका कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.

उपायुक्त ने किया कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, दिये निर्देश :

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शनिवार को हुई झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 (जेजीजीएलसीसीइ. – 2023) के दौरान लुबी सर्कुलर रोड एसएसएलएनटी महिला कॉलेज और हीरक रोड स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने ऑब्जर्वर, सेंटर सुपरीटेंडेंट, स्टेटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से सुरक्षा, विधि-व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल जैमर सहित अन्य सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली. साथ ही कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इससे पहले उन्होंने जिला कोषागार स्थित डिस्पैच सेंटर का भी निरीक्षण किया. 

उन्होंने प्रश्न पत्रों को आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी के तहत समय पर और सुरक्षित तरीके से संबंधित परीक्षा केंद्रों में पहुंचाने का निर्देश दिया.

कंट्रोल रूम में जमे रहे एसडीओ:

परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सामने स्थापित कंट्रोल रूम शनिवार सुबह 5:30 बजे से कार्यरत रहा. एसडीओ उदय रजक कंट्रोल रूम के वरीय प्रभार में रहे. जबकि कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र नाथ ठाकुर इसके प्रभार में रहे. दोनों अधिकारी दिन भर कंट्रोल रूम जमे रहे. कंट्रोल रूम परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिका के ट्रेजरी तक पहुंचाने का कार्यरत रहा.

हजारीबाग में JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी! बिना सील के प्रश्न पत्र मिलने से भड़के छात्र


हजारीबाग : झारखंड में 21 और 22 सितंबर को राज्यभर में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके लिए राज्यभर अलग अलग सेंटर बनाए गए थे. वहीं हजारीबाग में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर कई परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. हजारीबाग के जैक एंड जिल स्कूल को भी सीजीएल परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र बनाया गया था.

 यहा परीक्षा देने अभ्यर्थियों ने उस वक्त विरोध करना शुरू कर दिया जब परीक्षा केंद्र के कमरा - 3 में कुछ विद्यार्थियों को बिना सील के खोरठा भाषा का प्रश्न पत्र प्राप्त हुआ. इधर अभ्यर्थियों ने बताया कि इसकी जानकारी परीक्षा केंद्र के प्रबंधक को भी दी गई है.

वृद्धजनों की भावात्मक जरूरतों के प्रति संवेदनशील सामाजिक वातावरण बनाए जाने की आवश्यकता : न्यायाधीश

 झालसा के निर्देश पर वृद्धाश्रम मे लगा मेडिकल हेल्थ कैंप

धनबाद : उम्र के आखिरी पड़ाव में बेटा-बेटी एवं परिजनों के द्वारा बेघर किए गए बुजुर्गों का हाल जानने एवं उनके स्वास्थ्य का जांच करने के लिए झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर रविवार को अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ,लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की टीम के साथ लोहारबरवा व टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवाआश्रम पहुंचे।

जहां एसएनएमसीएच की मेडिकल टीम के द्वारा आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों का हेल्थ चेकअप किया गया तथा उन्हें जरूरी दवा दिया गया वृद्ध जनों के बीच अधिवक्ता मीना सिंन्हा तथा एलईडीसीएस की टीम के द्वारा भोजन का भी वितरण किया गया।

 इस मौके पर न्यायाधीश श्री रोशन ने कहा कि वृद्धजनों की आर्थिक और स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने और वृद्धजनों की भावात्मक जरूरतों के प्रति संवेदनशील सामाजिक वातावरण बनाए जाने की आवश्यकता है।

झारखंड बांग्ला भाषा संस्कृति परिषद ने किया कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरण


धनबाद : रविवार को बरमसिया स्थित कुष्ठ आश्रम परिसर में झारखंड बांग्ला भाषा - संस्कृति परिषद द्वारा दोपहर का भोजन का आयोजन किया गया। आश्रम के सभी जरूरतमंद लोगों के बीच परिषद के सदस्यों ने भोजन का परिवेशन किया। 

आश्रम में रहने वाले सभी ने परिषद द्वारा आयोजित इस भोजन में योगदान किया। परिषद के अध्यक्ष अजय मुखर्जी ने कहा आगे भी विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच परिषद इस तरह की सेवामुलक कार्य करता रहेगा। उन्होंने समाज के संपन्न वर्ग को इस तरह के नेक कार्य में ज्यादा से ज्यादा सेवा देने का आह्वान किया।  

इस कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष अजय मुखर्जी, सचिव समीर गोस्वामी, सह सचिव कल्याण घोषाल, मिताली मुखर्जी, चंदन मोइत्रा, सौरव सापुई, सोमा मोइत्रा, चंदन पाल, लूना मुखर्जी आदि सदस्य मौजूद थे।

संदिग्ध अवस्था में मिला सिविल कोर्ट के कर्मचारी का शव

धनबाद: शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्य विहार कॉलोनी में शनिवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। 

जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सूर्य विहार कॉलोनी में भाड़े के मकान में रह रहे सिविल कोर्ट में कार्यरत आशीष कुमार का शव घर से बरामद किया गया है। जबकि स्थानीय लोगों की माने तो शव बिस्तर पर औंधे मुंह पड़ा हुआ था।

स्थानीय लोगों ने शव को देख सदर थाना को मामले की सूचना दी। मामले की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जबकि स्थानीय लोगों की माने तो मृतक आशीष कुमार पिछले पांच माह से सूर्य विहार कॉलोनी में भाड़े के मकान पर रह रहा था।

वही पिछले कई दिनों से आशीष मानसिक तनाव में था। हालांकि खबर लिखे जाने तक मौत के कारण का पता नहीं लग सका है। बताया जाता है कि मृतक आशीष जमशेदपुर का रहने वाला है।

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रांची का कांके विंधानसभा पर है भाजपा का कब्जा,जानिए यहां का इसबार क्या है जनता का मुद्दा


झारखंड डेस्क

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टी कमर कस ली है। इस बीच चुनावी मैदान में शह-मात का खेल भी शुरू हो गया है। सभी मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में करने के लिए संभावित प्रत्याशी से लेकर पार्टियां लगी हुई हैं।रांची के कांके विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो कांके विंधानसभा क्षेत्र ग्रामीण बहुल क्षेत्र है। कांके अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट है। राजधानी रांची शहर से सटे होने के कारण इसमें बरियातू, कोकर, कांके रोड जैसे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ एक बड़ा हिस्सा आता है। वर्ष 1967 में कांके विधानसभा सीट का गठन हुआ था। 1977 में इस सीट को अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों के लिए आरक्षित कर दिया गया था। 1967 में इस सीट पर झारखंड दल (जेकेडी) के नेता जेएन चौबे पहले विधायक बने थे। वहीं 1977 में सीट आरक्षित होने के बाद हीराराम तूफानी चुनाव जीते। कांके में दो बार कांग्रेस का कब्जा रहा है। 1990 से अब तक यह सीट लगातार भाजपा के पाले में रही है।

कांके से रामचंद्र बैठा चार बार विधायक बने

रामचंद्र बैठा यहां से चार बार विधायक बने हैं। भारतीय जनसंघ पार्टी के टिकट पर रामटहल चाैधरी भी दो बार कांके से विधायक चुने गये थे।बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रिम्स, लॉ यूूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बीआइटी मेसरा, आइआइएलएम जैसे कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान इस विधानसभा क्षेत्र में है।

इस बार कांके का क्या है जनता का मुद्दा

राजधानी से सटे होने के बावजूद यहां पेयजल, सड़क, नाली जैसी समस्याएं आम है। पिठौरिया, बुढ़मू, ठाकुरगांव जैसे कृषि आधारित गांवों में सिंचाई की सुविधा नहीं है। क्षेत्र के किसान आज भी बारिश के पानी पर ही आश्रित हैं। पिठौरिया सब्जियों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन किसानों को कोल्ड स्टोरेज की सुविधा नहीं है। सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोग पेयजल के लिए नदी के पानी का इस्तेमाल करने पर मजबूर हैं।

 गांवों में अब तक पाइपलाइन से पेयजलापूर्ति की सुविधा नहीं है। प्रखंड कार्यालय व रिंग रोड से सटे क्षेत्रों में सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। पिठौरिया घाटी, बुढ़मू, मैकलुस्कीगंज जैसे कई प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थल होने के बावजूद क्षेत्र में पर्यटन विकसित नहीं हो सका है।

वर्तमान विधायक ने क्या क्या काम किया है

कांके के विधायक समरी लाल ने कहा कि मेरे कार्यकाल में बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया का काफी विकास कार्य हुआ है। सैकड़ों, नालियां व पुल बनाने का रिकार्ड बना है। खलारी प्रखंड बनने के 12 साल बाद वहां सीएससी निर्माण की कल्पना साकार करा रहा हूं। बंद पड़े पांच स्वास्थ्य उपकेंद्रों में डॉक्टरों की पोस्टिंग करा उनको शुरू कराया।