/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz मिजार्पुर को करोड़ों की सौगात देने के साथ सीएम योगी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा 'पहले बटे थे, इसलिए कटे थे' mirzapur
मिजार्पुर को करोड़ों की सौगात देने के साथ सीएम योगी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा 'पहले बटे थे, इसलिए कटे थे'

मिजार्पुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद को 765 करोड रुपए की परियोजनाओं का सौगात देते हुए लोगों के अंतर्मन को भी झकझोरा है। उन्होंने कहा है कि देश व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार लगातार बगैर किसी भेदभाव के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है साथ ही साथ देश और प्रदेश का विकास भी कर रही है। 500 वर्ष बाद भगवान राम लला मंदिर में विराजमान हुए यह देरी क्यों हुई? यह प्रश्न उन्होंने सभी से पूछा और बताया कि कारण एक है और निवारण भी एक ही है, क्योंकि पहले बटे थे इसलिए कटे थे, इसलिए एकजुट होकर विकास एवं सुरक्षा के साथ आगे बढ़िए यह डबल इंजन की सरकार आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़ी मिलेगी।

मिजार्पुर के मझवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरूआत जय श्री राम के नारे के साथ की। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताए गए कार्यों के अनुरूप जनपद को 765 करोड़ रुपए की योजनाएं दी जा रही हैं। कहा मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करता हूं कि यह योजनाएं आपको समय से प्राप्त हो। कहा आने वाले समय में मिजार्पुर विकसित जनपद के रूप में अपना योगदान करेगा।

मुख्यमंत्री ने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि 10 वर्ष पहले मिजार्पुर में रोड के कनेक्टिविटी नहीं थी गरीबों को चुनाव का लाभ नहीं मिला पता था। विंध्याचल धाम की क्या स्थिति थी माफिया और गुंडाराज हुआ करता था, परंतु आप सब अब देश प्रदेश और मिजार्पुर को बदलते हुए देख और महसूस कर रहे होंगे। आज विंध्याचल में भव्य कॉरिडोर अपना दिव्य रूप ले चुका है, मिजार्पुर के पास अपना मेडिकल कॉलेज है। विश्वविद्यालय भी बनने जा रहा है और अगले सत्र से पाठ्यक्रम भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई शुरू करने जा रहे हैं, ताकि बेटियां यही पढ़ें और गारंटी के साथ रोजगार पाएं। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल योजना लागू की जा रही है जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा और इससे बीमारियां भी दूर होगी।

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारी योजनाओं का लाभ देने में भेदभाव करती थी, परंतु हमारी सरकार में बगैर किसी भेदभाव के युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है 2 करोड़ युवाओं को इसका वितरण होना है और यह युवा शक्ति अपनी तकनीकी दक्षता से भारत को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे।

युवाओं के लिए घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी अपना व्यापार स्थापित करना चाहता है उन्हें पहले चरण में 5 लाख दूसरे चरण में 10 लाख रुपए ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा सरकार देने जा रही है। 10 लाख युवाओं को इसके तहत सुविधा दी जाएगी।

पहले माफिया समानांतर सरकार चलाते थे, अब जान की भीख मांग रहे हैं

प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले माफिया सरकार के समांतर अपनी सरकार चलाते थे जब उनका काफिला निकलता था तो लोग स्वयं पीछे हट जाते थे और प्रशासन उनके आगे नतमस्तक रहता था। अब माफिया गिर रहे हैं और अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मां विंध्यवासिनी की कृपा से अब मिजार्पुर भी आगे बढ़ रहा है मिजार्पुर के एक तरफ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर है तो दूसरी तरफ प्रयागराज 2025 महाकुंभ लगने जा रहा है। ऐसे में जो भी श्रद्धालु यहां आएंगे वह मिजार्पुर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने जरूर आएंगे मिजार्पुर के तो दोनों हाथों में लड्डू है।

अयोध्या में भव्य रामलला मंदिर बनने में 500 वर्ष क्यों लग गए पर उन्होंने प्रश्न जनता से पूछा और कहा कि इसका कारण भी एक है और निवारण भी एक है। कहा कि बटे थे इसलिए कटे थे इसलिए अब बंटना नहीं है। एक जुट होकर विकास एवं सुरक्षा के साथ आगे बढ़िया यह डबल इंजन की सरकार आपकी सुख दुख में आपके साथ खड़ी मिलेगी और आपका वर्तमान और भविष्य सुरक्षित रखेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा।

विंध्याचल आएं दर्शनार्थियों की हुई फजीहत

विंध्याचल धाम में मुख्यमंत्री के आने के दो घंटे पहले से ही आम दर्शनार्थियों को इस कड़ी धूप में रोककर परेशान किया जा रहा है। कड़ी धूप में दर्शनार्थी जिस तरीके से परेशान थे उससे सरकार और पुलिस को कोसते हुए दिखाई दिये हैं। स्थानीय दुकानदार को भी कड़े शब्दों का पुलिस द्वारा सामना करना पड़ा है।

Mirzapur : बालक की गला रेतकर ज़मीन में गाड़ा, मचा हड़कंप, गांव में तनाव

मिर्जापुर। एक पर एक लगातार बढ़ते अपराधों से कछवां थाना क्षेत्र थर्रा उठा है। किन्नर की हत्या कर कुंए में फेंकी गई लाश का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बीती रात एक बालक की निर्मम तरीके से गला रेतकर उसे जमीन में गाड़ दिए जाने की घटना से गांव में दहशत के साथ तनाव व्याप्त हो गया है। घटना की जानकारी होते ही रात्रि में ही पुलिस अधिकारियों ने मौका किया है।

जानकारी के अनुसार मिर्ज़ापुर जनपद के कछवां थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक बालक की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद बालक के शव को जमीन में मिट्टी खोदकर गाड़ दिया गया था। जिसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बालक के परिवार और गांव के लोगों ने आक्रोशित होकर आरोपी के दरवाजे पर चढ़ आए।

बच्चों के हुए विवाद को दिया गया जघन्य रुप

घटना का कारण मामूली विवाद बताया जाता है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात कछवां थाना क्षेत्र के ग्राम बजहां निवासी 10 वर्षीय अंशू उर्फ गोलू पुत्र सचानू, जो रविवार की शाम से ही अपने घर नहीं लौटा था कि खोजबीन हो रही थी। परिजनों में बालक के प्रति चिंता बढ़ती जा रही थी। बालक की तलाश में गांव के लोग भी जुटे हुए थे। हर संभावित जगह पर खोजबीन के बाद बालक के परिजनों ने बालक के गायब होने की सूचना इलाकाई पुलिस को भी दे दी। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कछवां पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर खोजबीत तथा प्रकरण के जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। इसी बीच जांच में यह बात पता चला कि लापता बच्चे का पड़ोसी हिमांशु उपाध्याय के बच्चे से सुबह खेलते समय विवाद हुआ था, जिसका मकान उस बच्चे के मकान से 100 मीटर की दूरी पर है। उसने ही धारदार हथियार से बच्चे पर वार कर उसे मौत की नींद सुलाने के बाद, उसके शव को जमीन में छुपा दिया है।

घटनाक्रम के बारे में पता चला कि रविवार की सुबह में खेल-खेल में ही मृतक बालक और हिमांशु के बच्चों से विवाद हो गया था। जिससे आक्रोशित होकर हिमांशु ने आव न देखा न ताव धारदार हथियार से बालक पर प्रहार कर उसे मौत की नींद सुलाने के बाद लाश को ठिकाने लगाने की गरज से उसे मिट्टी खोद जमीन में गाड़ दिया था। जिसकी जानकारी होते ही गांव में दहशत के साथ हड़कंप मच गया है। आक्रोशित लोगों ने आरोपी हिमांशु के घर पहुंचकर तोड़फोड़ शुरू कर दिया था। उधर पुलिस ने भी आनन फानन में मौके की नजाकत को भांपते हुए बालक के हत्यारोपी हिमांशु को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बालक की हत्या का मुकदमा दर्ज कर आलाकत्ल तथा अन्य प्रासंगिक साक्ष्य बरामद कर शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी रही है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार के लोग को मीडिया से दूर रखें जाने तथा पीड़ित परिवार के लोगों की चुप्पी भी जनचर्चा का विषय बनी हुई है।

मुख्यमंत्री के मीरजापुर आगमन को लेकर दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देश

मीरजापुर‌। सोमवार को मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मीरजापुर आगमन, भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाक्टर मुथुकुमार स्वामी बी, पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आरपी सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण सहित पीएसी बल के अधिकारियों कर्मचारीगण की ब्रीफिंग की गयी।

ब्रीफिंग कार्यक्रम के दौरान जनपद एवं बाह्य जनपदों से ड्यूटी हेतु आये पुलिस बल के अधिकारी, कर्मचारीगण को उच्चतम सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए लगी समस्त ड्यूटियों एवं रूट व्यवस्था के बारें में बिन्दुवार बताकर, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाए गए विभिन्न प्वाइंटो पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटी संपादित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारीगण सहित जनपद एवं बाह्य जनपदों से आये हुए अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

विश्वविद्यालय टॉपर बनी काजल सिंह

मीरजापुर: स्व. डॉ. कुबेर सिंह महाविद्यालय,भाईपुर कला संबद्ध महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा जारी 2024 के परीक्षा परिणाम में स्नातकोत्तर के शिक्षाशास्त्र विषय की छात्रा काजल सिंह पटेल पुत्री श्री नंद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

स्व. डॉ. कुबेर सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. नागेश सिंह ने इस उपलब्धि पर छात्रा काजल पटेल एवं महाविद्यालय शिक्षक को बधाई दी तथा महाविद्यालय के संबंधित प्रवक्ता प्रो. हिमांशु सिंह व गनिशा सिंह के अध्यापन कार्य की प्रशंसा की। प्राचार्य डा. विजय शंकर सिंह ने छात्रा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।छात्रा काजल पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने समस्त गुरुजन व परिवारजनों को दिया।

योगीराज में महिलाएं असुरक्षित, काननू व्यवस्था ठप: रीबू श्रीवास्तव

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा उपचुनाव 2024 के दृष्टिगत समाजवादी महिला सभा का जिला सम्मेलन मझवां विधानसभा के जिगनौड़ी में समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सुभाष के आवास पर आयोजित की गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने जोनल एवं सेक्टर प्रभारियों की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी में महिलाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक बूथ पर एक महिला प्रभारी बनाई जाएगी। समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं को ही संगठन में जगह मिलेगी। उन्होंने साथ ही साथ कहा कि योगीराज में महिलायें असुरक्षित व कानून व्यवस्था ठप हो गई है। भाजपा सरकार महिलाओं का शोषण कर रही है।

विधानसभा उपचुनाव में महिलाएं एकजुट होकर सपा को चुनाव जिताकर महिलाओं का अपमान करने वाली सरकार को सबक सिखाएं। संगठन में जमीनी स्तर की महिला कार्यकर्ताओं को पद सम्मानजनक दिया जाएगा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि महिला सभा की सभी कार्यकर्ता विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में लग जाये। इस अवसर पर महिला सभा के सम्मेलन की अध्यक्षता महिला सभा की जिलाध्यक्ष परवीन बानो व संचालन जिला महासचिव आदर्श यादव ने किया। महिला सभा के सम्मेलन में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, परवीन बानो, झल्लू यादव, राणा सिंह, विनय पटेल, कौशिक कन्नौजिया, इन्दू कुमारी, दामोदर प्रसाद मौर्या, कीर्ति कोल, वन्दना पटेल, सुनीता देवी, आरती पासवान, संगीता पटेल, विनीता कुशवाहा, रोहित शुक्ला, सुभाष आदि मौजूद रहे।

Mirzapur : कुंभकर्णी नींद से जागा वन विभाग, पेड़ कटान की जांच कर कार्रवाई में जुटा

मीरजापुर। जिले के ड्रमंडगंज वन रेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह वन क्षेत्र के कोदवारी जंगल में सागौन, सलई और खैर के सैकड़ों पेड़ों के काटे जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद वन विभाग की नींद खुल गई है। विभागीय अधिकारी पेड़ कटान की जांच में जुट गए हैं। बीते शनिवार को खबर प्रकाशित होने के बाद शनिवार शाम को उपप्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर शेख मुअज्जम ने कोदवारी जंगल पहुंचकर पेड़ों के काटे जाने की जांच पड़ताल की है। मौके पर काटे गए पेड़ों को देखकर उप प्रभागीय वनाधिकारी ने रेंजर और वनकर्मियों को फटकार लगाई। उप प्रभागीय वनाधिकारी ने रेंजर ड्रमंडगंज व वनकर्मियों को चेतावनी दी कि वनों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

वन कटान में शामिल लोगों को चिंहित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए रेंजर वीरेंद्र कुमार तिवारी को निर्देश दिया। रविवार को वन दरोगा अभिषेक सिंह, वन रक्षक सर्वेश्वर पटेल, अनादि नाथ तिवारी ने कोदवारी जंगल पहुंचकर काटे गए पेड़ों की लकड़ियां जब्त कर ट्रैक्टर ट्राली से लदवाकर वनरेंज कार्यालय ड्रमंडगंज ले गए। बताते चलें कि बबुरा रघुनाथ सिंह वनक्षेत्र में महीनों से हरे भरे पेड़ों का कटान करवाए जाने से जंगल में लगे हरे भरे पेड़ों का अस्तित्व मिटने लगा था। विभिन्न समाचार-पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद गहरी नींद में सो रहे वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की नींद खुली तो मौके की जांच पड़ताल की है। पेड़ कटान में लिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई में जुट गए हैं। इस संबंध में वनदरोगा अभिषेक सिंह ने बताया कि कोदवारी जंगल में काटे गए पेड़ों की लकड़ी जब्त कर ली गई है। बबुरा रघुनाथ सिंह वनक्षेत्र में पेड़ काटे जाने की जांच की जा रही है पेड़ कटान में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों पर फर्जी कार्रवाई की बाजिगरी से बाज नहीं आ रहे अधिकारी

वर्षों से सांप की भांति कुंडली मारकर बैठे ड्रमंडगंज वन क्षेत्र के अधिकारियों की भूमिका खुद ही संदिग्ध बनी हुई है। जो वनों की सुरक्षा से कहीं ज्यादा अपनी आय को सुरक्षित रखने में मशगूल रहते हैं। जिनके खिलाफ तमाम शिकायतें भी होती आई हैं। वन क्षेत्र में अवैध वसूली से लेकर पेड़ों के कटान, जंगल में खेती किए जाने की शिकायतों और वीडियो वायरल होने के बाद भी वन अधिकारी की चुप्पी जहां ऐसे लोगों को बढ़ावा देती आई है तो वहीं उल्टे शिकायतकर्ता से लेकर सीधे साधे गरीब ग्रामीणों को वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में पाबंद करते हुए न्यायालय के जरिए नोटिस भेज आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न करने की कारगुजारियों से मी अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं। हद की बात तो यह है कि वन विभाग के उच्चाधिकारियों को भी सबकुछ पता होने के बाद भी ऐसे अधिकारियों के उपर कार्रवाई तो दूर उनके स्थानान्तरण की कार्रवाई से भी पैर पीछे खिंच लिया जाता है। जिससे स्पष्ट होता है उच्चाधिकारियों की भी इसमें मौन संलिप्तता है।

न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट की बैठक में कमेटी का हुआ गठन

मीरजापुर। न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के नगर अध्यक्ष मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में नगर कार्य समिति की मासिक बैठक मीरजापुर के पक्की सराय स्थित गुफा में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ट्रस्ट के मण्डल अध्यक्ष प्रथम साहू व मीरजापुर के जिलाध्यक्ष यश अग्रहरि उपस्थित रहे। न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के मण्डल अध्यक्ष प्रथम साहू ने कहा कि समाजसेवी संगठनों व ट्रस्टों का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा होता हैं और हम सभी पदाधिकारी समय-समय पर समाजसेवा का कार्य कर रहें।

न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के मीरजापुर के जिलाध्यक्ष यश अग्रहरि ने कहा कि नवम्बर माह 2024 तक जिला कार्यकारिणी व नगर कार्यकारिणी में समस्त पदाधिकारियों की नियुक्ति हो जाएगी। ट्रस्ट के नगर अध्यक्ष मोहम्मद जावेद ने सतीश यादव को नगर महासचिव व आकाश ऊमर वैश्य को नगर सचिव बनाया। बैठक में न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के जिला महासचिव प्रदीप यादव, जिला उपाध्यक्ष हरि बिन्द व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

*पारिवारिक विवाद में विवाहिता ने किया किटनाशक पदार्थ का सेवन*

मिर्जापुर- पारिवारिक विवाद और प्रताड़नाओं से खिन्न विवाहिता ने विषैले कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।

देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के खजुरी गांव की निवासी

सकीना पत्नी शहिदास खान 22 वर्ष ने शनिवार को ससुराल में पारिवारिक प्रताड़नाओं से खिन्न होकर किसी कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी थी। आनन-फानन में उसे मंडली अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।

*आदिवासी महिला ने ड्रमंडगंज पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप,पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की लगाई गुहार*

मिर्जापुर- सूबे के मुख्यमंत्री एवं पुलिस मुखिया महकमें को लाख दिशा निर्देश देते फिरते हो, लेकिन जिले की पुलिस अपने हिसाब से ही कार्य करने की आदती बन चुकी है।

जिले के ड्रमंडग़ंज थाना पुलिस पर एक आदिवासी महिला ने घर में घुसकर मारने पीटने एवं पति को जबरिया उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए बंदूक के कुंदे से पिटाई का भी आरोप लगाया है। जिस महिला के सिर में चोट आए हैं।

पीड़ित महिला ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। ड्रमंड गंज थाना क्षेत्र के भैसोड़बलाय पहाड़ निवासिनी महिला फूलकली पत्नी अमृत लाल, हीरावती कोल पत्नी श्याम मुरारी, अमीता पत्नी रामकृपा, कवलपति पत्नी फूलचन्द्र एवं मंजू देवी पत्नी असवानी, कुसुमकली पत्नी धर्मराज, राजकली पत्नी रामबली, अमृतलाल पुत्र दीपचन्द ने थाना प्रभारी सहित एक उपनिरीक्षक और तीन कांस्टेबल पर घर में घुसकर मारने पीटने का आरोप लगाया है। बताया है कि 20 सितंबर को समय लगभग 11 बजे रात्रि को उक्त पुलिस वाले उनके घर में बगैर किसी कारण बताये वर्दी पहने हुए घर में घुस आये और बिना कुछ बताए उनके पति अमृत लाल कोल को मारने पीटने लगे और बोले कि इसे ले चलो फर्जी मुकदमा में फंसाकर जीवन बर्बाद कर दो।

शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इक‌ट्ठा हो गये। हमने जब पूछा कि आप हमारे पति को क्यों ले जा रहे हो इतने पर उक्त पुलिस वाले हमको बेरहमी से मारने पीटने लगे‌ जिससे हम सभी को चोटें आयी हैं। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।

*महिला फरियादी का लेखपाल के विरुद्ध हाई वोल्टेज ड्रामा, कार्रवाई को लेकर धरना*

मिर्जापुर- जिले के मड़िहान तहसील में सीमांकन के लिए पिछले दो वर्ष से चक्कर लगा रही महिला ने तहसील में हाई वोल्टेज हंगामा खड़ा कर दिया। अधिकारियों के समझाने के बावजूद लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर महिला तहसील परिसर में धरने पर बैठ गयी।

अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार एक बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभागार में चल रहा था। पति की मौत के बाद जमुई गांव निवासी दुलारी देवी शिकायत लेकर पहुंची थी। जानकारी होते ही हल्का लेखपाल उलझ गया। दोनों में वाद विवाद इतना बढ़ गया कि अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र सिंह, सीओ आपरेशन एमपी सिंह, उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी, इंस्पेक्टर मड़िहान प्रदीप कुमार सिंह आदि अधिकारी, कर्मचारी व फरियादियों की भीड़ जुट गयी। मामला बढ़ते देख अधिकारियों ने किसी तरह समझा बुझाकर उस समय तो मामला शांत करा दिया, लेकिन पीड़ित महिला बरामदे के मेन गेट पर धरना देने लगी।

लेखपाल पर हाथ उठाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई नहीं होने तब तक तहसील में बैठे रहने की बात कही। बताते चलें मनमानी और भ्रष्टाचार को लेकर मड़िहान तहसील सदैव सुर्खियों में बना रहता है। जमीनों में हेराफेरी से लेकर फर्जीवाड़े में महारथ हासिल किए हुए राजस्व कर्मचारियों के मनमानी और कमीशनखोरी का दंश पीड़ितों को झेलना पड़ता है।