नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित किया कार्यक्रम
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। नेहरू युवा केंद्र, बहराइच युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अन्तर्गत दिनांक 23 सितम्बर 2024 को किसान पी०जी० कालेज बहराइच में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० मेजर एस०पी० सिंह विद्यालय प्रबन्ध व विशिष्ट अतिथि पंकज कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी, NCC की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में केंद्र के युवा स्वयं सेवक व NCC के स्वयं सेवकों ने कालेज परिसर में साफ सफाई, कूड़ा संग्रह कार्य श्रमदान के माध्यम से किया गया।
केन्द्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती रोशनी पटवा व कालेज के अन्य सम्मानित शिक्षक डा० मोहम्मद उस्मान, अजय कुमार त्रिपाठी, डा० ओ०पी० सोनी, डा० उदय प्रताप सिंह, प्रोफेसर राजवीर सिंह की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व स्वच्छता का संदेश दिया। जिला युवा अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत 02 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।
केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक इंद्रसेन चौधरी ने कार्यक्रम की रूप रेखा व उद्देश्य की जानकारी देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Sep 23 2024, 20:43