*भूकम्प एवं अग्निकांड सुरक्षा पर मॉक एक्सरसाइज का हुआ आयोजन*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच- भूकम्प व अग्निकांड जैसी आपदाओं के दौरान बचाव एवं राहत कार्याे के संचालन विषय पर जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण द्वारा स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के द्वारा दिये गये निदेशों के क्रम में भूकम्प एवं अग्नि सुरक्षा पर मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। जिसमें आपदा परिदृष्य के रूप में केडीसी में लगभग दोपहर 11ः10 पर अचानक भूकम्प के झटके महसूस किये गये, जिससे मौजूद छात्र छात्राओं व अध्यापक घबरा गये किन्तु इस स्थिति में उन्होंने संयम से काम लेते हुये विद्यालय भवन से पंक्तिबद्ध तरीके से निकल कर बाहर मैदान में एकत्र हो गये। इसी दौरान विद्यालय भवन की दूसरी मंजिल में आग भी लग गयी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह सूचना जैसे ही जिला कन्ट्रोल रूम/इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर को मिली, सूचना प्राप्त होते ही वायरलेस के माध्यम से सूचना को अधिकारियों को प्रसारित किया गया।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त मजिस्ट्रेट/प्रभारी इंसीडेन्ट कमाण्डर राम दयाल द्वारा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को विद्यालय भवन में फंसे व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु निर्देश दिये गये। उपस्थित अधिकारी घटना स्थल की ओर रवाना हो गये। इन्सीडेन्ट कमाण्डर से निर्देश प्राप्त होते ही घटना स्थल पर अग्निशमन व पुलिस विभाग की टीम तथा आपदा प्रबन्धन में दक्ष आपदा मित्र, एनसीसी, एनएसएस, चिकित्सा दल मय एम्बुलेन्स बचाव कार्य हेतु पहुंच गये। खोज एवं बचाव में लगे हुये बचाव दलों ने तत्परता से केडीसी विद्यालय में फसे हुये व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जो व्यक्ति घटना में घायल हुये उनका मेडिकल टीम ने घटना स्थल पर ही प्राथमिक उपचार किया एवं अधिक घायल व्यक्तियों को पास की सी.एच.सी. में एम्बुलेन्स के द्वारा रेफर किया। जहाँ मौजूद डॉक्टर की टीम ने घायलो को उपचार देना शुरू किया।
उक्त घटना क्रम एक परिकल्पना के रूप में घटित किया गया।
इस घटना का सजीव वर्णन आपदा विषेशज्ञ के द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को घटना क्रम वार दिखाया गया। जिसमें सबसे पहले जिला आपातकालीन कन्ट्रोल रूम में मौजूद संसाधनों, घटना स्थल पर खोज एवं बचाव कार्य, घायलों को उपचार देते हुये दिखाया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, अग्निशमन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, केडीसी प्राचार्य विनय सक्सेना, एनसीसी प्रभारी पंकज कुमार, महराज सिंह इण्टर कालेज के एनसीसी प्रभारी देव शर्मा, आपूर्ति विभाग, सीओ सिटी आरसी पाण्डेय सहित एस.डी.आर.एफ. द्वारा नामित प्रेक्षक अंकेश कुमार व अजय गिरी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Sep 23 2024, 20:37