कैंसर और हाइपरटेंशन की पहचान के लिए घर-घर दस्तक देंगी आशा : सीएमओ
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के संयुक्त तत्वावधान में शहर के एक होटल में एक कांफ्रेंस का आयोजन शनिवार की रात किया गया। इस मौके पर नए शोध पत्रों के साथ ही ह्रदय रोग, ब्लड प्रेशर और संचारी रोगों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के अलावा आईएमए से संबंध निजी चिकित्सकों ने भी प्रतिभाग किया।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राज किशोर टंडन ने पुष्प गुच्छ देकर सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने संचारी रोगों की रोकथाम, जांच , नोटिफिकेशन तथा उपचार के बारे में जानकारी साझा करते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान अक्तूबर माह 2024 के बारे में भी बताया। सीएमओ ने बताया कि यह अभियान एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा, इस संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अब गैर संचारी रोग कैंसर, हाइपरटेंशन, डायबिटीज और सीओपीडी यानी क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़ की पहचान भी की जाएगी।
इसके लिए प्रत्येक आशा को लक्षणों के आधार पर 30 वर्ष से ऊपर के पांच व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराने की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। आशा घर-घर जाकर जानलेवा रोगों से बचाव के लिए लक्षणों के आधार पर मरीजों की पहचान कराएंगी। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों और बाद में लोगों को अक्सर बुखार एवं अन्य ऐसे ही संचारी रोग घेर लेते हैं। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाता है। जिसमें मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, जेई, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, कुष्ठ, टीबी जैसे रोगों से ग्रस्त लोगों की पहचान कर मरीजों का उपचार प्रारंभ कराया जाता है।
इस बार अभियान के तहत गैर संचारी रोगों की भी पहचान कराई जाएगी। सीएमओ ने संचारी रोग नियंत्रण सहित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए आईएमए से सहयोग की भी अपेक्षा की।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. पीके धवन ने ब्लड प्रेशर और इसके फलस्वरूप होने वाले ह्रदय रोग पर चर्चा की।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राज किशोर टंडन ने ह्रदय रोग को लेकर विभिन्न शोध पत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनोद कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आईएमए के डॉ. राज कुमार श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉ. एमएल गंगवार, डॉ. गौरव मिश्रा, डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. दीपेंद्र वर्मा, डॉ. सुनील वैश्य, डॉ. चित्रा वैश्य, डॉ. शिखा गुप्ता सहित अन्य कई चिकित्सक मौजूद रहे।
Sep 23 2024, 20:32