आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा पखवाड़ा का हुआ भव्य आयोजन
सोहावल अयोध्या। आयुष्मान प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत छ: वर्ष पूर्ण होने पर सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि विधायक डा अमित सिंह चौहान ने शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक का स्वागत करते हुए शासन द्वारा निर्धारित 95 हजार ए बी पी एम जे वाई कार्ड मे से लगभग 75 हजार कार्ड को बनाकर बितरित करने की विधायक को डा प्रेम चंद भारती जानकारी दी।
चौहान ने आंगनबाडी, आशा संगनियो द्वारा गर्भवती महिलाओ को मोटे अनाज का सेवन करने के लिए प्रेरित करने के लिए लगाए गये स्टाल तथा केंद्र मे स्वच्छता को लेकर सभी वार्ड एवं स्थलो का निरीक्षण किया। केंद्र पर निशुल्क आरोग्य सेवा का लाभ के साथ जानकारी लेने आए स्थानीय ग्रामीणो को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार गरीबो की सरकार हैं।देश के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जन आरोग्य पर आजादी के बाद आज दो वर्षो मे किसी सरकार ने ध्यान दिया है तो वह मोदी और योगी की सरकार है।
गरीब परिवार को छत बेहतर शिक्षा दीक्षा निरोगी काया स्वस्थ जन जीवन से लेकर हर छोटी छोटी किसान गरीब की समस्याओ के निदान करने का जज्बा भाजपा की डबल इंजन की सरकार मे है।स्वथ्य भारत मिशन मे हमारी सरकार ने सिनियर सीटिजन का भी ध्यान रखते हुए 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग को चाहे जिस कटगरी का हो मुफ्त इलाज कराने का जिम्मा ले लिया है।
छोटी छोटी बीमारियो से लेकर कैंसर तक का अब मुफ्त तथा सरकारी के साथ निजी अस्पतालो मे भी होगा।विपक्षी सरकार की योजनाओं से घबराए हुए है।अनर्गल झूठ का प्रचार कर बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे है। प्रभारी डा0 पी सी भारती ने बताया कि सरकार ने आयुष्मान प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत क्षेत्र मे निशुल्क इलाज कराने मे मदद के लिए 95 हजार कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य दिया । 75 हजार कार्ड बना दिया गया है।शेष को भी शीघ्र तैयार कर आशा बहू आंगनबाडी कार्यकत्रियो आशा संगनियो की मदद से वितरित कर दिया जाएगा।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, डा फातिमा हसन, डा अनिल कुमार सिंह, सभासद आशीष श्रीवास्तव,अनुपम मिश्रा तथा कार्ड पात्रो मे सरिता सिंह, दिनेश सिंह, राम उजागिर मौर्या, कामिनी, सहित आशा संगिनी आंगनबाडी कार्यकत्री मौजूद रहे।
Sep 23 2024, 20:17