स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने ग्राम चौपाल में सुनी समस्याएं
मिल्कीपुर, अयोध्या।अमानीगंज ब्लॉक के शक्ति केंद्र रौतांवा एवं मोहली में आयोजित ग्राम चौपाल में राज्य मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। तथा सरकार की योजनाओं के बारे में मौजूद लोगों को अवगत कराया।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रौतावां,मोहली शक्ति केंद्र पर आयोजित ग्राम चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह पहुंचे जहां पर भाजपा कार्यकतार्ओं ने उनका स्वागत किया, उन्होंने ग्राम चौपाल में आये हुए ग्रामीणों से कहा कि भाजपा सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु संकल्पित है। सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, इसके लिए सरकार जनता के दरवाजे तक पहुंच रही है।
यही नहीं हमारे कार्यकर्ता आमजन को प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, किसान सम्मान निधि योजना, हर घर नल से जल योजना एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के प्रति हमेशा कटिबद्ध रही है और रहेगी। उन्होंने शक्ति केंद्र मांझगांव, रसूलपुर लिलहा, देवगांव में भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष चंद्रकेश रावत ने किया, कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजीत प्रताप सिंह राहुल, प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, पूर्व प्रमुख राम प्रगट रावत, अखंड पाण्डेय ,गौतम सिंह, सूबेदार सिंह, अनूप सिंह रानू वीर प्रताप सिंह वीरू, अमर बहादुर सिंह, दीपक सिंह, विनायक उपाध्याय, सूरज सिंह, हरिकेश सिंह, राजकरन सिंह, बिन्धा तिवारी, देबी प्रसाद शुक्ला, बूथ अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, अनुराग तिवारी अमरनाथ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Sep 23 2024, 20:10