अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने दिया निर्देश
अयोध्या। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की माह अगस्त की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम विकास विभाग, बीसी सखी, स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 15 वें वित्त आयोग, पर्यटन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निपुण भारत आकलन एवं मध्याह्न भोजन, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत पूर्ण परियोजनाओं का प्रतिशत एवं क्रमिक व्यय धनराशि आदि योजनाओं पर अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिये गये।
जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल नल योजना की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र सभी घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाया जाए। विभाग द्वारा प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जाए व प्रत्येक 04 दिवस में इसकी सूचना प्रेषित करें। इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी को आर0आर0सी0 सेन्टर को संचालित कराने के निर्देश दिये। पर्यटन विभाग में लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति व अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय बढ़ाने के निर्देश दिये गये। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करें कि ब्लाक स्तर पर बैठक करें। पेंशन योजना के तहत निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार की पेंशन पेंडिंग न रहें, ससमय इसका निस्तारण सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्राधिकरण, पर्यटन विभाग एवं कार्यदायी संस्था यू0पी0 पी0सी0एल0, राजकीय निर्माण निगम, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम, आवास विकास परिषद, जल निगम ग्रामीण एवं नगरीय, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं को अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिये गये तथा शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा का भी विशेष ध्यान रखा जाए। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि सीएम डेस्क बोर्ड में अयोध्या जनपद की रैंक 09 आयी है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
बैठक में ज्वाइन मजिस्टेज्ट स्वाति शर्मा, सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण सहित सभी अधिशासी अभियंता व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Sep 23 2024, 19:53