तहसील मोतीपुर में 24 अक्टूबर को आयोजित होगा तालाब आवंटन शिविर
बहराइच। तहसील मोतीपुर अन्तर्गत मछुआ समुदाय व अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के मध्य नीलामी पद्धति से तालाबों का दस वर्षीय पट्टा आवंटन हेतु 24 अक्टूबर 2024 को तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) स्थित तहसीलदार के न्यायालय कक्ष में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से शिविर का आयोजित किया गया है।
उप जिलाधिकारी मोतीपुर ने बताया कि तहसीलदार को नीलाम अधिकारी नामित किया गया है। नीलामी में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक व्यक्ति तहसील स्थित भूलेख कार्यालय में राजस्व निरीक्षक से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एसडीएम मिहींपुरवा (मोतीपुर) ने बताया कि तहसील अन्तर्गत ग्राम बोझिया में ख.सं. 723 क्षेत्र 5.4030 हे., अड़गोड़वा (धर्मापुर) में ख.सं. 228/2 क्षेत्र 0.2290 हे., कठौतिया में ख.सं. 1399ख क्षेत्र 4.4970 हे., बैवाही में ख.सं. 432ग क्षेत्र 4.2630 हे., ख.सं. 853ग क्षेत्र 0.9180 हे. व ख.सं. 946ग क्षेत्र 4.0670 हे., पुरैना भवानी बख्श में ख.सं. 1झ क्षेत्र 2.2260 हे., जंगल गुलरिहा ख.सं. 234ख क्षेत्र 0.2550 हे., चफरिया में ख.सं. 286 क्षेत्र 0.2950 हे., गायघाट में ख.सं. 1970 क्षेत्र 3.1270 हे. तथा ग्राम मिहींपुरवा में ख.सं. 481 क्षेत्र 1.3530 हे. का नीलामी पद्धति से दस वर्षीय पट्टा किया जायेगा।
Sep 23 2024, 19:07