/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के पांचवे बैच का शुभारंभ सीतापुर
शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के पांचवे बैच का शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के पांचवे बैच का शुभारंभ सोमवार को सरस्वती वंदना से हुआ, प्रतिभागियों ने प्रातः कालीन सभा में होने वाली गतिविधियों योगासन और शारीरिक व्यायाम का अभ्यास किया। प्रशिक्षण में संदर्भ दाताओं के द्वारा मौजूद शिक्षकों को भाषा और गणित विषय की बुनियादी दक्षताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

संदर्भ दाता सुरेश कुमार ने मौखिक भाषा विकास में बच्चों को सीखने में सहायक सामग्री के प्रभावी प्रयोग के बारे में जानकारी दी।के आर पी अनवर अली ने संदर्शिका के उपयोग के महत्व और आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। संदीप कुमार वर्मा एवं पुष्पेन्द्र मौर्य ने साप्ताहिक शिक्षण योजना के महत्व और उसके प्रयोग के बारे में चर्चा की। इस मौके पर प्रतिभागी शिक्षकों के द्वारा विभिन्न शैक्षिक मुद्दों और गतिविधियों पर समूह चर्चा कर के अपनी प्रस्तुति दी। प्रशिक्षण में शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, महफूज खां, संजय वर्मा, रूक्मणी देवी, विंदु लक्ष्मी, रीमा श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव,लोकनाथ, तुफैल अहमद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कैंसर और हाइपरटेंशन की पहचान के लिए घर-घर दस्तक देंगी आशा : सीएमओ

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के संयुक्त तत्वावधान में शहर के एक होटल में एक कांफ्रेंस का आयोजन शनिवार की रात किया गया। इस मौके पर नए शोध पत्रों के साथ ही ह्रदय रोग, ब्लड प्रेशर और संचारी रोगों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के अलावा आईएमए से संबंध निजी चिकित्सकों ने भी प्रतिभाग किया।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राज किशोर टंडन ने पुष्प गुच्छ देकर सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने संचारी रोगों की रोकथाम, जांच , नोटिफिकेशन तथा उपचार के बारे में जानकारी साझा करते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान अक्तूबर माह 2024 के बारे में भी बताया। सीएमओ ने बताया कि यह अभियान एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा, इस संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अब गैर संचारी रोग कैंसर, हाइपरटेंशन, डायबिटीज और सीओपीडी यानी क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़ की पहचान भी की जाएगी।

इसके लिए प्रत्येक आशा को लक्षणों के आधार पर 30 वर्ष से ऊपर के पांच व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराने की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। आशा घर-घर जाकर जानलेवा रोगों से बचाव के लिए लक्षणों के आधार पर मरीजों की पहचान कराएंगी। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों और बाद में लोगों को अक्सर बुखार एवं अन्य ऐसे ही संचारी रोग घेर लेते हैं। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाता है। जिसमें मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, जेई, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, कुष्ठ, टीबी जैसे रोगों से ग्रस्त लोगों की पहचान कर मरीजों का उपचार प्रारंभ कराया जाता है।

इस बार अभियान के तहत गैर संचारी रोगों की भी पहचान कराई जाएगी। सीएमओ ने संचारी रोग नियंत्रण सहित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए आईएमए से सहयोग की भी अपेक्षा की।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. पीके धवन ने ब्लड प्रेशर और इसके फलस्वरूप होने वाले ह्रदय रोग पर चर्चा की।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राज किशोर टंडन ने ह्रदय रोग को लेकर विभिन्न शोध पत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनोद कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आईएमए के डॉ. राज कुमार श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉ. एमएल गंगवार, डॉ. गौरव मिश्रा, डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. दीपेंद्र वर्मा, डॉ. सुनील वैश्य, डॉ. चित्रा वैश्य, डॉ. शिखा गुप्ता सहित अन्य कई चिकित्सक मौजूद रहे।

*धारदार हथियार से वार महिला घायल*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी के इरादे से घुसे बदमाश ने जग जाने पर धारदार हथियार से हमला कर महिला को घायल कर दिया घटना की तहरीर पुलिस को दी गयी है। सकरन थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गांव निवासी हुसैन शाह बाहर मजदूरी करता है उसकी गैर मौजूदगी में शुक्रवार की रात अज्ञात चोर घर के भीतर घुस आए। आहट सुनकर गृह स्वामिनी नफीसुन (40) जग गई तो एक चोर ने नफीसुन के सर पर दो बार चाकू से वार कर घायल कर दिया।

शोर सुनकर जब तक ग्रामीण दौड़े तब तक चोर भाग निकलने में सफल हो गए। ग्रामीणों ने रात को ही डयल 112 पर सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को सीएचसी सांडा लेकर गयी। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर पी सी यादव ने बताया सिर फट गया है, टांके लगाए गए स्थिति सामान्य हैय़

एसओ कृष्ण कुमार ने बताया की नफीसुन का पति बाहर काम करता है नफीसुन घर में अकेली रहती है। कोई अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर घायल किया है चोर नहीं थे। प्रार्थना पत्र मिला है मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।

*चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का समापन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में बुनियादी भाषा एवं गणित विषय में कौशल विकास के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र में चल रहे चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के चौथे बैच का प्रशिक्षण का समापन हो गया। शिक्षकों ने चार दिनों तक प्रशिक्षण में प्राप्त विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों और तकनीकी बारीकियों को साझा किया।

खण्डशिक्षा अधिकारी लहरपुर सिमी निगार ने इस मौके पर मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षण महत्वपूर्ण होते हैं। प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी गई है निश्चित रूप से कक्षा शिक्षण में उससे मदद मिलेगी साथ ही साथ शिक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वाह करने में भी आसानी होगी। इस लिए प्रशिक्षण में जो कुछ भी सीखा है उसे अपने विधालय में व्यवहार में लाएं।

इस मौके पर के आर पी अनवर अली, संदीप कुमार,ए आर पी सुरेश कुमार एवं पुष्पेन्द्र मौर्य ने विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी गई।

*मुख्य विकास अधिकारी ने समाधान दिवस पर सुनी लोगों की समस्या, 40 में से 3 का मौके पर निस्तारण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में 40 शिकायतकर्ताओं ने अपनी अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र दिए, जिसमें से मात्र तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष 37 शिकायतों को संबंधित विभागों को पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम , क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव, तहसीलदार ,नायाब तहसीलदार, अधिशासीअधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल, सहित तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

*घर के बाहर पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या के एक मामले में पुलिस कर रही थी तलाश*

रमन वर्मा

सीतापुर- हर्रिया फत्तेपुर गांव में एक युवक ने घर के बाहर नीम के पेड़ मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव मिलने के बाद गाँव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

महोली क्षेत्र के ग्राम हरैया फत्तेपुर मे बृहस्पतिवार की सुबह भोजपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने गाँव के ही सत्यपाल, जयकरन व हिटलर पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दी थी। जिसके बाद महोली पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर सत्यपाल व जयकरन क़ो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था व हिटलर की तलाश कर रही थी। इसी बीच आज सुबह हिटलर का भाई सुबह सोकर उठा व घर के बाहर आया तो उसने देखा घर के बाहर लगे नीम के पेड़ मे हिटलर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जिसके बाद गाँव वालों द्वारा पुलिस क़ो सूचना दी गयी। पुलिस द्वारा शव क़ो कब्जे मे लेकर शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों द्वारा तहरीर देने की बात कही गईं है।तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

*स्कूलों में राष्ट्रीय आविष्कार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, प्रत्येक विद्यालय से तीन-तीन छात्रों का चयन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- बच्चों को विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करने एवं उनमें वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित योजना के अंतर्गत, उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोजिट विद्यालयों में राष्ट्रीय आविष्कार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्र छात्राओं का चयन ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया गया।

जूनियर हाईस्कूल डिंगुरापुर में कक्षा 8 के रितिक राज, चन्दन और मोहम्मद उमेर खां का चयन किया गया, जबकि जूनियर हाइ स्कूल मस्जिदया में गीता देवी, अर्पित कुमार तथा सरस्वती देवी का चयन किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय मकनपुर में सोनम राज, महेविश बानो तथा करूणा का चयन किया गया। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरिया कंपोजिट आदि में भी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक विद्यालय से ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए तीन - तीन छात्र छात्राओं का चयन किया गया।

खण्डशिक्षा अधिकारी लहरपुर सिमी निगार ने चयनित छात्रों को बधाई दी और शिक्षकों का आवाहन किया कि वह आगामी ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में और बेहतर तैयारी के साथ बच्चों को प्रतिभाग कराएं।

*आईजीआरएस पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों को जल्द निपटाने का डीएम ने दिया निर्देश*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील बिसवां में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक डॉ प्रवीन रंजन सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना गया एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों एवं बैंकों के स्टाल लगाये गये, जिसमें लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, क्षेत्राधिकारी बिसवां सतीश चन्द्र शुक्ला, तहसीलदार बिसवां उमा शंकर त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील बिसवां में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 140 शिकायतों में से 17 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील लहरपुर में प्राप्त 40 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 84 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील सिधौली में प्राप्त 53 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील सदर में प्राप्त 16 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 40 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील महोली में प्राप्त 52 प्रार्थना-पत्रों में से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

इसके बाद राजस्व परिषद उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने ग्राम गुरैरा, हैदरपुर, मोईजुद्दीनपुर के शिहद्दे पर सीमा स्तम्भ का शुभारम्भ किया। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जगह सीमा स्तम्भ स्थापित किया जाये तथा सीमा स्तम्भ स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हों।

सीएमओ ने किया ऐलिया सीएचसी का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर सीएचसी सिधौली के अधीक्षक पर हुई कार्यवाही के बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को सीएमओ डॉ हरपाल सिंह ने शाम पांच बजे सीएचसी ऐलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पैथोलॉजी के दस्तावेजों की बारीकी से जांच की।

एलटी अजय कुमार से मलेरिया, टायफाइड आदि से संबंधित जांचों के बारे में पूंछताछ करते हुए कमियों में सुधार किए जाने की हिदायत दी। इसके अलावा इमरजेंसी में गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर की। वहीं प्रसव कक्ष का निरीक्षण करते हुए डयूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स ज्योति अवस्थी से सवाल जवाब करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीडिया के सवाल पर सीएमओ ने कहा कि व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली है, लेकिन एमरजेंसी में गंदगी मिली है।

मीडिया द्वारा जब यह बताया गया कि यहां पर तैनात स्वीपर जिले पर अटैच हैं यहां कोई भी स्वीपर नहीं है, इस पर सीएमओ ने जल्द से जल्द स्वीपर की तैनाती की बात कही है। वहीं सीएचसी में एक्सरे मशीन का स्टाफ न होने की शिकायत पर सीएमओ ने कल स्टाफ तैनात किए जाने की बात कही। डाक्टरों की कमीं के सवाल पर सीएमओ ने कहा जल्दी ही डॉक्टर तैनात किए जाएंगे। इस दौरान डॉ कुमार गौरव, फार्मेसिस्ट नीरज शुक्ला आदि मौजूद रहे।

सकरन में मनरेगा कार्यों की हुयी जांच

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों ने मनरेगा से कराए गए कार्यों की जांच की । विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरन निवासी रामचन्द्र यादव समेत कई लोगों ने ग्राम प्रधान सन्तोषी देवी यादव पर बगैर काम करवाए मनरेगा से फर्जी तरीके से पैसा निकले जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र दिया था ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम पंचायत में अधिकतर चकमार्गों को बगैर पटवाए तथा कुछ चकबंद निर्माण के नाम पर लाखों की धनराशि प्रधान,सचिव,टीए रोजगार सेवक द्वारा निकाल ली गयी ह।

ै मुख्य विकास अधिकारी ने मामले की जांच डीसीओ तिलक सिंह व अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी असीम यादव को सौंपी थी शुक्रवार को जांच करने ग्राम पंचायत पहुंचे अधिकारियों द्वारा वर्ष 2015 से करवाए गए मनरेगा कार्यों की जांच की जांच में सभी कार्य वर्ष 2015 से 2017 तक कराए पाए गए इस मौके पर सचिव अजीत यादव पूर्व पंचायत सचिव संतलाल पटेल के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।इस सम्बंध में जब डीसीओ तिलक सिंह से जब बात की गयी तो उन्होने बताया कि जांच किए गए सभी कार्य वर्ष 2015 से 17 तक के पाए गए है जांच आख्या मुख्य विकास अधिकारी को पेश की जाएगी ।