सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर का पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ
लहरपुर सीतापुर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के तहत मनाये जाने के चलते लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने के उद्देश्य से एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिभाग कर आप सभी इसका लाभ उठाएं, उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची सेवा है।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे वायरल फीवर, मलेरिया एवं संचारी रोगों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भाजपा के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सौजन्य से आयोजित किया गया है। इस मौके पर अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई, डॉक्टर गोविंद गुप्ता, डॉक्टर प्रणव, डॉक्टर नितेश वर्मा ने 419 मरीजों की स्वास्थ्य की जांच कर 53 संदिग्ध बुखार से पीड़ित मरीजों की स्लाइड बनाकर जांच की और उन्हें निशुल्क दवाइयां वह परामर्श दिया। कार्यक्रम में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत, आयुष्मान पखवाड़े का भी आयोजन किया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई ने बताया कि, कार्यक्रम में 14 पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, 38 जोड़ों को परिवार नियोजन अपनाने के लिए जागरूक किया गया व परिवार नियोजन अपनाने के लिए उन्हें निशुल्क किट उपलब्ध कराए गए, 12 छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कराया गया व गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गईं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ, गौरव सक्सेना बीपीएम, मनोज वर्मा बीसीपीएम, धर्मेंद्र मौर्य सहित भारतीय जनता पार्टी क नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई, भगवान दीन त्रिवेदी, मनमोहन गुप्ता, योगेश मिश्रा,सहित भारी संख्या में मरीज व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Sep 23 2024, 14:06