अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र और मिल्कीपुर उप चुनाव के सपा से संभावित उम्मीदवार अजीत प्रसाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पीड़ित युवक ने अपहरण करके मारने पीटने और धमकाने का सांसद पुत्र अजीत प्रसाद पर लगाया आरोप
अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया इसे राजनीतिक साजिश
अयोध्या : सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर मुकदमा दर्ज किया गया है । इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव और अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने पुत्र अजीत प्रसाद पर दर्ज किए गए मामले की कड़ी निन्दा किया है । उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने राजनीतिक साजिश के तहत ये सब करवाया है जिससे कि बरसेंडी में हुई दलित की मौत के जिम्मेदार लोगो पर हो रही कार्यवाही की मांग को दबाया जा सके । उन्होंने कहा कि मेरे बेटे अजीत प्रसाद पर लगा आरोप निराधार बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है । उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरे बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में टिकट दिया है । उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा में सपा जीत रही है इसलिए भाजपा बेचैन है और मेरे बेटे पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है । उन्होंने कहा कि थाना रौनाही क्षेत्र के हाजीपुर बरसेंडी गांव में रौनाही पुलिस द्वारा किए गए अत्याचार से एक आवेदक दुखीराम की मौत हो गई थी ।
इसलिए इस आंदोलन को दबाने के लिए भाजपा साजिश कर रही है। इस दौरान अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दिया है । इस मामले में एसपी सिटी मधुबन सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में पाया गया है कि चार-पांच गाड़ी से आरोपी आए और पीड़ित रवि तिवारी को बैठा कर ले गए । इस मामले की जांच की जा रही है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Sep 22 2024, 20:02